ETV Bharat / state

बिछीवाड़ा थाने का कांस्टेबल 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार, यहां से करता था अवैध वसूली - acb action in dungarpur - ACB ACTION IN DUNGARPUR

डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा में उदयपुर की एसीबी टीम ने एक सिपाही को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. सिपाही हाइवे पर अवैध रूप से पेट्रोल डीजल बेचने वालों से उगाही करता था.

Constable arrested for taking bribe
बिछीवाड़ा थाने का कांस्टेबल 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार (photo etv bharat dungarpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 17, 2024, 6:38 PM IST

बिछीवाड़ा थाने का कांस्टेबल 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार (video etv bharat dungarpur)

डूंगरपुर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की उदयपुर टीम ने बिछीवाड़ा थाने के कांस्टेबल रोहित कटारा को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी कांस्टेबल रोहित कटारा हाइवे पर अवैध रूप से पेट्रोल डीजल बेचने वालों से वसूली कर रहा था. एसीबी ने उसके पास से रिश्वत में दिए 15 रुपए बरामद कर लिए हैं.

एसीबी की उदयपुर की सीआई सोनू शेखावत ने बताया कि बिछीवाड़ा थाने के कांस्टेबल रोहित कटारा के खिलाफ परिवादी ने 29 अप्रैल को शिकायत दी थी. इसमें बताया गया था कि नेशनल हाइवे 48 पर अवैध रूप से पेट्रोल डीजल बेचने वालों से आरोपी कांस्टेबल रोहित कटारा जबरन रुपए मांग रहा है. शिकायत पर एसीबी ने मामले का सत्यापन करवाया. इसमें कांस्टेबल रोहित कटारा की ओर से रिश्वत मांगने की पुष्टि हुई.

पढ़ें: रिश्वतखोर गिरदावर दिनेश पंचाल के घर से मिले 41.39 लाख कैश, 10 लाख के जेवरात और करोड़ों की प्रोपर्टी के दस्तावेज

इस पर पीड़ित व्यक्ति शुक्रवार को 15 हजार रुपए लेकर आरोपी कांस्टेबल रोहित कटारा को देने पहुंचा. कांस्टेबल ने रिश्वत के रुपए ले लिए. इसके बाद इशारा मिलते ही एसीबी की टीम थाने पर पहुंच गई. एसीबी ने आरोपी कांस्टेबल रोहित के कब्जे से रिश्वत में लिए 15 हजार रुपए बरामद कर लिए है. आरोपी कांस्टेबल ने पुलिस उपाधीक्षक और सीआई के नाम पर ये रिश्वत की मांग की थी. एसीबी की टीम आरोपी कांस्टेबल से पूछताछ कर रही है. कांस्टेबल के पकड़े जाते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.

2018 में भर्ती हुआ था: आरोपी कांस्टेबल रोहित कटारा 2018 में पुलिस में कांस्टेबल के रूप में भर्ती हुआ था. इसके बाद वह 2022 से बिछीवाड़ा थाने में तैनात है. नेशनल हाइवे 48 पर अवैध रूप से पेट्रोल डीजल की धड़ल्ले से बिक्री होती है. इस पर पिछले दिनों पुलिस की ओर से कई कार्रवाई की गई थी. कांस्टेबल अवैध रूप से पेट्रोल डीजल बेचने वालों से ही वसूली कर रहा था.

बिछीवाड़ा थाने का कांस्टेबल 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार (video etv bharat dungarpur)

डूंगरपुर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की उदयपुर टीम ने बिछीवाड़ा थाने के कांस्टेबल रोहित कटारा को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी कांस्टेबल रोहित कटारा हाइवे पर अवैध रूप से पेट्रोल डीजल बेचने वालों से वसूली कर रहा था. एसीबी ने उसके पास से रिश्वत में दिए 15 रुपए बरामद कर लिए हैं.

एसीबी की उदयपुर की सीआई सोनू शेखावत ने बताया कि बिछीवाड़ा थाने के कांस्टेबल रोहित कटारा के खिलाफ परिवादी ने 29 अप्रैल को शिकायत दी थी. इसमें बताया गया था कि नेशनल हाइवे 48 पर अवैध रूप से पेट्रोल डीजल बेचने वालों से आरोपी कांस्टेबल रोहित कटारा जबरन रुपए मांग रहा है. शिकायत पर एसीबी ने मामले का सत्यापन करवाया. इसमें कांस्टेबल रोहित कटारा की ओर से रिश्वत मांगने की पुष्टि हुई.

पढ़ें: रिश्वतखोर गिरदावर दिनेश पंचाल के घर से मिले 41.39 लाख कैश, 10 लाख के जेवरात और करोड़ों की प्रोपर्टी के दस्तावेज

इस पर पीड़ित व्यक्ति शुक्रवार को 15 हजार रुपए लेकर आरोपी कांस्टेबल रोहित कटारा को देने पहुंचा. कांस्टेबल ने रिश्वत के रुपए ले लिए. इसके बाद इशारा मिलते ही एसीबी की टीम थाने पर पहुंच गई. एसीबी ने आरोपी कांस्टेबल रोहित के कब्जे से रिश्वत में लिए 15 हजार रुपए बरामद कर लिए है. आरोपी कांस्टेबल ने पुलिस उपाधीक्षक और सीआई के नाम पर ये रिश्वत की मांग की थी. एसीबी की टीम आरोपी कांस्टेबल से पूछताछ कर रही है. कांस्टेबल के पकड़े जाते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.

2018 में भर्ती हुआ था: आरोपी कांस्टेबल रोहित कटारा 2018 में पुलिस में कांस्टेबल के रूप में भर्ती हुआ था. इसके बाद वह 2022 से बिछीवाड़ा थाने में तैनात है. नेशनल हाइवे 48 पर अवैध रूप से पेट्रोल डीजल की धड़ल्ले से बिक्री होती है. इस पर पिछले दिनों पुलिस की ओर से कई कार्रवाई की गई थी. कांस्टेबल अवैध रूप से पेट्रोल डीजल बेचने वालों से ही वसूली कर रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.