पौड़ी गढ़वाल: प्रदेश में स्वास्थ्य और चिकित्सा की बदहाल व्यवस्था के विरोध में आज कांग्रेस ने पौड़ी कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत का पुतला दहन किया. साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बेहतर करने की भी मांग की.
जिला कांग्रेस कमेटी पौड़ी ने आज शनिवार को कलेक्ट्रेट के समीप प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत का पुतला दहन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बताया पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व चकराता से विधायक प्रीतम सिंह द्वारा प्रदेश में शिक्षा और स्वास्थ्य की लचर व्यवस्थाओं के विरोध में देहरादून में सांकेतिक धरना दिया गया. उनके समर्थन में आज पौड़ी में सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मिलकर प्रदेश के शिक्षा और स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत का पुतला दहन किया है. उन्होंने बताया जिला चिकित्सालय पौड़ी की बात की जाए तो यहां पर बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था न होने के चलते लगातार लोगों को मैदानी इलाकों की तरफ जाना पड़ रहा है. लंबे समय तक इस अस्पताल को पीपीपी मोड पर चलाया गया. इसके बाद भी लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो पाई. जिसके चलते इसे फिर से सरकारी व्यवस्था में लाया जा रहा है.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा पौड़ी के दूरस्थ इलाकों में आज शिक्षा और स्वास्थ्य की हालत दिन प्रतिदिन डगमगा रही है. कुछ विद्यालयों में शिक्षक हैं, वहां भी छात्र संख्या लगातार घटती जा रही है. दूसरी ओर जहां छात्र छात्रों की संख्या अधिक है वहां पर शिक्षकों का अभाव है. शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने के सरकार के तमाम वादे धरातल पर नहीं उतर पा रहे हैं. जिसके चलते लोगों को पलायन करना पड़ रहा है.
पढे़ं- देहरादून में कांग्रेस का हल्ला बोल, कैबिनेट मंत्री आवास का घेराव, स्वास्थ्य शिक्षा के मुद्दे पर घेरा