बिजनौर : शादी के लिए तैयार न होने पर सिपाही ने प्रेमिका के परिजनों को फंसाने की ठान ली. अपने तीन दोस्तों के साथ प्लान बनाया और खुद पर गोली चलवा ली. हालांकि पुलिस छानबीन कर मामले का खुलासा कर दिया. सिपाही और उसके तीन दोस्तों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
बीते 07 मई की रात करीब 10 बजे थाना धामपुर क्षेत्रान्तर्गत नगीना रोड पर केएम इंटर कॉलेज के गेट के सामने एक व्यक्ति के घायल अवस्था में होने की सूचना पुलिस को मिली थी. पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया. घायल व्यक्ति की पहचान अजीत कुमार निवासी ग्राम बिलसुरी थाना सिकंदराबाद, बुलन्दशहर के रुप में हुई. पता चला कि वह पुलिसकर्मी है और थाना कटघर, मुरादाबाद में नियुक्त है. अजीत कुमार 3 दिन के अवकाश पर था. जब बिजनौर पुलिस ने अजीत से धामपुर आने का कारण पूछा तो कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पाया. जिसके बाद बिजनौर पुलिस ने केस को जल्द सुलझाने के लिए अपनी जांच शुरू कर दी.
ऐसे हुआ मामले का खुलासा
पुलिस की जांच में पता चला कि सिपाही अजीत 2019 - 2020 तक थाना धामपुर, बिजनौर में नियुक्त रहा है. नियुक्ति के दौरान उसका प्रेम प्रसंग एक युवती से हो गया था. संबंध बिगड़ने पर अजीत की शादी युवती से नहीं हो पाई. युवती के भाई ने अजीत के विरुद्ध थाना धामपुर में मुकदमा भी दर्ज कराया. जिसमें आरोप पत्र न्यायालय दाखिल किया गया है. पुलिस के मुताबिक अजीत युवती तथा उसके परिजनों को कॉल एवं मैसेज के जरिए खुद को गोली मारकर आरोप लगाने के संबंध में भी कहता था. अजीत के हाथ पर युवती का नाम भी गुदा हुआ है.
प्रेमिका के परिजनों को फंसाने के लिए बनाय प्लान
पुलिस के मुताबिक सिपाही अजीत कुमार ने अपने तीन साथियों जुनैद, जुबेर और कासिम के साथ मिलकर एक योजना बनाई. तय हुआ कि खुद पर गोली चलवाकर प्रेमिका के परिजनों को फंसा देगा और दबाव में उससे शादी भी हो जाएगी. साथ ही पुराने मुकदमे में भी समझौता हो जाएगा. धामपुर थाना प्रभारी किसान अवतार ने बातया कि योजनानुसार 07 मई को सिपाही अजीत अपने तीन अन्य साथियों संग मुरादाबाद से धामपुर आया. सभी ने शराब का सेवन किया. इसके बाद अजीत साथियों संग रेलवे लाइन के पास खाली पड़े मैदान में गया. यहां जुबैर से खुद पर गोली चलवाई. इसके उपरान्त तीनों दोस्त बाइक से मुरादाबाद चले गए. पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए सिपाही अजीत और उसके तीनों साथियों को गिरफ्तार कर लिया.