बाराबंकी : फ्री राशन को लेकर भाजपा को घेर रही कांग्रेस पार्टी अब बैकफुट पर आ गई है. पार्टी ने अब खुद मुफ्त में दिए जाने वाले राशन की वकालत शुरू कर दी है. यही नहीं कांग्रेस पार्टी ने अपनी सरकार बनने पर 5 किलो की बजाए इसे 10 किलो कर देने का ऐलान किया है.
गुरुवार को बाराबंकी पहुंचीं कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि पार्टी पिछले एक हफ्ते से इस फैसले पर मंथन कर रही थी. आर्थिक बोझ का कैलकुलेशन करने के बाद पार्टी ने ऐलान करने का फैसला कर लिया. इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि इस चुनाव में 'इंडी' गठबंधन तेजी से बढ़ रहा है, जिसको लेकर भाजपा की हवा टाइट है, उसकी सिट्टी-पिट्टी गुम है.
ईटीवी भारत ने जब पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत से सवाल किया कि चार चरण बीत जाने के बाद, इतनी देर से ये फैसला क्यों लिया गया तो उन्होंने जवाब दिया कि हमने ये देखा कि कर्नाटक में हमारी सरकार ने जब 10 किलो राशन देने की बात की तो भाजपा ने षड्यंत्र करके कहा कि राशन नहीं है और मना कर दिया. फिर हमारी सरकार ने डायरेक्ट पैसे देने की बात की तो लोगों का बहुत भला हुआ. उसके बाद हम लोगों ने इस पर विचार विमर्श किया. इसको लेकर पार्टी में हफ्ते भर से मंथन चला आ रहा था. पार्टी के लोगों ने फाइनेंशियल इम्प्लिकेशन कैलकुलेट किया तो यह तय हुआ कि यह हो सकता है और फिर ऐलान कर दिया गया.