ETV Bharat / state

मथुरा में महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन ; होली गेट पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की नारेबाजी, बोले- झूठे वादों की सरकार - Mathura News - MATHURA NEWS

यूपी के मथुरा में महंगाई को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 'भाजपा भगाओ महंगाई हटाओ' का बैनर लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की.

मथुरा में महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन
मथुरा में महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 29, 2024, 3:56 PM IST

मथुरा : देश में फल, सब्जी और दाल के साथ-साथ रोजमर्रा की चीजों के दाम बढ़ते ही जा रहे हैं. सोमवार को शहर के होली गेट पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने महंगाई के खिलाफ सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रसी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.



केंद्र और प्रदेश में बीजेपी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कहा कि 'महंगाई डायन मारे जात है, मेरा सैंया कमाए कमाए मर जात है.' उन्होंने कहा कि देश में हर रोज दाल, सब्जी, फलों के दाम बढ़ते ही जा रहे हैं, जिसके कारण रसोई का बजट बिगड़ गया है. आम जनता परेशान है. बीजेपी सरकार झूठे वादों की सरकार है. चुनाव से पहले महंगाई कम करने के वादे किए गए, लेकिन सरकार बनने के बाद महंगाई सातवें आसमान पर छू रही है. आम जनता की थाली से टमाटर, आलू, सब्जियां गायब हो रही हैं क्योंकि टमाटर आज ₹100 किलो बिक रहा है.

'झूठे वादों की सरकार बीजेपी' : महंगाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि झूठे वादों की सरकार बनी हुई है. सरकार बनने से पहले जुमले वादे किए जाते हैं. सरकार बनने के बाद सारे वादे वादे ही रह जाते हैं. अगर प्रदेश और केंद्र की सरकार ने दाल, सब्जियों और फलों के दाम नहीं घटाए तो चक्का जाम करेंगे.


कांग्रेसी कार्यकर्ता नीलम कुलश्रेष्ठ ने बताया कि महंगाई आसमान को छू रही है. रसोई का बजट बिगड़ चुका है. हर रोज दाल, सब्जी और फलों के दाम बढ़ते ही जा रहे हैं. आज हम लोगों ने महंगाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. प्रदेश और केंद्र में बैठी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई है. मुकेश धनगर ने बताया कि आज आम आदमी महंगाई से त्रस्त है. महंगाई दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. चुनाव में महंगाई कम करने के वादे किए जाते हैं, लेकिन सरकार बनने के बाद महंगाई की ओर ध्यान नहीं दिया जाता. केंद्र सरकार में अभी आम बजट पेश किया गया. मध्यम वर्ग का परिवार अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है. बीजेपी सरकार जुमले वादों की सरकार है, महंगाई की जिम्मेदार है.

यह भी पढ़ें : शिक्षकों ने सरकार को दी चेतावनी; बोले- समस्याओं का समाधान न हुआ, तो 2027 में भाजपा को हराएंगे - Teachers protest in Lucknow

यह भी पढ़ें : सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता का अजीबोगरीब प्रदर्शन, 17 साल से जर्जर पड़ी सड़क में रोपे धान के पौधे

मथुरा : देश में फल, सब्जी और दाल के साथ-साथ रोजमर्रा की चीजों के दाम बढ़ते ही जा रहे हैं. सोमवार को शहर के होली गेट पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने महंगाई के खिलाफ सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रसी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.



केंद्र और प्रदेश में बीजेपी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कहा कि 'महंगाई डायन मारे जात है, मेरा सैंया कमाए कमाए मर जात है.' उन्होंने कहा कि देश में हर रोज दाल, सब्जी, फलों के दाम बढ़ते ही जा रहे हैं, जिसके कारण रसोई का बजट बिगड़ गया है. आम जनता परेशान है. बीजेपी सरकार झूठे वादों की सरकार है. चुनाव से पहले महंगाई कम करने के वादे किए गए, लेकिन सरकार बनने के बाद महंगाई सातवें आसमान पर छू रही है. आम जनता की थाली से टमाटर, आलू, सब्जियां गायब हो रही हैं क्योंकि टमाटर आज ₹100 किलो बिक रहा है.

'झूठे वादों की सरकार बीजेपी' : महंगाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि झूठे वादों की सरकार बनी हुई है. सरकार बनने से पहले जुमले वादे किए जाते हैं. सरकार बनने के बाद सारे वादे वादे ही रह जाते हैं. अगर प्रदेश और केंद्र की सरकार ने दाल, सब्जियों और फलों के दाम नहीं घटाए तो चक्का जाम करेंगे.


कांग्रेसी कार्यकर्ता नीलम कुलश्रेष्ठ ने बताया कि महंगाई आसमान को छू रही है. रसोई का बजट बिगड़ चुका है. हर रोज दाल, सब्जी और फलों के दाम बढ़ते ही जा रहे हैं. आज हम लोगों ने महंगाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. प्रदेश और केंद्र में बैठी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई है. मुकेश धनगर ने बताया कि आज आम आदमी महंगाई से त्रस्त है. महंगाई दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. चुनाव में महंगाई कम करने के वादे किए जाते हैं, लेकिन सरकार बनने के बाद महंगाई की ओर ध्यान नहीं दिया जाता. केंद्र सरकार में अभी आम बजट पेश किया गया. मध्यम वर्ग का परिवार अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है. बीजेपी सरकार जुमले वादों की सरकार है, महंगाई की जिम्मेदार है.

यह भी पढ़ें : शिक्षकों ने सरकार को दी चेतावनी; बोले- समस्याओं का समाधान न हुआ, तो 2027 में भाजपा को हराएंगे - Teachers protest in Lucknow

यह भी पढ़ें : सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता का अजीबोगरीब प्रदर्शन, 17 साल से जर्जर पड़ी सड़क में रोपे धान के पौधे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.