ETV Bharat / state

पौंटी-खांसी पंपिंग योजना का निर्माण 31 मार्च तक होगा पूरा, 5 गांवों की 5 हजार की आबादी को होगा फायदा

Uttarkashi Drinking Water Scheme, Ponty Khansi Pumping Scheme, Har Ghar Jal उत्तरकाशी के नौगांव ब्लॉक के पांच गांवों की 5 हजार की आबादी के लिए खुशखबरी है. यमुना नदी पर 10 करोड़ से ज्यादा की लागत से बन रही पेयजल योजना का काम 31 मार्च तक पूरा हो जाएगा. इससे इस इलाके की पीने के पानी की समस्या दूर हो जाएगी.

Uttarkashi Drinking Water
उत्तरकाशी पेयजल
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 6, 2024, 2:36 PM IST

उत्तरकाशी: यमुना नदी पर करीब 10.50 करोड़ की लागत से बन रही पौंटी-खांसी पंपिंग योजना का निर्माण 31 मार्च तक पूरा हो जाएगा. जिससे अप्रैल माह से पांच गांवों की पांच हजार की आबादी को पेयजल की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी. वहीं इस योजना में यमुना नदी से पानी को लिफ्ट कर समुद्र तल से करीब 2,400 मीटर की ऊंचाई पर स्थित भद्रया टॉप तक पहुंचाया जाएगा.

पंपिंग योजना का काम 31 मार्च तक होगा पूरा: नौगांव विकासखंड के सबसे बड़े गांव पौंटी सहित बलाड़ी, खांसी, मोल्डा, दोणी और भद्रकाली माता मंदिर के स्थान भद्रया टॉप में पानी की आपूर्ति सुचारू न होने के कारण ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मांग पर प्रदेश सरकार ने जल जीवन मिशन योजना के तहत नौगांव ब्लॉक के इन गांवों के लिए 10.50 करोड़ की लागत से पौंटी-खांसी पंपिंग योजना स्वीकृत की. योजना की प्रक्रिया पूरी होने के बाद पेयजल निगम ने जनवरी 2023 में इस योजना के निर्माण का कार्य शुरू किया.

5 गांवों को मिलेगा पेयजल: पेयजल निगम के अधिकारियों का कहना है कि 31 मार्च तक बगासू पंपिंग योजना का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाएगा. इस योजना से 55 एलपीसीडी (लीटर प्रति व्यक्ति प्रति दिन) के मानकों के अनुसार हर घर तक पानी पहुंचाया जाएगा. हमारा प्रयास रहेगा कि अप्रैल माह से इन चार गांवों सहित 2400 मीटर की ऊंचाई पर स्थित भद्रया टॉप तक पानी की आपूर्ति सुचारू की जाएगी.

5 हजार लोगों को योजना से होगा फायदा: सहायक अभियंता पेयजल निगम त्रेपन सिंह भंडारी ने कहा कि पौंटी खांसी पंपिंग योजना का निर्माण अंतिम चरण में है. 31 मार्च तक इस योजना का निर्माण पूरा कर दिया जाएगा. जिससे उम्मीद है कि हम अपने लक्ष्य अनुसार ग्रामीणों को पेयजल की आपूर्ति सुचारू कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें: ऐसे बुझेगी बड़कोट वासियों की प्यास! सर्वे और डीपीआर से आगे नहीं बढ़ पाई पंपिंग पेयजल योजना

ये भी पढ़ें: 45 साल से सूखे थे 'हलक'!, अब शुरू हुई पेयजल योजना, ग्रामीणों को खिले चेहरे

उत्तरकाशी: यमुना नदी पर करीब 10.50 करोड़ की लागत से बन रही पौंटी-खांसी पंपिंग योजना का निर्माण 31 मार्च तक पूरा हो जाएगा. जिससे अप्रैल माह से पांच गांवों की पांच हजार की आबादी को पेयजल की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी. वहीं इस योजना में यमुना नदी से पानी को लिफ्ट कर समुद्र तल से करीब 2,400 मीटर की ऊंचाई पर स्थित भद्रया टॉप तक पहुंचाया जाएगा.

पंपिंग योजना का काम 31 मार्च तक होगा पूरा: नौगांव विकासखंड के सबसे बड़े गांव पौंटी सहित बलाड़ी, खांसी, मोल्डा, दोणी और भद्रकाली माता मंदिर के स्थान भद्रया टॉप में पानी की आपूर्ति सुचारू न होने के कारण ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मांग पर प्रदेश सरकार ने जल जीवन मिशन योजना के तहत नौगांव ब्लॉक के इन गांवों के लिए 10.50 करोड़ की लागत से पौंटी-खांसी पंपिंग योजना स्वीकृत की. योजना की प्रक्रिया पूरी होने के बाद पेयजल निगम ने जनवरी 2023 में इस योजना के निर्माण का कार्य शुरू किया.

5 गांवों को मिलेगा पेयजल: पेयजल निगम के अधिकारियों का कहना है कि 31 मार्च तक बगासू पंपिंग योजना का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाएगा. इस योजना से 55 एलपीसीडी (लीटर प्रति व्यक्ति प्रति दिन) के मानकों के अनुसार हर घर तक पानी पहुंचाया जाएगा. हमारा प्रयास रहेगा कि अप्रैल माह से इन चार गांवों सहित 2400 मीटर की ऊंचाई पर स्थित भद्रया टॉप तक पानी की आपूर्ति सुचारू की जाएगी.

5 हजार लोगों को योजना से होगा फायदा: सहायक अभियंता पेयजल निगम त्रेपन सिंह भंडारी ने कहा कि पौंटी खांसी पंपिंग योजना का निर्माण अंतिम चरण में है. 31 मार्च तक इस योजना का निर्माण पूरा कर दिया जाएगा. जिससे उम्मीद है कि हम अपने लक्ष्य अनुसार ग्रामीणों को पेयजल की आपूर्ति सुचारू कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें: ऐसे बुझेगी बड़कोट वासियों की प्यास! सर्वे और डीपीआर से आगे नहीं बढ़ पाई पंपिंग पेयजल योजना

ये भी पढ़ें: 45 साल से सूखे थे 'हलक'!, अब शुरू हुई पेयजल योजना, ग्रामीणों को खिले चेहरे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.