ETV Bharat / state

ईडी की पूछताछ ने बढ़ाई सियासी घमासान, आलमगीर आलम को मंत्री पद छोड़ने की बीजेपी की मांग पर कांग्रेस ने का पलटवार - ED action on Alamgir

ED's questioning of Alamgir Alam. एक तरफ ईडी झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम से पूछताछ कर रही है, वहीं दूसरी ओर इसे लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. बीजेपी उन्हें इस्तीफा देने की सलाह दे रही है तो कांग्रेस बचाव में लगी है.

ED's questioning of Alamgir Alam
कांग्रेस और बीजेपी नेता (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 14, 2024, 6:00 PM IST

बीजेपी और कांग्रेस नेताओं के बयान (ईटीवी भारत)

रांची: अपने आप्त सचिव के पास से करोड़ों रुपये बरामद होने के बाद आरोपों के घेरे में आए ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं. मंगलवार को ईडी द्वारा करोड़ों रुपए के साथ पकड़े गए मंत्री के आप्त सचिव संजीव लाल के सामने आलमगीर आलम से पूछताछ की गई जो फिलहाल जारी है. इन सबके बीच बीजेपी ने मंत्री आलमगीर आलम से इस्तीफे की मांग कर राजनीतिक दबाव बनाने में जुटी है.

बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता अनिमेष कुमार ने आलमगीर आलम को नैतिकता के आधार पर मंत्री पद छोड़ने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि आप्त सचिव के घर और उनके नौकर के पास से जिस तरह करोड़ों रुपए कैश बरामद किया गया उसमें मंत्री की भूमिका से इनकार नहीं किया जा सकता है. इधर बीजेपी के आरोप पर पलटवार करते हुए कांग्रेस बचाव में उतर आई है.

प्रदेश कांग्रेस महासचिव राकेश सिन्हा ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा है कि जिस तरह के आरोप आलमगीर आलम पर लगाए जा रहे हैं वह बेबुनियाद है. भारतीय जनता पार्टी में कई भ्रष्टाचार के आरोपी मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री से लेकर पार्टी के उपाध्यक्ष के पद को सुशोभित कर रहे हैं यहां तक कि प्रधानमंत्री की चुनावी जनसभा में मंच पर ऐसे भ्रष्टाचार के आरोप में फंसे नेताओं की मौजूदगी रहती है और उनकी प्रशंसा की जाती है. आलमगीर आलम ने ईडी के समन का सम्मान किया है और पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर गए हैं.

आप्त सचिव संजीव लाल ने मंत्री की बढ़ाई मुश्किल

ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के आप्त सचिव संजीव लाल और उनके नौकर जहांगीर के घर से ईडी ने पिछले दिनों बड़ी कार्रवाई करते हुए करोड़ों रुपए कैश बरामद किए थे. यहां तक कि संजीव लाल के प्रोजेक्ट भवन स्थित सरकारी चेंबर में भी 2 लाख कैश बरामद किया गया था और ईडी को कई महत्वपूर्ण कागजात हाथ लगे थे. इसके बाद ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को ईडी द्वारा पूछताछ के लिए समन भेजा गया था.

ये भी पढ़ें-

मंत्री आलमगीर आलम पहुंचे ईडी दफ्तर, 35 करोड़ किसके देना होगा जवाब - Minister Alamgir Alam

ईडी दफ्तर में गहमागहमी, मंत्री आलमगीर आलम, पीए से लेकर नौकर तक से होगी पूछताछ - Alamgir Alam

बीजेपी और कांग्रेस नेताओं के बयान (ईटीवी भारत)

रांची: अपने आप्त सचिव के पास से करोड़ों रुपये बरामद होने के बाद आरोपों के घेरे में आए ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं. मंगलवार को ईडी द्वारा करोड़ों रुपए के साथ पकड़े गए मंत्री के आप्त सचिव संजीव लाल के सामने आलमगीर आलम से पूछताछ की गई जो फिलहाल जारी है. इन सबके बीच बीजेपी ने मंत्री आलमगीर आलम से इस्तीफे की मांग कर राजनीतिक दबाव बनाने में जुटी है.

बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता अनिमेष कुमार ने आलमगीर आलम को नैतिकता के आधार पर मंत्री पद छोड़ने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि आप्त सचिव के घर और उनके नौकर के पास से जिस तरह करोड़ों रुपए कैश बरामद किया गया उसमें मंत्री की भूमिका से इनकार नहीं किया जा सकता है. इधर बीजेपी के आरोप पर पलटवार करते हुए कांग्रेस बचाव में उतर आई है.

प्रदेश कांग्रेस महासचिव राकेश सिन्हा ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा है कि जिस तरह के आरोप आलमगीर आलम पर लगाए जा रहे हैं वह बेबुनियाद है. भारतीय जनता पार्टी में कई भ्रष्टाचार के आरोपी मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री से लेकर पार्टी के उपाध्यक्ष के पद को सुशोभित कर रहे हैं यहां तक कि प्रधानमंत्री की चुनावी जनसभा में मंच पर ऐसे भ्रष्टाचार के आरोप में फंसे नेताओं की मौजूदगी रहती है और उनकी प्रशंसा की जाती है. आलमगीर आलम ने ईडी के समन का सम्मान किया है और पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर गए हैं.

आप्त सचिव संजीव लाल ने मंत्री की बढ़ाई मुश्किल

ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के आप्त सचिव संजीव लाल और उनके नौकर जहांगीर के घर से ईडी ने पिछले दिनों बड़ी कार्रवाई करते हुए करोड़ों रुपए कैश बरामद किए थे. यहां तक कि संजीव लाल के प्रोजेक्ट भवन स्थित सरकारी चेंबर में भी 2 लाख कैश बरामद किया गया था और ईडी को कई महत्वपूर्ण कागजात हाथ लगे थे. इसके बाद ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को ईडी द्वारा पूछताछ के लिए समन भेजा गया था.

ये भी पढ़ें-

मंत्री आलमगीर आलम पहुंचे ईडी दफ्तर, 35 करोड़ किसके देना होगा जवाब - Minister Alamgir Alam

ईडी दफ्तर में गहमागहमी, मंत्री आलमगीर आलम, पीए से लेकर नौकर तक से होगी पूछताछ - Alamgir Alam

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.