रांची: झारखंड में विधानसभा चुनाव के बाद प्रचंड बहुमत में आई इंडिया ब्लॉक की सरकार में शामिल कांग्रेस पार्टी की ओर से जातीय गणना की मांग उठायी जा रही है. गुरवार को कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने राज्य सरकार से यह मांग की है.
झारखंड में जल्द हो जातीय जनगणना
झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा में भाग लेते हुए कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा कि राज्यपाल का अभिभाषण सरकार का एक विजन डॉक्यूमेंट है. जिसमें कई महत्वपूर्ण विषयों को समाहित किया गया है. उन्होंने कहा कि सरकार के इस विजन डाक्यूमेंट में जातीय जनगणना का जिक्र नहीं है.
इसलिए उन्होंने विधानसभा के सत्र में इस मुद्दे को उठाया है, ताकि पहले से ही सरकार द्वारा घोषित जातीय गणना का मुद्दा ध्यान से न उतर जाए. उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़े, अल्पसंख्यकों के हित में है. इसलिए सरकार राज्य में जल्द से जल्द जातीय गणना कराएं.
आयातित नेता को जनता ने किया रिजेक्ट-प्रदीप
कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा कि विधानसभा चुनाव में मोदी की वाशिंग मशीन में धुल कर एक नेता झारखंड आये थे. ईडी, सीबीआई और आईटी के छापे के बाद जो लोग भाजपा में शामिल हुए उसी में से एक हिमंता बिस्वा सरमा हैं. प्रदीप यादव ने कहा कि विधानसभा चुनाव में वह झारखंड आये थे और लोगों को बरगलाने का काम किया था, लेकिन झारखंड की जनता ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया. यही वजह है कि हम विधानसभा चुनाव में 44 से 54 पर आ गए.
ये भी पढ़ें-
सिर्फ बातों में जाति जनगणना करा रही हेमंत सरकार: प्रदीप यादव
झारखंड में जातीय जनगणना को लेकर कांग्रेस और राजद मुखर, पर दुविधा में दिख रहा है झामुमो !