भागलपुर: भीषण ठंड के बीच बिहार का राजनीतिक तापमान हाई लेवल पर है. पिछले दो दिनों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं. सभी पार्टियों में बैठकों का दौर जारी है. इंडिया अलायंस में खलबली मची हुई है. वहीं सूत्रों के हवाले से यह भी खबर सामने आई कि कांग्रेस के 13 विधायकों को जदयू तोड़ सकती है. इस पर कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा का कहना है कि कांग्रेस विधायकों से किसी का कोई सम्पर्क नहीं है.
अजीत शर्मा ने नीतीश को दी सलाहः कांग्रेस विधायक अजित शर्मा ने कहा कि हमलोग वेट एंड वाच में हैं कि आखिर हो क्या रहा है. मुझे नहीं लगता कि नीतीश कुमार जी डेढ़ साल पहले ही भाजपा को छोड़ कर आए हैं, अब महागठबंधन से अलग होंगे. इंडिया गठबंधन की शुरुआत उन्होंने ही की थी, देश के हित में बिहार के हित मे उन्हें नहीं जाना चाहिये. अगर वो भाजपा में जाते हैं तो आश्चर्य की बात होगी, क्योंकि वह कहते थे कि 'मर जायेंगे लेकिन भाजपा में नहीं जाएंगे'.
"नीतीश कुमार अगर जाते भी हैं तो आगे का निर्णय सोनिया गांधी जी लालू यादव जी लेंगे. कांग्रेस विधायकों से किसी का कोई सम्पर्क नहीं है. एक भी विधायक किसी भी पार्टी में नहीं जाएगा. राहुल गांधी जी न्याय यात्रा पर है हम सभी कांग्रेस के लोग एक साथ हैं"- अजित शर्मा, कांग्रेस विधायक
आज होगी कांग्रेस विधायक दल की बैठक: बदलते राजनीतिक समीकरण के बीच कांग्रेस भी बिहार में अपने नेताओं के साथ विचार विमर्श में लगी है. सूत्रों के अनुसार आज कांग्रेस विधानमंडल दल की बैठक होगी. ये बैठक पूर्णिया में होगी. इसके लिए प्रदेश अध्यक्ष ने सभी विधायकों को फोन कर आने को कहा है. दरअसल सीमांचल में राहुल गांधी की न्याय यात्रा भी होनी है, जिसकी तैयारी में कांग्रेस नेता सीमांचल दौरे पर हैं और वहीं ये बैठक भी बुलाई गई है.
तो क्या टूट जाएगा इंडिया गठबंधन?: आपको बता दें कि बिहार में अगर राजनीतिक समीकरण बदलता है तो इसका सीधा असर इंडिया गठबंधन और देश की राजनीति पर पड़ेगा. भले ही बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ये कहें कि नीतीश के एनडीए में जाने से इंडिया गठबंधन में पर कोई असर नहीं पड़ेगा. लेकिन ऐसा दिखता नहीं है, क्योंकि ममता बनर्जी और पंजाब के सीएम भगवत मान के इंडिया में साथ आने के इंकार के बाद पहले ही इस गठबंधन की नींव हिल चुकी है, अब अगर नीतीश कुमार साथ छोड़ते हैं तो इंडिया गठबंधन पूरी तरह से टूट जाएगा.
ये भी पढ़ेंः
बिहार में रहेगी महागठबंधन की सरकार या NDA का होगा तगड़ा प्रहार, जानें विधानसभा का गणित
'बिहार में खेला होगा', दो पूर्व डिप्टी CM ने एक सुर में कहा- 'राजनीति में कभी दरवाजे बंद नहीं होते'
राजभवन के हाई टी पार्टी से तेजस्वी ने बनाई दूरी, बीजेपी नेताओं के साथ नीतीश का दिखा 'पुराना प्यार'