बीजापुर: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बस्तर के बीजापुर में विशाल विजय महासंकल्प रैली को संबोधित किया. इस दौरान साय ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और भाजपा की डबल इंजन सरकार की उपलब्धियां गिनाई.
"कांग्रेसी ही कांग्रेस को कर रहे खत्म": बीजापुर के कोने कोने से विशाल संख्या में जुटी जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि "कांग्रेस धीरे-धीरे अपनी समाप्ति की ओर बढ़ रही है. कांग्रेसी खुद ही कांग्रेस को खत्म करने में जुटे हुए हैं. पिछले 5 साल में कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार, जनता पर इतना अत्याचार किया कि यहां के लोगों ने उन्हें सत्ता से बेदखल कर दिया." इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप, पूर्व मंत्री महेश गागड़ा और बस्तर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप समेत भाजपा के बड़े नेता और पदाधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.
"आदिवासियों का विकास सिर्फ भाजपा कर सकती हैं": सीएम विष्णुदेव साय ने डबल इंजन की सरकार की तारीफ करते हुए कहा-" प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी आज जनता का विश्वास बन चुका है. पीएम मोदी जो कहते हैं वह करते हैं. देश को निराशा, भ्रष्टाचार, परिवारवाद और असुरक्षा की भावना से निकालकर PM मोदी ने आशा, खुशहाली और विकासवाद के नई बुलंदी पर पहुंचा दिया है. बस्तर को, बीजापुर को भारत के विकास के मानचित्र में दिल्ली के साथ कदम से कदम ताल करते हुए देखने के लिए हमे महेश कश्यप और भाजपा को भारी मतों से जिताना होगा."
कांग्रेस को दूर भगाना है भाजपा को जिताना है: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कहा कि "हम विकास की संभावनाओं को जानते हैं और विकास की गति और गहराई दोनों को जानते हैं. हमने पिछले 10 वर्षों में जो कर दिखाया है जो कांग्रेस पिछले कई दशकों तक में भी नहीं कर पाई है. बस्तर के विकास के लिए बीजापुर क्षेत्र के विकास के लिए विकास विरोधी कांग्रेस को सत्ता से कोसों दूर भगाना होगा और भाजपा को प्रचंड बहुमत से जिताना होगा."
कवासी लखमा पर कश्यप का आरोप: मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि "कई दशकों तक आदिवासियों को केवल नाकारा हुआ समझकर, वोट बैंक समझकर, कांग्रेस ने छला है. लोकसभा चुनाव में ऐसे व्यक्ति को प्रत्याशी बनाया है जो भ्रष्टाचार और अपने ही नेताओं की हत्या की साजिश, नक्सलवाद को समर्थन देने का आरोपी है. कांग्रेस हारने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही हैं. हार के डर से इतना बौखला गए हैं कि प्रधानमंत्री को जान से मारने की धमकी तक दे रहे हैं. बस्तर की जनता उन्हें सबक सिखाने तैयार बैठी है."
"गरीब परिवार के बेटे को सांसद चुनाव का टिकट दिया": भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप ने कहा कि "बस्तर के वनवासियों का जीवन हमेशा विषम परिस्थितियों के बीच गुजरा है. समाज की पीड़ा समाज के दर्द को हमेशा देखते रहे हैं. लेकिन भारतीय जनता पार्टी और पीएम मोदी ने मुझ जैसे गरीब परिवार के बेटे को टिकट देकर यह बता दिया कि भाजपा की नजर गांव, समाज और पार्टी के हित में हैं. "
बस्तर लोकसभा चुनाव 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में बस्तर में चुनाव होंगे. कांग्रेस ने कवासी लखमा को प्रत्याशी बनाया है तो भाजपा ने महेश कश्यप को मैदान में उतारा हैं. बस्तर लोकसभा चुनाव के लिए 1 लाख जवानों की तैनाती पूरे बस्तर संभाग में की गई हैं.