देहरादूनः उत्तराखंड में भाजपा ने 3 लोकसभा उम्मीदवारों के ऐलान के बाद कांग्रेस ने भी उम्मीदवारों पर मंथन की कसरत तेज कर दी है. लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों के चयन को लेकर कांग्रेस दिल्ली में 6 मार्च को स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक करने जा रही है. इससे पहले स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक 2 फरवरी को होनी थी.
भाजपा के तीन प्रत्याशियों की घोषणा के बाद कांग्रेस पांचों लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों को उतारने के लिए उम्मीदवारों के नामों को शॉर्ट लिस्ट कर रही है. 6 फरवरी को होने जा रही स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक की जानकारी देते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने साफ कहा कि भाजपा क्या कर रही है, इससे उनका कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने अपने तीन सीटिंग सांसदों को चुनाव लड़ाने की घोषणा की है. लेकिन कांग्रेस को पांचों सीटों के लिए प्रत्याशियों का चयन करना है.
उन्होंने बताया कि पहली स्क्रीनिंग कमेटी के पास 40 उम्मीदवारों की सूची भेजी गई थी. जिसमें शॉर्ट लिस्ट करते हुए 16 उम्मीदवारों की सूची दूसरी स्क्रीनिंग कमेटी को भेजी गई है. इस बैठक के बाद सेंट्रल इलेक्शन कमेटी (सीईसी) की बैठक होगी. जिसमें सेंट्रल इलेक्शन कमेटी यह तय करेगी कि कौन चुनाव लड़ेगा और कौन नहीं लड़ेगा.
इन नेताओं ने जताई चुनाव न लड़ने की इच्छा: नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह समेत तमाम वरिष्ठ नेता लोकसभा चुनाव न लड़ने की इच्छा जगजाहिर कर चुके हैं, इस पर टिप्पणी करते हुए करन माहरा ने कहा कि पार्टी कद और सर्वे के हिसाब से प्रत्याशियों का चयन करती है. हर पार्टी बेहतर चुनाव लड़ने वाले नेता पर ही फोकस करती है.
ये भी पढ़ेंः 5 मार्च को दिल्ली में होगी कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक, लोकसभा कैंडिडे्टस के नाम होंगे फाइनल