नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में कांग्रेस की तरफ से दिल्ली न्याय यात्रा निकाली गई है. जिसकी शुरुआत राजघाट से की गई थी, जो 70 विधानसभाओं में होते हुए करीब 360 किलोमीटर का सफर तय करेगी. आज यात्रा का यह कारवां दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव के मूल विधानसभा बादली में पहुंचा, जहां बादली विधानसभा के जहांगीरपुरी में लोगों ने बाहें खोलकर पुष्प कुच्छ और फूलों की वर्षा कर उनका स्वागत किया.
न्याय यात्रा का स्वागत: जहांगीरपुरी में जगह-जगह पर यात्रा का स्वागत करने के लिए मंच बनाए गए, कार्यकर्ता और स्थानीय लोग फूलों की वर्षा करते हुए दिखाई दिए, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव का कहना है कि जनता पिछले कई सालों से सरकार में रहे आम आदमी पार्टी के भ्रष्टाचार और झूठे वादों से परेशान हो चुकी है. उन्होंने कहा कि गंदा पानी और बदहाल सड़कें जो लोगों की परेशानी को कई गुना बढ़ाती है, और अब लोग मन बना चुके हैं कि वह फिर से कांग्रेस का साथ देते हुए दिल्ली में बदलाव करेंगे.
दिल्ली में कांग्रेस बनाएगी सरकारः कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का दावा है कि 2025 में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनेगी और कांग्रेस दोबारा दिल्ली में विकास करेगी, लेकिन यह दावे कितने सही साबित होते हैं यह तो आगामी विधानसभा चुनाव के नतीजे तय करेंगे.