मथुरा: सदर बाजार थाना क्षेत्र पुलिस और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में सिपाही की हत्या का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया. मुखबरी की सूचना पर गोकुल बैराज मार्ग से आने की सूचना पर पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया. आरोपी के पैर में गोली लगी है. पुलिस ने उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
सिपाही की गोली मारकर की थी हत्या: 5 सितंबर को जमुनापार के रोशन विहार कॉलोनी निवासी सिपाही अजित जोकि बदांयू में तैनात था, उसकी अजित के साथ कुछ कहासुनी हो गई थी. इसके बाद दोनों में कहासुनी को लेकर विवाद हो गया. अनिल ने 7 सितंबर की रात अजित को शहर के टैंक चौराहे पर तमंचे से गोली मार दी और मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. घायल सिपाही अजित को उपचार के लिये अस्पताल लाया गया, तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. आरोपी की तलाश के लिए पुलिस लगातार दाबीश दे रही थी, लेकिन शतिर आरोपी पुलिस गिरफ्त से फरार चल रहा था.
इसे भी पढ़े-आगरा में पुलिस मुठभेड़ ; सिपाही पर गोली चलाने वाले तीनों मुख्य आरोपी गिरफ्तार - police encounter in agra
सोमवार की देर रात पुलिस को आरोपी अनिल के आने की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस और एसओजी ने घेराबंदी करके बाइक सवार को रुकने का इशारा किया, तो बदमाश अनिल ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में बदमाश पर गोली चलाई. गोली लगने से अनिल घायल हो गया. पुलिस ने मौके से चोरी की गई मोटर साइकिल, और तमंचा कारतूस बरामद किए है. आरोपी पर एक दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज है.
एसपी सिटी अरविंद कुमार ने बताया कि पुलिस और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में सिपाही की हत्या का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है. मौके से चोरी की मोटरसाइकिल, तमंचा कारतूस बरामद किया गया है. घायल आरोपी को उपचार के लिए जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है. अनिल शतिर किस्म का अपराधी है, जिस पर 12 से अधिक मुकदमे दर्ज है.
यह भी पढ़े-आगरा पुलिस ने सिपाही पर गोली चलाने वाले 2 आरोपियों को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार - police encounter in agra