दुमका: कांग्रेस ने गोड्डा लोकसभा सीट से महागामा की विधायक दीपिका पांडे सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है. इसे लेकर पार्टी में ही विरोध शुरू हो गया है. बुधवार को काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता जिला कार्यालय पहुंचे और प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्होंने राजेश ठाकुर पर पैसे लेकर टिकट बांटने का आरोप लगाया और इस पर पुनर्विचार की मांग की.
जरमुंडी और पौड़ैयाहाट विधानसभा के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया विरोध
गोड्डा लोकसभा क्षेत्र का जरमुंडी और पौड़ैयाहाट विधानसभा क्षेत्र का बड़ा हिस्सा दुमका जिला में पड़ता है. इन्हीं दो क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता दुमका जिला कांग्रेस भवन पहुंचे और जमकर विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने अपनी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्रदेश राजेश ठाकुर ने अपनी मनमानी की है. उन्होंने आरोप लगाया कि पैसे लेकर टिकट बांटे गए हैं. कार्यकर्ताओं ने पार्टी के इस फैसले पर पुनर्विचार करने की मांग की है.
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजेश ठाकुर वापस जाओ के नारे लगाए. इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व जिला महासचिव मतीन अंसारी कर रहे थे. इन सबों ने अपने आप को प्रदीप यादव का समर्थक बताया. गोड्डा लोकसभा क्षेत्र से प्रदीप यादव और फुरकान अंसारी ने भी अपनी दावेदारी जताई थी, पर पार्टी ने मंगलवार को दीपिका पांडे सिंह को प्रत्याशी घोषित कर दिया. इसे लेकर आज गोड्डा में भी विरोध प्रदर्शन किया गया है.
क्या कहते हैं कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता
दीपिका पांडे के उम्मीदवारी के खिलाफ इस विरोध प्रदर्शन के संबंध में जब कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता श्यामल किशोर सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि सरैयाहाट से कुछ कार्यकर्ता आए थे. उन्होंने प्रत्याशी बदलने को लेकर एक ज्ञापन सौंपा है. उनके इस आवेदन को हम लोग पार्टी के वरीय अधिकारी तक पहुंचाने का काम करेंगे.
ये भी पढ़ें: