जयपुर. कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा गुरदासपुर (पंजाब) से सांसद बनने के बाद आज पहली बार जयपुर आए. पीसीसी की ओर से शाम को रंधावा सहित राजस्थान में जीतकर आए इंडिया अलायंस के सांसदों का सम्मान किया जाएगा.
दरअसल, राजस्थान के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा को पार्टी ने लोकसभा चुनाव में पंजाब की गुरदासपुर सीट से चुनावी मैदान में उतारा था. जहां से उन्होंने जीत दर्ज की. चुनाव जीतने के बाद राजस्थान का उनका यह पहला दौरा है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से सुखजिंदर सिंह रंधावा के साथ ही प्रदेश में कांग्रेस और सहयोगी पार्टियों (सीपीआईएम, आरएलपी और बीएपी) के 11 सांसदों का भी सम्मान किया जाएगा. जयपुर की पांच सितारा होटल में यह कार्यक्रम होगा.
लोकसभा चुनाव बेहतर प्रदर्शना : इस बार लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के 8 सांसद जीतकर आए हैं. जबकि सहयोगी पार्टियों के खाते में तीन सीट आई है. इससे पहले लगातार दो लोकसभा चुनाव में कांग्रेस एक भी लोकसभा सीट नहीं जीत पाई थी. लेकिन इस बार जबरदस्त वापसी पार्टी ने की है. ऐसे में कांग्रेस में उत्साह है.
विधायक दल की बैठक और ट्रेनिंग भी होगी : सांसदों के सम्मान समारोह से पहले विधानसभा के बजट सत्र को लेकर कांग्रेस विधायक दल की बैठक भी होगी. बैठक में सदन में भाजपा सरकार को घेरने की रणनीति तय की जाएगी. इसके साथ ही नए विधायकों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने बताया कि इस बैठक में अन्य मुद्दों के साथ ही मंत्री मदन दिलावर के आदिवासी विरोधी बयान का विरोध दर्ज करवाने को लेकर भी रणनीति तय की जाएगी.
मदन दिलावर से माफी की मांग बरकरार : टीकाराम जूली ने कहा कि मदन दिलावर के आदिवासी विरोधी बयान को लेकर बजट के दौरान भी वे अपनी बात रखेंगे. विधानसभा की कार्रवाई स्थगित होने से पहले भी कांग्रेस ने इस मुद्दे पर सदन से बहिर्गमन किया था. अभी भी मंत्री सदन के अंदर कबूल तो कर रहे हैं लेकिन माफी नहीं मांग रहे हैं. सरकार, मंत्री मदन दिलावर या भाजपा की ओर से कोई एक्शन भी नहीं लिया गया है. यह सही नहीं है .