पटना: कांग्रेस नेता शशि थरूर का कहना है कि देश में अब बदलाव की हवा चल रही है. 4 जून को दिल्ली में बदलाव दिखेगा. शशि थरूर ने देश में बदलाव के लिए बिहार में गठबंधन को जिताने की अपील की. उन्होंने कहा कि पटना में सेंट्रल यूनिवर्सिटी नहीं बनाया गया. पीएम सिर्फ अच्छे भाषण देते हैं पर कोई समस्या दूर नहीं करते हैं. शुक्रवार को कांग्रेस नेता शशि थरुर सदाकत आश्रम में प्रेस कांफ्रेंस कर राज्य और केंद्र सरकार पर हमला बोला.
"बिहार से 39 सांसद होने के बावजूद कोरोना में कोई मदद नहीं मिली. लाखों बिहारी को दूसरे राज्यों से पैदल लौटना पड़ा. बिहार की मदद के लिए केंद्र के पास कोई पॉलिसी नहीं है, क्योंकि भाजपा ऐसे ही चलती है."- शशि थरूर, कांग्रेस नेता
बिहार के साथ सौतेला व्यवहारः शशि थरुर ने कहा कि अबतक पांच चरण के मतदान से स्पष्ट हो गया कि बिहार में बदलाव दिखेगा. कैसे भारत में रहना है ये आपको तय करना है. शशि थरूर ने कहा कि इस बार के चुनाव में मत प्रतिशत गिरा है. कई जगह लगातार मत प्रतिशत गिरा है यह अच्छा नहीं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लगातार बिहार दौरे पर तंज कसते हुए शशि थरूर ने कहा कि पीएम मोदी को पता है कि बिहार में कड़ी टक्कर मिल रही है.
तेजस्वी गठबंधन के स्टार प्रचारकः कांग्रेस के स्टार प्रचारकों के बिहार नहीं आने पर शशि थरूर बोलने से बचते रहे. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव बहुत मेहनत कर रहे हैं. सबसे ज्यादा चुनाव प्रचार करने का रिकॉर्ड इस बार उन्हें के नाम रहेगा. देश बहुत बड़ा है यही कारण है कि बहुत सारे नेता हर जगह नहीं जा सकते हैं, लेकिन वह चाहते हैं कि बिहार की सभी 9 सीट कांग्रेस जीते.
इसे भी पढ़ेंः महाराजगंज में PM मोदी की चुनावी रैली, जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के पक्ष में किया प्रचार - NARENDRA MODI RALLY IN MAHARAJGANJ