ETV Bharat / state

कांग्रेस विधायक हरेंद्र मिर्धा का बड़ा बयान, कोई किधर भी चला जाए कांग्रेस को फर्क नहीं पड़ता - MLA Harendra Mirdha statement

कांग्रेस से भाजपा में गए नेताओं को लेकर विधायक हरेंद्र मिर्धा ने बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि कोई किधर भी चला जाए, कांग्रेस को कोई फर्क नहीं पड़ता. जो पीछे बचे हैं वे सब संतुष्ट हैं,उनको कोई शिकायत नहीं. उन्होंने आरएलपी व कांग्रेस के गठबंधन की चर्चाओं पर कहा कि पार्टी जो निर्णय लेगी, उस निर्णय के साथ रहेंगे.

Congress MLA Harendra Mirdha's big statement, no matter where anyone goes, Congress does not care
कांग्रेस विधायक हरेंद्र मिर्धा का बड़ा बयान, कोई किधर भी चला जाए कांग्रेस को फर्क नहीं पड़ता
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 13, 2024, 4:49 PM IST

Updated : Mar 13, 2024, 6:19 PM IST

कांग्रेस विधायक हरेंद्र मिर्धा का बड़ा बयान, कोई किधर भी चला जाए कांग्रेस को फर्क नहीं पड़ता

नागौर. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं विधायक हरेंद्र मिर्धा नागौर दौरे पर रहे. यहां उन्होंने कांग्रेस से भाजपा में गए नेताओं को लेकर बड़ा बयान दिया. मिर्धा ने कहा कि कोई किधर भी चला जाए, कांग्रेस को कोई फर्क नहीं पड़ेगा, जो पीछे बचे हैं वो सब संतुष्ट हैं. उनको कोई शिकायत नहीं हैं. कांग्रेस पुरानी पार्टी है,कांग्रेस से निकले अनेक नेताओं ने छोटी छोटी पार्टियां बना ली, फिर भी कांग्रेस को फर्क नहीं पड़ा.

मिर्धा ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिनका कांग्रेस में दम घुटा वो चले गए. आरएलपी के साथ कांग्रेस के गठबंधन की चल रही चर्चा को लेकर कहा कि पार्टी जो भी निर्णय लेगी, उस निर्णय के साथ रहेंगे और पार्टी को जिताएंगे. जो भी निर्णय होगा वो सामूहिक रूप से चर्चा करके होगा. सभी नेताओं से चर्चा करके निर्णय किया जाएगा.

पढ़ें: मकराना के विधायक जाकिर गैसावत को मिली जान से मारने धमकी, पुलिस जांच में जुटी

अभी मंत्रियों का नहीं पता चल रहा: भजनलाल सरकार के अब तक के कामकाज को लेकर पूछे गए सवाल पर विधायक मिर्धा ने कहा कि अभी तो तीन माह हुए हैं, सरकार बने हुए,अभी तो यह पता नहीं कौन कौन मंत्री है, सब पर्ची से बने हुए हैं. .

पार्टी के लिए प्रचार करेंगे: हरेंद्र मिर्धा विधानसभा चुनाव में ज्योति मिर्धा के खिलाफ चुनाव लड़े और जीते, अब एक बार फिर लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने ज्योति मिर्धा को टिकट दिया है. अपनी भतीजी ज्योति के सामने चुनाव प्रचार को लेकर कहा कि बिल्कुल प्रचार करेंगे, कांग्रेस पार्टी जिस प्रत्याशी पर मुहर लगाएगी, उसे ​​जिताने का प्रयास करेंगे.

कांग्रेस विधायक हरेंद्र मिर्धा का बड़ा बयान, कोई किधर भी चला जाए कांग्रेस को फर्क नहीं पड़ता

नागौर. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं विधायक हरेंद्र मिर्धा नागौर दौरे पर रहे. यहां उन्होंने कांग्रेस से भाजपा में गए नेताओं को लेकर बड़ा बयान दिया. मिर्धा ने कहा कि कोई किधर भी चला जाए, कांग्रेस को कोई फर्क नहीं पड़ेगा, जो पीछे बचे हैं वो सब संतुष्ट हैं. उनको कोई शिकायत नहीं हैं. कांग्रेस पुरानी पार्टी है,कांग्रेस से निकले अनेक नेताओं ने छोटी छोटी पार्टियां बना ली, फिर भी कांग्रेस को फर्क नहीं पड़ा.

मिर्धा ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिनका कांग्रेस में दम घुटा वो चले गए. आरएलपी के साथ कांग्रेस के गठबंधन की चल रही चर्चा को लेकर कहा कि पार्टी जो भी निर्णय लेगी, उस निर्णय के साथ रहेंगे और पार्टी को जिताएंगे. जो भी निर्णय होगा वो सामूहिक रूप से चर्चा करके होगा. सभी नेताओं से चर्चा करके निर्णय किया जाएगा.

पढ़ें: मकराना के विधायक जाकिर गैसावत को मिली जान से मारने धमकी, पुलिस जांच में जुटी

अभी मंत्रियों का नहीं पता चल रहा: भजनलाल सरकार के अब तक के कामकाज को लेकर पूछे गए सवाल पर विधायक मिर्धा ने कहा कि अभी तो तीन माह हुए हैं, सरकार बने हुए,अभी तो यह पता नहीं कौन कौन मंत्री है, सब पर्ची से बने हुए हैं. .

पार्टी के लिए प्रचार करेंगे: हरेंद्र मिर्धा विधानसभा चुनाव में ज्योति मिर्धा के खिलाफ चुनाव लड़े और जीते, अब एक बार फिर लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने ज्योति मिर्धा को टिकट दिया है. अपनी भतीजी ज्योति के सामने चुनाव प्रचार को लेकर कहा कि बिल्कुल प्रचार करेंगे, कांग्रेस पार्टी जिस प्रत्याशी पर मुहर लगाएगी, उसे ​​जिताने का प्रयास करेंगे.

Last Updated : Mar 13, 2024, 6:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.