शिमला: हिमाचल प्रदेश में चारों लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा जल्द की जाएगी. कांग्रेस कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष भक्त चरण दास ने स्पष्ट किया है कि टिकट आवंटन में कोई भाई भतीजा बाद नहीं चलेगा, पार्टी केवल जीत की क्षमता रखने वाले उम्मीदवार को ही टिकट देगी. देश में कुछ महीने बाद होने वाले लोकसभा चुनाव में टिकट आवंटन को लेकर रविवार शिमला स्थित कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में पार्टी की बैठक हुई. जिसमें कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष भक्त चरण दास ने हिमाचल के चार संसदीय क्षेत्रों से कांग्रेस टिकट के लिए आवेदन करने वाले दावेदारों के साथ चर्चा की. इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री भक्त चरण दास ने कहा कि लोकसभा चुनाव में टिकट आवंटन को लेकर भाई भतीजावाद नहीं चलेगी. पार्टी टिकट केवल जीत की क्षमता रखने वाले उम्मीदवार दिया जाएगा. इसके लिए प्रत्याशी का चयन पार्टी सर्वे के आधार पर पूरी जांच पड़ताल के बाद ही किया जाएगा.
सभी आवेदनों पर होगा विचार
भक्त चरण दास ने कहा कि पार्टी टिकट के लिए प्राप्त हुए सभी आवेदनों पर पर पूरी ईमानदारी से विचार किया जाएगा. लेकिन अंतिम निर्णय अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की केंद्रीय चुनाव समिति ही लेती. इसमें जो भी निर्णय लिया जाएगा, वह सभी को मान्य होगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि पार्टी टिकट केवल एक ही व्यक्ति को मिलेगा. ऐसे में जिस किसी को भी उम्मीदवार बनाया जाएगा, उसके लिए सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा. ताकि हिमाचल में कांग्रेस चारों सीटों पर वोटों के बड़े अंतराल से जीत हासिल कर सके. उन्होंने कहा कि पार्टी में किसी भी तरह की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नही होगी. पार्टी के खिलाफ कार्य करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि पार्टी में टिकट के लिए कोई भी कार्यकर्ता आवेदन कर सकता हैं. हिमाचल में चार लोकसभा सीटों के लिए कुल 37 आवदेन प्राप्त हुए हैं.
इन सभी आवेदनों को अब स्क्रीनिंग कमेटी के समक्ष बैठक में रखा जाएगा. इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने प्रदेश कांग्रेस कार्यलय में पार्टी नेताओं व पार्टी टिकट के चाहवानीं से लोकसभा चुनावों की तैयारियों पर भी फीडबैक लिया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में चारों लोकसभा सीटों के लिए जल्द ही सशक्त उम्मीदवार के नाम की घोषणा की जाएगी. बता दें कि भक्त चरण दास को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से प्रदेश लोकसभा चुनावों के लिए स्क्रीनिंग कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.