श्रीगंगानगर. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कांग्रेस संगठन के आह्वान पर शुक्रवार को जिले की सादुलशहर विधानसभा स्तर पर प्रदर्शन किया और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. सादुलशहर विधानसभा के शहर और मिर्जेवाला ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को सादुलशहर एसडीएम कार्यालय पर धरना लगाया और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
मिर्जेवाला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष लालचंद ने कहा कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के सत्ता में आने के बाद वह आम जनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने में विफल रही है. राज्य में भीषण गर्मी के बावजूद सरकार द्वारा बिजली की आपूर्ति बाधित रही है. गांवों एवं छोटे कस्बों में अघोषित रूप से 4 से 18 घण्टे तक की बिजली कटौती की जा रही है. इस कारण प्रदेशवासियों को कष्ट का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार ने बिजली के बिलों में फिक्स्ड चार्जेज की दर को बढ़ा कर आमजनता पर आर्थिक बोझ डाल दिया है.
सादुलशहर विधायक प्रतिनिधि संजय जांगिड़ ने कहा कि भाजपा सरकार झूठे वादे करके सत्ता में आ गई, लेकिन अब उन वादों को पूरा नहीं कर पा रही है. उन्होंने कहा कि आज जिले में नशा बुरी तरह फैल गया है. युवा वर्ग नशे के कारण मौत का शिकार हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज महिलाओं का घर से अकेले निकला दूभर हो गया है. महिलाओं से लूटपाट और चैन स्नेचिंग की घटनाएं आम हो गई है. इस दौरान धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की गई और एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा गया. इसके बाद नारेबाजी करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीएम का पुतला फूंका.