रानीखेत: ताड़ीखेत विकास खंड के सौनी स्थित स्वर्गाश्रम बिनसर महादेव मंदिर में यज्ञ तथा श्री शिवपुराण ज्ञान कथा जारी है. मंदिर में श्रद्धालु बड़ी संख्या में दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं. शुक्रवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा भी स्वर्गाश्रम बिनसर महादेव मंदिर पहुंचे. उन्होंने श्री गोवर्धन गिरि महाराज तथा त्रिभुवन गिरि महाराज से आशीर्वाद प्राप्त कर प्रसाद ग्रहण किया.
बिनसर महादेव मंदिर में कथा सुनने बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. आजकल प्रतिदिन भंडारे का भी आयोजन मंदिर समिति की ओर से किया जा रहा है. मंदिर परिसर के आसपास दुकानें सजाई गई हैं. इन दुकानों में खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ लग रही है. बिनसर महादेव मंदिर में गोवर्धन गिरि महाराज, ब्रह्मलीन महाराज मोहन गिरि महाराज तथा रामगिरि महाराज की परम्परा को आगे बढ़ा रहे हैं. मंदिर में नित्य पूजा आरती तथा हवन का आयोजन किया जा रहा है.
21 जून को बिनसर महादेव मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया जायेगा. बिनसर महादेव मंदिर पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जल्दी बारिश हो और प्रदेश में जो भीषण पेयजल संकट पैदा हुआ है, उससे लोगों को निजात मिले ऐसी प्रार्थना की है. उन्होंने कहा कि जंगलों में भीषण आग में वन्य जीव तथा पेड़ पौधे झुलस रहे हैं, उन्हें राहत मिले.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने अल्मोड़ा में बिनसर वन्यजीव अभ्यारण्य के पास वनाग्नि की चपेट में आने से चार वनकर्मियों की मौत पर गहरा दुख जताया तथा गंभीर रूप से झुलसे लोगों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की. इस दौरान उनके साथ कांग्रेस नेता गोपाल देव, चंदन बिष्ट, अंकिता पंत तथा सोनू सिद्दीकी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: अयोध्या में बीजेपी की हार को करन माहरा ने बताया शंकराचार्यों का श्राप, बोले- भाजपा ने राजनीति में किया धर्म का इस्तेमाल