ETV Bharat / state

संवाद कार्यक्रम में कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार पर जमकर साधा निशाना, कार्यकर्ताओं को दिए जीत के मंत्र - Congress dialogue program - CONGRESS DIALOGUE PROGRAM

Congress dialogue program in Ramgarh. रामगढ़ में कांग्रेस के सवांद कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही बजट पर भी प्रतिक्रिया दी. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा के बार-बार झारखंड आने पर भी कटाक्ष किया.

Congress dialogue program
संवाद कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस नेता (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 24, 2024, 7:18 AM IST

रामगढ़: जिले के चितरपुर में कांग्रेस की ओर से संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए तैयार रहने और जीतने के मंत्र बताए गए. साथ ही बताया गया कि कांग्रेस के विजन को घर-घर तक पहुंचाएं. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार और भाजपा पर जमकर निशाना साधा. इस संवाद कार्यक्रम में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, मंत्री बन्ना गुप्ता, मंत्री इरफान अंसारी समेत अन्य नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.

कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार पर जमकर साधा निशाना (ईटीवी भारत)

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि देश में दो विचारधाराओं के बीच लड़ाई है, लोग एक दूसरे से लड़कर सत्ता पाने की कोशिश कर रहे हैं. अभी भाजपा को एक झटका दिया है, और झटका देना बाकी है. अगर नैतिकता होती तो नरेंद्र मोदी सरकार नहीं बनाते. उन्होंने असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा पर निशाना साधते हुए कहा कि वे असम से आकर हमें समझा रहे हैं और असम के लोग पानी में डूब रहे हैं.

उन्होंने कहा कि 27 प्रतिशत आरक्षण हो या सरना कोड, भाजपा हर जगह बाधा उत्पन्न कर रही है. वर्तमान सरकार बहुत मजबूती से चल रही है. यह सरकार जनता की है, जनता के लिए है, जनता द्वारा चुनी गई है और जनता के हित में काम कर रही है. हमने जो भी योजनाएं लाई हैं, वह जनता के हित के लिए हैं.

उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जब वे डबल इंजन की सरकार चला रहे थे, तब उन्होंने कहा था कि 65 में से 23 सीटें लाएंगे. उन्हें निर्वासित कर दिया गया. इस बार वे डरे हुए हैं, इसलिए कह रहे हैं कि इस बार 55 पार करेंगे. अब पता नहीं कि दहाई का आंकड़ा भी वे पार कर पाएंगे या नहीं.

झारखंड सरकार के मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि वे किसी कार्यकर्ता का सिर झुकने नहीं देंगे. अगर विभाग से कोई शिकायत मिली, तो कार्यकर्ताओं को परेशानी होगी. भाजपा सपने देखना बंद करे, उन्होंने एक आदिवासी को पांच महीने के लिए जेल भेज दिया. क्या राज्य में आदिवासी होना पाप है? भाजपा के लोग राज्य में सबसे बड़े घुसपैठिए हैं. 18 साल तक आपकी सरकार रही, तब कौन सी आबादी बढ़ी? सीएनटी एसपीटी एक्ट से हमारी कौन सी जमीन छीनी गई. हम सीएनटी एसपीटी एक्ट की रक्षा करते हैं. संथाल परगना में आदिवासियों की जमीन कोई नहीं खरीद सकता.

बजट को लेकर उन्होंने कहा कि झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार हो रहा है, आदिवासियों के साथ सौतेला व्यवहार हो रहा है, दलितों, अल्पसंख्यकों और पिछड़ों के साथ सौतेला व्यवहार हो रहा है, हमारा राज्य गरीब हो सकता है, सरकार के बड़े नेतायहां आते हैं, सरकार को चाहिए था कि यहां का उत्थान करे. उन्होंने वित्त मंत्री से यह भी पूछा कि क्या झारखंड उनके चश्मे में नहीं है. बिहार में जहां सौदेबाजी होगी, उन्होंने उसे बढ़ा दिया है, आंध्र में उन्होंने उसे बढ़ा दिया है और अन्य राज्यों को कुछ नहीं दिया गया है. मुझे लगता है कि अगर कोई स्क्रिप्ट लिखी गई है तो वह अडानी और अंबानी ने लिखी है.

प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि संवादहीनता के कारण हम लोकसभा चुनाव हार गए. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि चुनाव की तैयारी में जाएं, लोगों की समस्याएं सुनें और उनका समाधान करने का प्रयास करें. ताकि आने वाले विधानसभा चुनाव में हम बेहतर प्रदर्शन कर सकें. इस बजट में सिर्फ दो राज्यों बिहार और आंध्र प्रदेश पर फोकस किया गया है. इससे ऐसा लगता है कि कहीं न कहीं यह मोदी बचाओ बजट की शुरुआत है. इससे ज्यादा कुछ नहीं है. आम आदमी के लिए कुछ नहीं है. झारखंड के लिए कुछ नहीं है. उन्होंने अपनी सरकार बचाने की कोशिश जरूर की है लेकिन वे सफल नहीं होंगे.

कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कि भाजपा का काम बांटने का है और कांग्रेस का काम लोगों को जोड़ने का है. हम लगातार इसी उद्देश्य के साथ काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार झारखंड को क्यों निशाना बना रही है, झारखंड सरकार को क्यों निशाना बना रही है. हम उनसे आने वाले दिनों में यही सवाल पूछेंगे, अगर आपके पास सबूत है तो आपने अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं की, वे एक विशेष समुदाय को निशाना बनाने की कोशिश कर रहे हैं, झारखंड की जनता इसे बर्दाश्त नहीं करेगी, इससे पहले भी उन्होंने कई बार झारखंड पर हमला किया है. उन्होंने एक आदिवासी नेता, मौजूदा मुख्यमंत्री को उठाकर जेल में डालने का काम किया. लेकिन कोर्ट की मेहरबानी है कि वे फिर से बाहर निकलकर सरकार चला रहे हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि झारखंड की जनता उन्हें आने वाले विधानसभा चुनाव में करारा जवाब देगी.

यह भी पढ़ें:

आम बजट पर सीएम हेमंत सोरेन की रही ऐसी प्रतिक्रिया, जेएमएम ने कहा- आम नहीं खास का है बजट जिसमें कुर्सी बचाने की है झलक - union budget 2024

विधायक कमलेश सिंह ने आम बजट का किया स्वागत, कहा- अर्थव्यवस्था को मिलेगी मजबूती

आम बजट 2024-25: यह बजट अमीरों के लिए रिबेट और मध्यम वर्ग के लिए डिबेट वाला है: डॉ अजय कुमार - Union Budget 2024

रामगढ़: जिले के चितरपुर में कांग्रेस की ओर से संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए तैयार रहने और जीतने के मंत्र बताए गए. साथ ही बताया गया कि कांग्रेस के विजन को घर-घर तक पहुंचाएं. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार और भाजपा पर जमकर निशाना साधा. इस संवाद कार्यक्रम में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, मंत्री बन्ना गुप्ता, मंत्री इरफान अंसारी समेत अन्य नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.

कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार पर जमकर साधा निशाना (ईटीवी भारत)

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि देश में दो विचारधाराओं के बीच लड़ाई है, लोग एक दूसरे से लड़कर सत्ता पाने की कोशिश कर रहे हैं. अभी भाजपा को एक झटका दिया है, और झटका देना बाकी है. अगर नैतिकता होती तो नरेंद्र मोदी सरकार नहीं बनाते. उन्होंने असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा पर निशाना साधते हुए कहा कि वे असम से आकर हमें समझा रहे हैं और असम के लोग पानी में डूब रहे हैं.

उन्होंने कहा कि 27 प्रतिशत आरक्षण हो या सरना कोड, भाजपा हर जगह बाधा उत्पन्न कर रही है. वर्तमान सरकार बहुत मजबूती से चल रही है. यह सरकार जनता की है, जनता के लिए है, जनता द्वारा चुनी गई है और जनता के हित में काम कर रही है. हमने जो भी योजनाएं लाई हैं, वह जनता के हित के लिए हैं.

उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जब वे डबल इंजन की सरकार चला रहे थे, तब उन्होंने कहा था कि 65 में से 23 सीटें लाएंगे. उन्हें निर्वासित कर दिया गया. इस बार वे डरे हुए हैं, इसलिए कह रहे हैं कि इस बार 55 पार करेंगे. अब पता नहीं कि दहाई का आंकड़ा भी वे पार कर पाएंगे या नहीं.

झारखंड सरकार के मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि वे किसी कार्यकर्ता का सिर झुकने नहीं देंगे. अगर विभाग से कोई शिकायत मिली, तो कार्यकर्ताओं को परेशानी होगी. भाजपा सपने देखना बंद करे, उन्होंने एक आदिवासी को पांच महीने के लिए जेल भेज दिया. क्या राज्य में आदिवासी होना पाप है? भाजपा के लोग राज्य में सबसे बड़े घुसपैठिए हैं. 18 साल तक आपकी सरकार रही, तब कौन सी आबादी बढ़ी? सीएनटी एसपीटी एक्ट से हमारी कौन सी जमीन छीनी गई. हम सीएनटी एसपीटी एक्ट की रक्षा करते हैं. संथाल परगना में आदिवासियों की जमीन कोई नहीं खरीद सकता.

बजट को लेकर उन्होंने कहा कि झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार हो रहा है, आदिवासियों के साथ सौतेला व्यवहार हो रहा है, दलितों, अल्पसंख्यकों और पिछड़ों के साथ सौतेला व्यवहार हो रहा है, हमारा राज्य गरीब हो सकता है, सरकार के बड़े नेतायहां आते हैं, सरकार को चाहिए था कि यहां का उत्थान करे. उन्होंने वित्त मंत्री से यह भी पूछा कि क्या झारखंड उनके चश्मे में नहीं है. बिहार में जहां सौदेबाजी होगी, उन्होंने उसे बढ़ा दिया है, आंध्र में उन्होंने उसे बढ़ा दिया है और अन्य राज्यों को कुछ नहीं दिया गया है. मुझे लगता है कि अगर कोई स्क्रिप्ट लिखी गई है तो वह अडानी और अंबानी ने लिखी है.

प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि संवादहीनता के कारण हम लोकसभा चुनाव हार गए. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि चुनाव की तैयारी में जाएं, लोगों की समस्याएं सुनें और उनका समाधान करने का प्रयास करें. ताकि आने वाले विधानसभा चुनाव में हम बेहतर प्रदर्शन कर सकें. इस बजट में सिर्फ दो राज्यों बिहार और आंध्र प्रदेश पर फोकस किया गया है. इससे ऐसा लगता है कि कहीं न कहीं यह मोदी बचाओ बजट की शुरुआत है. इससे ज्यादा कुछ नहीं है. आम आदमी के लिए कुछ नहीं है. झारखंड के लिए कुछ नहीं है. उन्होंने अपनी सरकार बचाने की कोशिश जरूर की है लेकिन वे सफल नहीं होंगे.

कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कि भाजपा का काम बांटने का है और कांग्रेस का काम लोगों को जोड़ने का है. हम लगातार इसी उद्देश्य के साथ काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार झारखंड को क्यों निशाना बना रही है, झारखंड सरकार को क्यों निशाना बना रही है. हम उनसे आने वाले दिनों में यही सवाल पूछेंगे, अगर आपके पास सबूत है तो आपने अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं की, वे एक विशेष समुदाय को निशाना बनाने की कोशिश कर रहे हैं, झारखंड की जनता इसे बर्दाश्त नहीं करेगी, इससे पहले भी उन्होंने कई बार झारखंड पर हमला किया है. उन्होंने एक आदिवासी नेता, मौजूदा मुख्यमंत्री को उठाकर जेल में डालने का काम किया. लेकिन कोर्ट की मेहरबानी है कि वे फिर से बाहर निकलकर सरकार चला रहे हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि झारखंड की जनता उन्हें आने वाले विधानसभा चुनाव में करारा जवाब देगी.

यह भी पढ़ें:

आम बजट पर सीएम हेमंत सोरेन की रही ऐसी प्रतिक्रिया, जेएमएम ने कहा- आम नहीं खास का है बजट जिसमें कुर्सी बचाने की है झलक - union budget 2024

विधायक कमलेश सिंह ने आम बजट का किया स्वागत, कहा- अर्थव्यवस्था को मिलेगी मजबूती

आम बजट 2024-25: यह बजट अमीरों के लिए रिबेट और मध्यम वर्ग के लिए डिबेट वाला है: डॉ अजय कुमार - Union Budget 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.