ETV Bharat / state

लातेहार में तालाब निर्माण से किसानों में उत्साह, बोले- दो सालों से झेल रहे सुखाड़ की मार से मिलेगी राहत, व्यापार में भी होगी बढ़ोतरी - pond Construction in Latehar

Pond Construction. लातेहार के लबरपुर गांव में भूमि संरक्षण विभाग द्वारा एक बड़ा तालाब का निर्माण कराया गया, जिसमें 15 फीट से अधिक पानी जमा रह सकता है. इस तालाब से अब 25 से अधिक एकड़ भूमि में सिंचाई हो रही है. किसानों का कहना है कि अब रबी की भी खेती आसानी से की जा सकती है.

construction-of-a-big-pond-in-labarpur-village-of-latehar
लबरपुर गांव में तालाब का निर्माण (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 8, 2024, 2:04 PM IST

Updated : Sep 8, 2024, 2:25 PM IST

लातेहार: यदि सरकारी योजनाओं को ईमानदारी से धरातल पर उतारा जाए तो योजनाएं ग्रामीणों के लिए वरदान बन सकती हैं. लातेहार भूमि संरक्षण पदाधिकारी विवेक मिश्रा ने इस बात को साबित कर दिया है. भूमि संरक्षण विभाग के द्वारा सदर प्रखंड के लबरपुर गांव में बनाया गया बड़ा तालाब इसी का उदाहरण पेश कर कर रहा है. इस तालाब के निर्माण से ग्रामीणों की कई एकड़ जमीन सिंचित हो गई है.

संवाददाता राजीव कुमार की रिपोर्ट (ETV BHARAT)

तालाब निर्माण ग्रामीणों के लिए बना वरदान

दरअसल, लातेहार सदर प्रखंड के लबरपुर गांव में सिंचाई की कोई खास व्यवस्था नहीं थी. गांव में एक छोटा सा तालाब है, जिसमें बारिश के दिनों में ही कुछ पानी जमा हो पाता था. लेकिन बारिश खत्म होने के साथ-साथ तालाब भी सूखा पड़ जाता था. लगातार दो वर्षों तक जिले में सुखाड़ की स्थिति बनने के बाद ग्रामीणों के खेत पूरी तरह खाली पड़े रह गए थे.

यहां के हालात को देखते हुए बाद में स्थानीय ग्रामीणों ने गांव के छोटे से तालाब को जीर्णोद्धार करवाने और तालाब का आकार बड़ा करने की मांग को लेकर विधायक की अनुशंसा से भूमि संरक्षण विभाग को आवेदन सौंपा. इसके बाद भूमि संरक्षण विभाग के द्वारा लाभुक समिति का गठन किया गया और तालाब जीर्णोद्धार का काम करवाया गया. भूमि संरक्षण विभाग के पदाधिकारी विवेक मिश्रा के द्वारा लगातार तालाब जीर्णोधार योजना की मॉनिटरिंग भी की गई. जिसका परिणाम है कि यह तालाब आज ग्रामीणों के लिए वरदान बन गया है.

अब किसानों को नहीं रहना होगा बारिश के भरोसे

स्थानीय ग्रामीणों की माने तो तालाब का निर्माण होने से यहां के किसानों के जीवन में खुशहाली आ गई है. स्थानीय किसान रामजी भुइयां, श्यामलाल उरांव समेत अन्य लोगों ने बताया कि पहले यहां काफी छोटा सा तालाब था, जिसमें पानी भी नहीं रहता था. लेकिन अब तालाब काफी अच्छा हो गया है. तालाब गहरा होने के कारण इसमें 15 फीट से अधिक पानी जमा है.

अब यहां के किसानों को सिर्फ बारिश के भरोसे कृषि कार्य करने की बाध्यता नहीं रहेगी. बारिश नहीं होने की स्थिति में भी अब आसानी से खेतों को सिंचित किया जा सकता है. इसके साथ ही बरसात खत्म होने के बाद रबी फसल की खेती आसानी से की जा सकती है. तालाब में मछली पालन भी कर अब ग्रामीण अच्छी कमाई कर सकेंगे.

तालाब से 25 से 30 एकड़ भूमि की हो रही सिंचाई

इधर, इस संबंध में जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी विवेक मिश्रा ने बताया कि भूमि संरक्षण विभाग के द्वारा जो भी योजनाएं चलायी जा रही हैं, इसका लाभ सीधे ग्रामीणों को मिले. यही विभाग का एकमात्र उद्देश्य है. उन्होंने कहा कि लबरपुर गांव का यह तालाब काफी बदहाल स्थिति में था. जब ग्रामीणों ने विधायक से अनुशंसा कराकर तालाब जीर्णोद्धार की मांग की तो इसका निरीक्षण किया गया. इस दौरान पाया गया कि तालाब की स्थिति बदहाल है. यदि इसे बेहतर बना दिया जाए तो ग्रामीणों को काफी लाभ मिल पाएगा. इसके बाद विभाग ने तालाब की मरम्मत करायी.

आज इस तालाब से गांव के 25 से 30 एकड़ भूमि में सिंचाई हो रही है. ग्रामीणों के द्वारा इसमें मछली पालन की भी योजना बनायी जा रही है. उन्होंने कहा कि तालाब इतना गहरा बना दिया गया है कि अब इसमें सालों भर पानी रह सकेगा. इसी तालाब के तर्ज पर भूमि संरक्षण विभाग के द्वारा लातेहार जिले में कई अन्य तालाबों का भी निर्माण कराया जा रहा है. जिससे लातेहार जिले के सैकड़ो एकड़ भूमि अब सिंचित हो सकेगी.

ये भी पढ़ें: हजारीबाग में मल्टी टॉपिक एग्रीकल्चर फार्मिंग मॉडल किसानों के साबित होगा वरदान, मत्स्य पालन के साथ तालाब में होगी तीन उत्पादों की खेती

ये भी पढ़ें: स्वावलंबी और सशक्त बनेंगे किसान, अनुदान पर मिलेंगे अत्याधुनिक कृषि उपकरण

लातेहार: यदि सरकारी योजनाओं को ईमानदारी से धरातल पर उतारा जाए तो योजनाएं ग्रामीणों के लिए वरदान बन सकती हैं. लातेहार भूमि संरक्षण पदाधिकारी विवेक मिश्रा ने इस बात को साबित कर दिया है. भूमि संरक्षण विभाग के द्वारा सदर प्रखंड के लबरपुर गांव में बनाया गया बड़ा तालाब इसी का उदाहरण पेश कर कर रहा है. इस तालाब के निर्माण से ग्रामीणों की कई एकड़ जमीन सिंचित हो गई है.

संवाददाता राजीव कुमार की रिपोर्ट (ETV BHARAT)

तालाब निर्माण ग्रामीणों के लिए बना वरदान

दरअसल, लातेहार सदर प्रखंड के लबरपुर गांव में सिंचाई की कोई खास व्यवस्था नहीं थी. गांव में एक छोटा सा तालाब है, जिसमें बारिश के दिनों में ही कुछ पानी जमा हो पाता था. लेकिन बारिश खत्म होने के साथ-साथ तालाब भी सूखा पड़ जाता था. लगातार दो वर्षों तक जिले में सुखाड़ की स्थिति बनने के बाद ग्रामीणों के खेत पूरी तरह खाली पड़े रह गए थे.

यहां के हालात को देखते हुए बाद में स्थानीय ग्रामीणों ने गांव के छोटे से तालाब को जीर्णोद्धार करवाने और तालाब का आकार बड़ा करने की मांग को लेकर विधायक की अनुशंसा से भूमि संरक्षण विभाग को आवेदन सौंपा. इसके बाद भूमि संरक्षण विभाग के द्वारा लाभुक समिति का गठन किया गया और तालाब जीर्णोद्धार का काम करवाया गया. भूमि संरक्षण विभाग के पदाधिकारी विवेक मिश्रा के द्वारा लगातार तालाब जीर्णोधार योजना की मॉनिटरिंग भी की गई. जिसका परिणाम है कि यह तालाब आज ग्रामीणों के लिए वरदान बन गया है.

अब किसानों को नहीं रहना होगा बारिश के भरोसे

स्थानीय ग्रामीणों की माने तो तालाब का निर्माण होने से यहां के किसानों के जीवन में खुशहाली आ गई है. स्थानीय किसान रामजी भुइयां, श्यामलाल उरांव समेत अन्य लोगों ने बताया कि पहले यहां काफी छोटा सा तालाब था, जिसमें पानी भी नहीं रहता था. लेकिन अब तालाब काफी अच्छा हो गया है. तालाब गहरा होने के कारण इसमें 15 फीट से अधिक पानी जमा है.

अब यहां के किसानों को सिर्फ बारिश के भरोसे कृषि कार्य करने की बाध्यता नहीं रहेगी. बारिश नहीं होने की स्थिति में भी अब आसानी से खेतों को सिंचित किया जा सकता है. इसके साथ ही बरसात खत्म होने के बाद रबी फसल की खेती आसानी से की जा सकती है. तालाब में मछली पालन भी कर अब ग्रामीण अच्छी कमाई कर सकेंगे.

तालाब से 25 से 30 एकड़ भूमि की हो रही सिंचाई

इधर, इस संबंध में जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी विवेक मिश्रा ने बताया कि भूमि संरक्षण विभाग के द्वारा जो भी योजनाएं चलायी जा रही हैं, इसका लाभ सीधे ग्रामीणों को मिले. यही विभाग का एकमात्र उद्देश्य है. उन्होंने कहा कि लबरपुर गांव का यह तालाब काफी बदहाल स्थिति में था. जब ग्रामीणों ने विधायक से अनुशंसा कराकर तालाब जीर्णोद्धार की मांग की तो इसका निरीक्षण किया गया. इस दौरान पाया गया कि तालाब की स्थिति बदहाल है. यदि इसे बेहतर बना दिया जाए तो ग्रामीणों को काफी लाभ मिल पाएगा. इसके बाद विभाग ने तालाब की मरम्मत करायी.

आज इस तालाब से गांव के 25 से 30 एकड़ भूमि में सिंचाई हो रही है. ग्रामीणों के द्वारा इसमें मछली पालन की भी योजना बनायी जा रही है. उन्होंने कहा कि तालाब इतना गहरा बना दिया गया है कि अब इसमें सालों भर पानी रह सकेगा. इसी तालाब के तर्ज पर भूमि संरक्षण विभाग के द्वारा लातेहार जिले में कई अन्य तालाबों का भी निर्माण कराया जा रहा है. जिससे लातेहार जिले के सैकड़ो एकड़ भूमि अब सिंचित हो सकेगी.

ये भी पढ़ें: हजारीबाग में मल्टी टॉपिक एग्रीकल्चर फार्मिंग मॉडल किसानों के साबित होगा वरदान, मत्स्य पालन के साथ तालाब में होगी तीन उत्पादों की खेती

ये भी पढ़ें: स्वावलंबी और सशक्त बनेंगे किसान, अनुदान पर मिलेंगे अत्याधुनिक कृषि उपकरण

Last Updated : Sep 8, 2024, 2:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.