ETV Bharat / state

ढाई दशक बाद चूरू में कांग्रेस की वापसी, हॉट सीट पर राहुल कस्वां ने दिलाई जीत - Congress won Churu seat after 25 years

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 4, 2024, 9:43 PM IST

Updated : Jun 4, 2024, 11:03 PM IST

भाजपा छोड़ कांग्रेस में आए राहुल कस्वां ने ढाई दशक बाद चूरू में कांग्रेस की वापसी करवाई है. प्रदेश की हॉट सीटों में शुमार चूरू में दिग्गज नेता राजेंद्र राठौड़ की साख भी चुनाव में दाव पर लगी थी.

Congress candidate Rahul Kaswan won
चूरू सीट पर जीते राहुल कस्वां (ETV Bharat Churu)
चूरू में कांग्रेस की वापसी (ETV Bharat Churu)

चूरू. लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम में चूरू लोकसभा क्षेत्र में करीब ढाई दशक बाद कांग्रेस की वापसी हुई. बीजेपी से कांग्रेस में आए प्रत्याशी राहुल कस्वां ने यहां भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र झाझरिया को 72737 मतों से पराजित किया. चुनाव परिणाम से उत्साहित राहुल कस्वां ने कहा कि देश में एक अलग माहौल था. महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दे लेकर हम जनता के बीच में गए और जनता ने हम पर विश्वास जताया.

वहीं राजेंद्र राठौड़ और कस्वां परिवार के बीच चल रही खींचतान पर राहुल कस्वां ने मजाकिया अंदाज में कहा, 'काका की खाज मेट दी'. आपको बता दें कि इस पूरे चुनाव में राजेंद्र राठौड़ 'काका' और राहुल कस्वां 'भतीजे' के नाम से संबोधित हुए. राजकीय लोहिया महाविद्यालय में हुई मतगणना के बाद भारत निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षक कौस्तुभ दिवेगांवकर सी, राजेश कुमार रॉय, लक्ष्मीप्रिया एस की मौजूदगी में रिटर्निंग अधिकारी (कलक्टर) पुष्पा सत्यानी ने राहुल कस्वां को निर्वाचित प्रमाण पत्र दिया.

पढ़ें: चूरू सीट पर 25 साल से है भाजपा का कब्जा, लेकिन अबकी कस्वां कांग्रेस के साथ, परिणाम पर टिकी सबकी निगाहें - Churu Lok Sabha Seat Result

जिले में 25 साल बाद कांग्रेस की वापसी पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल कस्वां के साथ राजकीय लोहिया महाविद्यालय से ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय तक जोरदार स्वागत किया और कंधों पर​ बिठा कर जीत का जश्न मनाया. कार्यकर्ताओं की भीड़ को देखते हुए भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ के आवास पर एहतियातन पुलिस जवान भी तैनात किए गए. अपने जीत के जश्न का वीडियो राहुल कंस्वां ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर भी शेयर किया.

चूरू में कांग्रेस की वापसी (ETV Bharat Churu)

चूरू. लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम में चूरू लोकसभा क्षेत्र में करीब ढाई दशक बाद कांग्रेस की वापसी हुई. बीजेपी से कांग्रेस में आए प्रत्याशी राहुल कस्वां ने यहां भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र झाझरिया को 72737 मतों से पराजित किया. चुनाव परिणाम से उत्साहित राहुल कस्वां ने कहा कि देश में एक अलग माहौल था. महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दे लेकर हम जनता के बीच में गए और जनता ने हम पर विश्वास जताया.

वहीं राजेंद्र राठौड़ और कस्वां परिवार के बीच चल रही खींचतान पर राहुल कस्वां ने मजाकिया अंदाज में कहा, 'काका की खाज मेट दी'. आपको बता दें कि इस पूरे चुनाव में राजेंद्र राठौड़ 'काका' और राहुल कस्वां 'भतीजे' के नाम से संबोधित हुए. राजकीय लोहिया महाविद्यालय में हुई मतगणना के बाद भारत निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षक कौस्तुभ दिवेगांवकर सी, राजेश कुमार रॉय, लक्ष्मीप्रिया एस की मौजूदगी में रिटर्निंग अधिकारी (कलक्टर) पुष्पा सत्यानी ने राहुल कस्वां को निर्वाचित प्रमाण पत्र दिया.

पढ़ें: चूरू सीट पर 25 साल से है भाजपा का कब्जा, लेकिन अबकी कस्वां कांग्रेस के साथ, परिणाम पर टिकी सबकी निगाहें - Churu Lok Sabha Seat Result

जिले में 25 साल बाद कांग्रेस की वापसी पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल कस्वां के साथ राजकीय लोहिया महाविद्यालय से ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय तक जोरदार स्वागत किया और कंधों पर​ बिठा कर जीत का जश्न मनाया. कार्यकर्ताओं की भीड़ को देखते हुए भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ के आवास पर एहतियातन पुलिस जवान भी तैनात किए गए. अपने जीत के जश्न का वीडियो राहुल कंस्वां ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर भी शेयर किया.

Last Updated : Jun 4, 2024, 11:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.