ETV Bharat / state

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर ने दी धमकी, 'कार्यकर्ता की बाइक पकड़ी, तो मेरा जूता बात करेगा, धरती में गाड़ दूंगा' - Dheeraj Gurjar Threatens Police

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर ने भीलवाड़ा के कोटड़ी में आयोजित एक सभा में पुलिस को धमकी दी है. उन्होंने कहा कि अगर किसी कार्यकर्ता की बाइक को किसी ने रोका, तो उनका जूता उनसे बात करेगा.

Congress National Secretary Dheeraj Gurjar
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर (ETV Bharat File Photo)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 12, 2024, 8:42 PM IST

धीरज गुर्जर की पुलिस को धमकी वाला वीडियो (ETV Bharat Bhilwara)

भीलवाड़ा: शाहपुरा जिले की जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर चार में से तीन चुनाव हार चुके कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर ने भीलवाड़ा में वाहनों के नंबर प्लेट को लेकर पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई के विरोध में पुलिस को धमकी दी है. उन्होंने कोटड़ी में आयोजित एक सभा में कहा कि पुलिस में अगर दम है, तो गुर्जर लिखी गाड़ी पकड़े और थाने में डालें, मैं चैलेंज करता हूं ऐसा किया तो मेरा जूता बात करेगा.' धीरज गुर्जर के बयान पर शाहपुरा के पुलिस अधीक्षक राजेश कावट ने कहा कि पुलिस मोटर व्हीकल एक्ट में कार्रवाई करती है. हमें किसी जाति से लेना देना नहीं है. कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

दरअसल, भीलवाड़ा और शाहपुरा जिले की पुलिस वाहनों की नंबर प्लेट पर जातियां, उपजातियां या अन्य नाम लिखी गाड़ियों के खिलाफ विशेष अभियान चला रही है. इसे लेकर धीरज गुर्जर ने सार्वजनिक मंच से पुलिस को ही धमकी दी है. जानकारी के अनुसार धीरज गुर्जर को कुछ कार्यकर्ताओं ने शिकायत की थी कि पुलिस गुर्जर लिखी गाड़ियों को टारगेट कर रही है. उन्हें रोका जाता है.

पढ़ें: बाबा रामदेव मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, पोकरण रेलवे स्टेशन पर मिला पत्र, खुफिया एजेंसियां अलर्ट - Blast Threat In Baba Ramdev Temple

धीरज गुर्जर बोले कि कोटडी, पारोलीं और आसपास के थानेदार कहते हैं कि 'मोटरसाइकिल के पीछे गुर्जर लिखा हुआ है. उसको थाने में बंद कर दो. उनको मैं चैलेंज कर रहा हूं कि अगर किसी कार्यकर्ता की मोटरसाइकिल को हाथ भी लगा लिया, तो धीरज गुर्जर का जूता उनसे बात करेगा.' धीरज गुर्जर आगे बोले, 'यह लड़ाई मैं इसलिए नहीं लड़ रहा हूं कि लोग कहेंगे कि चुनाव हारने के बाद मैं अभी तक ठंडा नहीं हुआ हूं. उनको एक बात कह दूं, धीरज गुर्जर ने चुनाव हारने के बाद एक कदम पीछे लिया है, अगर मैंने जंप लगा लिया, तो धरती में गाड़ दूंगा. इस बात को ध्यान में रखना.'

पढ़ें: करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव सिंह शेखावत को मिली जान से मारने की धमकी - Death Threat On Whatsapp

धीरज गुर्जर ने कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि चुनाव में मेरा भाग्य खराब था. नहीं पागल (गेलिया) का भाग्य अच्छा था. कभी-कभी भगवान पागल की भी झोली भर देते हैं. महात्मा गांधी ने कहा कि सांसद और विधायक तो परिस्थिति से बन जाते हैं, लेकिन नेता मेहनत से बनता है और मैं नेता हूं. पुलिस को दी गई धमकी के बारे में धीरज गुर्जर ने अपने बयान में कहा कि मैंने कोटडी की सभा में जो कुछ कहा, उस पर अभी भी कायम हूं. हमारे इलाके में पुलिस जातिगत रूप से टारगेट कर रही है. मैंने उसी को लेकर अपना विरोध जताया है.

साल 2008 के विधानसभा चुनाव से साल 2023 के चुनाव तक धीरज गुर्जर जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर चार बार चुनाव लड़ चुके हैं. उन्हें 2013 के विधानसभा चुनाव में एक बार जीत हासिल हुई है. तीन बार इस विधानसभा क्षेत्र से चुनाव हार चुके हैं.

धीरज गुर्जर की पुलिस को धमकी वाला वीडियो (ETV Bharat Bhilwara)

भीलवाड़ा: शाहपुरा जिले की जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर चार में से तीन चुनाव हार चुके कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर ने भीलवाड़ा में वाहनों के नंबर प्लेट को लेकर पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई के विरोध में पुलिस को धमकी दी है. उन्होंने कोटड़ी में आयोजित एक सभा में कहा कि पुलिस में अगर दम है, तो गुर्जर लिखी गाड़ी पकड़े और थाने में डालें, मैं चैलेंज करता हूं ऐसा किया तो मेरा जूता बात करेगा.' धीरज गुर्जर के बयान पर शाहपुरा के पुलिस अधीक्षक राजेश कावट ने कहा कि पुलिस मोटर व्हीकल एक्ट में कार्रवाई करती है. हमें किसी जाति से लेना देना नहीं है. कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

दरअसल, भीलवाड़ा और शाहपुरा जिले की पुलिस वाहनों की नंबर प्लेट पर जातियां, उपजातियां या अन्य नाम लिखी गाड़ियों के खिलाफ विशेष अभियान चला रही है. इसे लेकर धीरज गुर्जर ने सार्वजनिक मंच से पुलिस को ही धमकी दी है. जानकारी के अनुसार धीरज गुर्जर को कुछ कार्यकर्ताओं ने शिकायत की थी कि पुलिस गुर्जर लिखी गाड़ियों को टारगेट कर रही है. उन्हें रोका जाता है.

पढ़ें: बाबा रामदेव मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, पोकरण रेलवे स्टेशन पर मिला पत्र, खुफिया एजेंसियां अलर्ट - Blast Threat In Baba Ramdev Temple

धीरज गुर्जर बोले कि कोटडी, पारोलीं और आसपास के थानेदार कहते हैं कि 'मोटरसाइकिल के पीछे गुर्जर लिखा हुआ है. उसको थाने में बंद कर दो. उनको मैं चैलेंज कर रहा हूं कि अगर किसी कार्यकर्ता की मोटरसाइकिल को हाथ भी लगा लिया, तो धीरज गुर्जर का जूता उनसे बात करेगा.' धीरज गुर्जर आगे बोले, 'यह लड़ाई मैं इसलिए नहीं लड़ रहा हूं कि लोग कहेंगे कि चुनाव हारने के बाद मैं अभी तक ठंडा नहीं हुआ हूं. उनको एक बात कह दूं, धीरज गुर्जर ने चुनाव हारने के बाद एक कदम पीछे लिया है, अगर मैंने जंप लगा लिया, तो धरती में गाड़ दूंगा. इस बात को ध्यान में रखना.'

पढ़ें: करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव सिंह शेखावत को मिली जान से मारने की धमकी - Death Threat On Whatsapp

धीरज गुर्जर ने कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि चुनाव में मेरा भाग्य खराब था. नहीं पागल (गेलिया) का भाग्य अच्छा था. कभी-कभी भगवान पागल की भी झोली भर देते हैं. महात्मा गांधी ने कहा कि सांसद और विधायक तो परिस्थिति से बन जाते हैं, लेकिन नेता मेहनत से बनता है और मैं नेता हूं. पुलिस को दी गई धमकी के बारे में धीरज गुर्जर ने अपने बयान में कहा कि मैंने कोटडी की सभा में जो कुछ कहा, उस पर अभी भी कायम हूं. हमारे इलाके में पुलिस जातिगत रूप से टारगेट कर रही है. मैंने उसी को लेकर अपना विरोध जताया है.

साल 2008 के विधानसभा चुनाव से साल 2023 के चुनाव तक धीरज गुर्जर जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर चार बार चुनाव लड़ चुके हैं. उन्हें 2013 के विधानसभा चुनाव में एक बार जीत हासिल हुई है. तीन बार इस विधानसभा क्षेत्र से चुनाव हार चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.