ETV Bharat / state

मैंने बांग्लादेशी घुसपैठिये से बिहारियों की तुलना नहीं की- विधायक शिल्पी नेहा तिर्की - Bangladeshi infiltrators

Congress MLA Shilpi Neha Tirkey clarified statement. कांग्रेस विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने बांग्लादेशी घुसपैठिये को लेकर अपने दिए बयान पर सफाई दी है. विधानसभा के मानसून सत्र में भाग लेने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मेरी बातों को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है.

Congress MLA Shilpi Neha Tirkey clarified statement comparing Biharis with Bangladeshi infiltrators
कांग्रेस विधायक शिल्पी नेहा तिर्की (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 29, 2024, 10:56 PM IST

रांची: बांग्लादेशी घुसपैठ और डेमोग्राफिक चेंज के सवाल पर "बिहार से आकर बिहारी के रामगढ का मुखिया" बनने वाला बयान देने वालीं कांग्रेस विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने मीडिया के सामने आकर सफाई दी है. विधायक ने कहा कि उन्होंने अपने दो मिनट के इंटरव्यू में एक बार भी घुसपैठिये शब्द का इस्तेमाल नहीं किया. मेरी बातों को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया .

विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने अपने बयान पर सफाई दी (ETV Bharat)

कांग्रेस विधायक ने कहा कि आज भी मैं इस बात पर अडिग हूं कि बाहरी लोगों की वजह से झारखंड का डेमोग्राफिक चेंज हुआ है. पांचवीं अनुसूची क्षेत्र के बावजूद कानून को ताक पर रख कर आदिवासियों की जमीन हड़पी गयी और बड़े-बड़े अपार्टमेंट, मॉल किसने बनाये. तत्कालीन सीएम रघुवर दास के कार्यकाल में 1985 स्थानीय नीति वाले कानून से अपार्टमेंट में रहने वाले लोग भी स्थानीय बन गए, यह एक सच्चाई है.

'मेरे बयान से भाजपा का गुस्सा स्वाभाविक'

मांडर से कांग्रेसी विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि मेरे बयान से भाजपाइयों को दर्द होना स्वाभाविक है लेकिन कुछ ऐसे लोग भी हैं जिनको यह नागवार लगा है. उन्होंने कहा कि दो दो राज्यों में वोटर कार्ड और तीन तीन राज्यों में राशन कार्ड रखने वाले लोगों को मेरी बात अच्छी नहीं लगेगी. लेकिन यह सच्चाई है कि झारखंड का डेमोग्राफी में बदलाव हुआ है और इस बहस को मैं रांची से शुरू करूंगी.

'बिहार से सटे इलाके में ज्यादा घटी है आदिवासियों की संख्या'

एक एजेंसी द्वारा कराए गए रिसर्च का जिक्र करते हुए विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि 1900 में इस इलाके में आदिवासियों की जनसंख्या 65% थी जो 1991 में 27% रह गयी. रिसर्च यह भी बताता है कि बिहार के बॉर्डर वाले प्रखंड में आदिवासियों की संख्या अधिक घटी, बाहरी लोगों का आना, जनगणना डेटा में हेरफेर जैसी बातें भी हुई हैं.

'राज्य की आदिवासी महिलाओं की छवि खराब की जा रही'

विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि जिस तरह से भाजपा नेता यह बयानबाजी कर रहे हैं कि बांग्लादेशी घुसपैठिये यहां की आदिवासी लड़कियों से शादी कर यहां की जमीन हथिया रहे हैं. उससे समाज में और देशभर में जो मैसेज जा रहा है, उससे महिलाओं की छवि खराब हो रही है.

'घुसपैठ राष्ट्रीय मुद्दा, केंद्र राज्य सरकार को डेटा उपलब्ध कराए'

कांग्रेस विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठ एक राष्ट्रीय मुद्दा है और अगर भारत सरकार के पास इस संदर्भ में कोई ऑथेंटिक डाटा या सैटेलाइट से मिली जानकारी है तो वह उसे झारखंड सरकार को भेजें और जरूरी कार्रवाई के लिए भी निर्देश दें. उन्होंने कहा कि झारखंड कोई स्वतंत्र देश नहीं बल्कि एक राज्य है और घुसपैठ को रोकने के लिए उसे केंद्र की मदद की जरूरत होगी. अगर राज्य में घुसपैठ हुई है तो इसकी पूरी जानकारी राज्य सरकार को उचित माध्यम से देना चाहिये.

इसे भी पढ़ें- बिहार से आया बिहारी बनता है रामगढ़ में मुखिया! जानें, किसने और किसके लिए ऐसा कहा - Demographic Change

इसे भी पढ़ें- नेता प्रतिपक्ष का बड़ा आरोपः ये सरकार आदिवासी-मूलवासी का मुखौटा पहनी हुई है - Jharkhand Assembly Monsoon Session

इसे भी पढ़ें- घुसपैठ के मुद्दे पर सियासी पारा हाई, भाजपा सचेतक बोले- कांग्रेस नेताओं की सोच पर आती है शर्म - Bangladeshi infiltration issue

रांची: बांग्लादेशी घुसपैठ और डेमोग्राफिक चेंज के सवाल पर "बिहार से आकर बिहारी के रामगढ का मुखिया" बनने वाला बयान देने वालीं कांग्रेस विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने मीडिया के सामने आकर सफाई दी है. विधायक ने कहा कि उन्होंने अपने दो मिनट के इंटरव्यू में एक बार भी घुसपैठिये शब्द का इस्तेमाल नहीं किया. मेरी बातों को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया .

विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने अपने बयान पर सफाई दी (ETV Bharat)

कांग्रेस विधायक ने कहा कि आज भी मैं इस बात पर अडिग हूं कि बाहरी लोगों की वजह से झारखंड का डेमोग्राफिक चेंज हुआ है. पांचवीं अनुसूची क्षेत्र के बावजूद कानून को ताक पर रख कर आदिवासियों की जमीन हड़पी गयी और बड़े-बड़े अपार्टमेंट, मॉल किसने बनाये. तत्कालीन सीएम रघुवर दास के कार्यकाल में 1985 स्थानीय नीति वाले कानून से अपार्टमेंट में रहने वाले लोग भी स्थानीय बन गए, यह एक सच्चाई है.

'मेरे बयान से भाजपा का गुस्सा स्वाभाविक'

मांडर से कांग्रेसी विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि मेरे बयान से भाजपाइयों को दर्द होना स्वाभाविक है लेकिन कुछ ऐसे लोग भी हैं जिनको यह नागवार लगा है. उन्होंने कहा कि दो दो राज्यों में वोटर कार्ड और तीन तीन राज्यों में राशन कार्ड रखने वाले लोगों को मेरी बात अच्छी नहीं लगेगी. लेकिन यह सच्चाई है कि झारखंड का डेमोग्राफी में बदलाव हुआ है और इस बहस को मैं रांची से शुरू करूंगी.

'बिहार से सटे इलाके में ज्यादा घटी है आदिवासियों की संख्या'

एक एजेंसी द्वारा कराए गए रिसर्च का जिक्र करते हुए विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि 1900 में इस इलाके में आदिवासियों की जनसंख्या 65% थी जो 1991 में 27% रह गयी. रिसर्च यह भी बताता है कि बिहार के बॉर्डर वाले प्रखंड में आदिवासियों की संख्या अधिक घटी, बाहरी लोगों का आना, जनगणना डेटा में हेरफेर जैसी बातें भी हुई हैं.

'राज्य की आदिवासी महिलाओं की छवि खराब की जा रही'

विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि जिस तरह से भाजपा नेता यह बयानबाजी कर रहे हैं कि बांग्लादेशी घुसपैठिये यहां की आदिवासी लड़कियों से शादी कर यहां की जमीन हथिया रहे हैं. उससे समाज में और देशभर में जो मैसेज जा रहा है, उससे महिलाओं की छवि खराब हो रही है.

'घुसपैठ राष्ट्रीय मुद्दा, केंद्र राज्य सरकार को डेटा उपलब्ध कराए'

कांग्रेस विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठ एक राष्ट्रीय मुद्दा है और अगर भारत सरकार के पास इस संदर्भ में कोई ऑथेंटिक डाटा या सैटेलाइट से मिली जानकारी है तो वह उसे झारखंड सरकार को भेजें और जरूरी कार्रवाई के लिए भी निर्देश दें. उन्होंने कहा कि झारखंड कोई स्वतंत्र देश नहीं बल्कि एक राज्य है और घुसपैठ को रोकने के लिए उसे केंद्र की मदद की जरूरत होगी. अगर राज्य में घुसपैठ हुई है तो इसकी पूरी जानकारी राज्य सरकार को उचित माध्यम से देना चाहिये.

इसे भी पढ़ें- बिहार से आया बिहारी बनता है रामगढ़ में मुखिया! जानें, किसने और किसके लिए ऐसा कहा - Demographic Change

इसे भी पढ़ें- नेता प्रतिपक्ष का बड़ा आरोपः ये सरकार आदिवासी-मूलवासी का मुखौटा पहनी हुई है - Jharkhand Assembly Monsoon Session

इसे भी पढ़ें- घुसपैठ के मुद्दे पर सियासी पारा हाई, भाजपा सचेतक बोले- कांग्रेस नेताओं की सोच पर आती है शर्म - Bangladeshi infiltration issue

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.