ETV Bharat / state

पायलट बोले- साल पूरा होने से पहले ही भजनलाल सरकार ने खोया इकबाल

राजस्थान की भजनलाल सरकार पर कांग्रेस का प्रहार. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट बोले- साल पूरा होने से पहले ही खोया इकबाल.

Pilot Attack On CM Bhajanlal
भजनलाल सरकार पर पायलट का प्रहार (ETV BHARAT TONK)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 7, 2024, 6:02 PM IST

टोंक : कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने राजस्थान की भजनलाल सरकार पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि अभी इस सरकार के साल भर भी पूरे नहीं हुए हैं, लेकिन सरकार ने अपना इकबाल खो दिया है. दरअसल, पायलट सोमवार को टोंक के दौरे पर रहे, जहां मीडियाकर्मियों से मुखातिब होने के दौरान उन्होंने ये बातें कही.

आगे हरियाणा में सरकार बनाने को लेकर भी पायलट ने बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि हम हरियाणा में अच्छे बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं. पायलट ने कहा कि भाजपा ने जम्मू-कश्मीर में बहुत कोशिश की. तरह-तरह की सियासी चाले चली गई. बावजूद इसके वहां भी हमारे गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कहा कि ये चुनाव बदलाव के चुनाव साबित होंगे. आगे राजस्थान में उपचुनावों को लेकर पायलट ने कहा कि एक देश एक चुनाव की बात करने वाले सरकार भी ढंग से नहीं चला पा रहे हैं.

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट (ETV BHARAT TONK)

इसे भी पढ़ें - सचिन पायलट बोले- एक देश एक चुनाव पर U Turn लेगी केंद्र की मोदी सरकार - Sachin Pilot Attacks BJP

बता दें कि पायलट सोमवार को टोंक में पूर्व पीसीसी सदस्य सऊद सईदी की माता के इंतकाल के बाद संवेदना व्यक्त करने के लिए उनके निवास पंहुचे थे. वहीं, वहां से निकलने के क्रम में पायलट मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए. हालांकि, इस बीच राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के लगातार राजस्थान दौरे पर उन्होंने कोई टिप्पणी नहीं की.

भजनलाल सरकार पर पायलट का प्रहार : पायलट ने राज्य की भजनलाल सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि राजस्थान में अनिश्चितता के हालात बने हुए हैं. आज यहां सत्ता के कई केंद्र बने हैं. संगठन कुछ और बोल रहा है तो सरकार कुछ और बोल रही है. मंत्री इस्तीफा दे रहे हैं, लेकिन सरकार उन्हें मनाने में लगी है. कुल मिलाकर कहे तो अभी सरकार को साल भर भी पूरे नहीं हुए हैं और सरकार अभी ही अपना इकबाल खो चुकी है.

उन्होंने कहा कि गांवों में सभी विकास कार्य ठप पड़े हैं. बजरी और शराब माफियाओं के हौसले बुलंद है. उनके खिलाफ सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए. आज प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है. आलम यह है कि यहां हर वर्ग मौजूदा सरकार से परेशान है.

टोंक : कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने राजस्थान की भजनलाल सरकार पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि अभी इस सरकार के साल भर भी पूरे नहीं हुए हैं, लेकिन सरकार ने अपना इकबाल खो दिया है. दरअसल, पायलट सोमवार को टोंक के दौरे पर रहे, जहां मीडियाकर्मियों से मुखातिब होने के दौरान उन्होंने ये बातें कही.

आगे हरियाणा में सरकार बनाने को लेकर भी पायलट ने बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि हम हरियाणा में अच्छे बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं. पायलट ने कहा कि भाजपा ने जम्मू-कश्मीर में बहुत कोशिश की. तरह-तरह की सियासी चाले चली गई. बावजूद इसके वहां भी हमारे गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कहा कि ये चुनाव बदलाव के चुनाव साबित होंगे. आगे राजस्थान में उपचुनावों को लेकर पायलट ने कहा कि एक देश एक चुनाव की बात करने वाले सरकार भी ढंग से नहीं चला पा रहे हैं.

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट (ETV BHARAT TONK)

इसे भी पढ़ें - सचिन पायलट बोले- एक देश एक चुनाव पर U Turn लेगी केंद्र की मोदी सरकार - Sachin Pilot Attacks BJP

बता दें कि पायलट सोमवार को टोंक में पूर्व पीसीसी सदस्य सऊद सईदी की माता के इंतकाल के बाद संवेदना व्यक्त करने के लिए उनके निवास पंहुचे थे. वहीं, वहां से निकलने के क्रम में पायलट मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए. हालांकि, इस बीच राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के लगातार राजस्थान दौरे पर उन्होंने कोई टिप्पणी नहीं की.

भजनलाल सरकार पर पायलट का प्रहार : पायलट ने राज्य की भजनलाल सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि राजस्थान में अनिश्चितता के हालात बने हुए हैं. आज यहां सत्ता के कई केंद्र बने हैं. संगठन कुछ और बोल रहा है तो सरकार कुछ और बोल रही है. मंत्री इस्तीफा दे रहे हैं, लेकिन सरकार उन्हें मनाने में लगी है. कुल मिलाकर कहे तो अभी सरकार को साल भर भी पूरे नहीं हुए हैं और सरकार अभी ही अपना इकबाल खो चुकी है.

उन्होंने कहा कि गांवों में सभी विकास कार्य ठप पड़े हैं. बजरी और शराब माफियाओं के हौसले बुलंद है. उनके खिलाफ सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए. आज प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है. आलम यह है कि यहां हर वर्ग मौजूदा सरकार से परेशान है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.