भिवानी: हरियाणा में इन दिनों सियासी पारा गरमाता जा रहा है. विधानसभा चुनाव से कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुईं किरण चौधरी पर जुबानी जंग तेज हो गई है. जिसके चलते हिसार में सिरसा रोड स्थित बीजेपी कार्यालय के सामने शनिवार को बीजेपी महिला मोर्चा ने कांग्रेस सांसद जयप्रकाश जेपी का कड़ा विरोध जताकर पुतला दहन किया. उन्होंने कहा कि सांसद जयप्रकाश को अपनी टिप्पणी वापस लेनी चाहिए और देश की महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए.
सांसद के बिगड़े बोल: गौरतलब है कि बीते दिनों हिसार लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस सांसद जयप्रकाश जेपी ने अपने एक बयान में कहा था कि परिवार की विरासत सिर्फ पुरुष ही संभाल सकता है. सांसद के इस बयान को लेकर आम लोगों में भी रोष है. सांसद के इसी बयान के विरोध में बीजेपी महिला मोर्चा सड़क पर उतर चुकी है. महिलाएं अब जयप्रकाश का विरोध कर उनसे माफी मांगने की मांग कर रही हैं.
'सांसद जयप्रकाश का बयान निंदनीय': इस दौरान बीजेपी महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष चंदा गुप्ता ने कहा कि सांसद जयप्रकाश का यह बयान न केवल निंदनीय है, बल्कि शर्मनाक भी है. क्योंकि भारत को आजाद करवाने से लेकर आज तक राष्ट्रहित में अनेक महिलाओं का अहम योगदान रहा है. महिलाएं खेल, राजनीति, शिक्षा और व्यवसाय समेत अन्य विभिन्न क्षेत्रों में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं. इसके बावजूद भी जयप्रकाश का यह बयान निंदनीय है. महिलाओं ने जयप्रकाश से तुरंत महिला वर्ग से माफ़ी मांगने को कहा है.
'मानसिक रुप से बीमार हो गए हैं कांग्रेस नेता': वहीं, सांसद जयप्रकाश द्वारा महिलाओं को लेकर दिए विवादित बयान पर भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष व कालका विधानसभा से पूर्व विधायक का लतिका शर्मा ने सांसद जयप्रकाश के इस बयान पर पलटवार किया है. पूर्व विधायक लतिका शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के दिमाग को क्या हो गया है और उन्होंने कांग्रेस पार्टी को मानसिक रूप से बीमार भी बताया. लतिका शर्मा ने सांसद जयप्रकाश द्वारा पुरुषों को प्रधान बताए जाने पर कहा कि कांग्रेस ने महिलाओं पर अनाप-शनाप बोलना शुरू कर दिया है और हमारी भारतीय संस्कृति में महिलाओं को प्रधान माना गया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सांसद जयप्रकाश को अपना यह बयान वापस लेना चाहिए.