अलवर. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद केन्द्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने को लेकर पार्टी अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता बात कर रहे हैं. इस बारे में केन्द्रीय नेतृत्व चर्चा कर निर्णय लेगा.
पूर्व केन्द्रीय मंत्री सिंह ने बुधवार को अलवर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि इस बार कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे एवं पार्टी नेता राहुल गांधी के स्पष्ट निर्देश थे कि राजस्थान ही नहीं, पूरे देश में 50 प्रतिशत टिकट युवाओं को दिए जाएं, जिससे वे यूथ को कनेक्ट कर सके. इस बार लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की ओर से नए लोगों को बड़ी संख्या में टिकट दिए गए और वे जीतकर भी आए हैं.
अहंकारी थी मोदी सरकार: जितेन्द्र सिंह ने कहा कि इस बार गरीब तबका, एससी, एसटी और सभी वर्ग के लोगों ने खुलकर कांग्रेस को वोट दिया है. इसका कारण है कि देश के नागरिकों को लगने लगा कि जिस तरह से अहंकारी सरकार चल रही है. यह संविधान को बदल सकती है. चुनाव बंद करा सकते है. सीबीआई, ईडी आदि एजेंसियों का दुरुपयोग हुआ है, उससे आम व्यक्ति खुश नहीं था और दो— दो मुख्यमंत्रियोंं को जेल में डाल रखा है, इससे सरकार भले ही खुश हो, अच्छे— अच्छे भाषण दे, लेकिन आमजन खुश नहीं थे.
राज्य की सरकार के कामकाज का जवाब जनता ने दे दिया: पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने कहा कि राजस्थान की सरकार के कामकाज को लेकर इस चुनाव में जनता ने ही जवाब दे दिया है. प्रदेश में लोगों के लिए बिजली, पानी नहीं है, अपराध बढ़ रहे हैं, कानून व्यवस्था चौपट हो रही है. प्रदेश में मंत्रियों की हालत दयनीय है कि उन्हें सेक्रेटरी से अपाइंटमेंट लेना पड़ रहा है. यह पहली बार देखने को मिल रहा है.
पानी के लिए बुजुर्ग की मौत दुखद: उन्होंने कहा कि पानी की समस्या को लेकर अलवर में एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत का दु:ख है, मैंने उनके परिवार से बात की है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में जिस तरह शासन एवं प्रशासन चल रहा है. भगवान जाने क्या होने वाला है? राज्य की भजनलाल सरकार को गैर अनुभवी बताया और कहा कि यह रिमोट कंटोल की सरकार है और रिमोट जनता के हाथ में होना चाहिए, लेकिन यह जनता के हाथ में नहीं है, मुख्यमंत्री के हाथ में नहीं है, न जाने किसके हाथ में है.