पटना: केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती की परीक्षा 7 अगस्त को बिहार के 38 जिला में कुल 545 केद्रों पर 12:00 बजे से लेकर 2:00 बजे तक आयोजित की गई. बुधवार को लिखित परीक्षा के लिए कुल 2,98,020 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र निर्गत किया गया था जिसमें 2,44,788 अभ्यर्थियों ने प्रवेश पत्र डाउनलोड किया था. केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कदाचार के आरोप में 10 अभ्यर्थी संलिप्त पाए गए. आठ अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया, वहीं दो अभ्यर्थियों को निष्कासित कर दिया गया.
शांतिपूर्ण रही परीक्षाः केंद्रीय चयन पर्षद के अनुसार पटना जिला से चार अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया. बक्सर जिले से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. जमुई से 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया. वहीं भागलपुर से दो अभ्यर्थी को परीक्षा से निष्कासित किया गया. परीक्षा के दौरान सभी अभ्यर्थियों का बायोमीट्रिक विधि से अंगूठे के निशान, फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी कराई गई. परीक्षा कदाचार मुक्त संपन्न करने के लिए पर्षद द्वारा सीसीटीवी की लाइव स्ट्रीमिंग द्वारा निगरानी की गई. वही पटना में कमांड एंड कंट्रोल रूम बनाया गया है. सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर भी लगाए गए हैं. अब 11 अगस्त को परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.
छपरा में सॉल्वर गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तारः छपरा पुलिस प्रशासन द्वारा बीते रात से ही होटलों और लाज में छापेमारी की जा रही थी. इसी कड़ी में बुधवार को पुलिस ने साल्वर गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इसमें से दो कोचिंग संचालक भी है. जबकि इस गैंग का मास्टर माइंड पुलिस को चकमा देकर भाग निकला. इस बात की जानकारी अपर पुलिस अधीक्षक राज किशोर सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी. गिरफ्तार अभियुक्त में पंकज सिंह उम्र 32 वर्ष है, जबकि दूसरे विवेक सिंह महाराजगंज सिवान के रहने वाले तथा तीसरे अमन कुमार यादव कोपा सारण के रहने वाले हैं.
छह लाख लेता था: इस गैंग के मुख्य सरगना कृष्णकांत सिंह जो भगवान विहार थाना अंतर्गत छात्रधारी बाजार राम जानकी मंदिर के बगल में रहता था. उसके किराए के मकान में छापेमारी की गई. वहां एक ब्लूटूथ डिवाइस, हस्ताक्षर किए और बैंक चेक, चार पीस मोबाइल, एयरफोन, बैंक पासबुक, लैपटॉप कई अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट बरामद किए गए. अपर पुलिस अधीक्षक राज किशोर सिंह ने बताया कि ये लोग प्रत्येक कैंडिडेट से 6 लाख रुपये लेते थे. उन्होंने बताया कि कई ब्लूटूथ लैपटॉप मोबाइल भी पुलिस ने बरामद किया है. मास्टरमाइंड कृष्ण कांत सिंह भागने में सफल रहा. पुलिस तलाश कर रही है.
ये भी पढ़ें:
- सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर EOU ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, बोले DIG- 'गड़बड़ी होने पर तुरंत संपर्क करें' - Bihar Police Constable Exam
- खबरदार ! अगर सिपाही भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी की तो पड़ेगा भारी, 1 करोड़ तक भरना पड़ सकता है जुर्माना - POLICE CONSTABLE RECRUITMENT 2024
- सिपाही भर्ती परीक्षा 7 अगस्त से: केंद्रीय चयन पर्षद की तैयारी सख्त, लॉज और सोशल मीडिया पर पुलिस टीम की नजर - Constable Recruitment Exam