धौलपुर: देश के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर के प्रति की टिप्पणी को लेकर कांग्रेस लगातार हमलावर है. धौलपुर दौरे पर पहुंचे गंगापुर सिटी के कांग्रेसी विधायक रामकेश मीणा ने भाजपा एवं देश के गृहमंत्री अमित शाह पर जुबानी हमला बोला. उन्होंने गृह मंत्री से इस्तीफा एवं देश से माफी मांगने की मांग की है.
रामकेश मीणा ने कहा गृहमंत्री अमित शाह ने 18वीं लोकसभा के अंतर्गत संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर के प्रति अपमानजनक टिप्पणी की है. बाबा साहब के प्रति की गई टिप्पणी की कांग्रेस भर्त्सना एवं निंदा करती है. बाबा साहब अंबेडकर ने विश्व का सबसे सर्वश्रेष्ठ संविधान भारत देश के लिए दिया है. देश के लोगों को संविधान के माध्यम से जीवन जीने का अधिकार दिया है. शिक्षा एवं आगे बढ़ने का अधिकार दिया गया है.
उन्होंने कहा कि अंबेडकरवादी लोग बाबा साहब को भगवान के रूप में मानते हैं. देश के गृहमंत्री ने उनका अपमान किया है. कांग्रेस इसकी निंदा करती है. उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी देश के गृहमंत्री अमित शाह से इस्तीफा एवं माफी मांगने की मांग करती है. गृहमंत्री ने अगर इस्तीफा नहीं दिया, तो कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी. अंबेडकरवादी लोग इस मुद्दे को भूलने वाले नहीं है.
पर्ची की सरकार रही फेलियर: प्रदेश की भजनलाल सरकार पर निशाना बोलते हुए रामकेश मीणा ने कहा कि पर्ची सरकार ने गत एक साल में कुछ भी काम नहीं किया है. प्रदेश सरकार लोगों को गुमराह कर रही है. हर क्षेत्र में सरकार विफल रही है. उन्होंने कहा सरकार को स्थिति जनता के सामने रखनी चाहिए. 1 साल के अंदर सरकार की कार्य योजना विफल रही है. ऐसे में सरकार को जनता से माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा प्रदेश सरकार को जनता के हित में काम करना चाहिए. कांग्रेस के खिलाफ आरोप नहीं लगाएं.