ETV Bharat / state

टिकट नहीं मिलने पर कांग्रेस नेता को आया पैनिक अटैक, कहा- मेरी मौत के जिम्मेदार होंगे सीएम सुक्खू - Dehra Congress Leader Rajesh Sharma - DEHRA CONGRESS LEADER RAJESH SHARMA

Congress leader Rajesh Sharma suffered panic attack: हिमाचल प्रदेश के देहरा विधानसभा सीट से कांग्रेस ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर को टिकट दिया है. वहीं, देहरा से टिकट नहीं मिलने नाराज कांग्रेस नेता डॉ. राजेश शर्मा फूट-फूट का रोते दिखें. इस दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई. तबीयत बिगड़ने से पहले राजेश ने सीएम सुक्खू पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा अगर मैं मर गया तो मेरी मौत के जिम्मेदार सीएम सुक्खू होंगे. तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें पैनिक अटैक आया है. फिलहाल उनकी हालत स्टेबल है.

कांग्रेस नेता डॉ. राजेश शर्मा को आया पैनिक अटैक
कांग्रेस नेता डॉ. राजेश शर्मा को आया पैनिक अटैक (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 19, 2024, 4:46 PM IST

Updated : Jun 19, 2024, 7:05 PM IST

कांग्रेस नेता डॉ. राजेश शर्मा को आया पैनिक अटैक (ETV Bharat)

कांगड़ा: हिमाचल में हमीरपुर, नालागढ़ और देहरा विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने है. वहीं, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर को कांग्रेस ने देहरा से प्रत्याशी बनाया, जिसके लेकर अब कांग्रेस में बवाल शुरू हो चुका है. देहरा विधानसभा से टिकट नहीं मिलने को लेकर नाराज कांग्रेस नेता डॉ. राजेश शर्मा ने सीएम सुक्खू पर गंभीर आरोप लगाया. इस दौरान वे फूट-फूट कर रोए, जिससे उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, उन्होंने कहा कि अगर मैं मर गया तो इसका जिम्मेदार सीएम सुक्खू होंगे.

देहरा विधानसभा में होने वाले उपचुनाव के लिए डॉ. राजेश शर्मा को कांग्रेस पार्टी का प्रबल दावेदार माना जा रहा था. वहीं, उप चुनावों से पहले ही डॉ राजेश ने देहरा विधानसभा क्षेत्र में अपना चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया था. लेकिन कांग्रेस पार्टी ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी को देहरा विधानसभा से उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतार है, इस बात से नाराज डॉ. राजेश की आज अचानक तबीयत बिगड़ गई और उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए देहरा के अस्पताल में भर्ती किया गया.

वहीं, तबीयत बिगड़ने से पहले डॉ. राजेश अपने समर्थकों से कहा कि अगर उनकी इस समय मौत हो जाती है तो, उसके जिम्मेदार हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू होंगे. इसके बाद डॉ. राजेश की अचानक तबीयत बिगड़ गई और आनन फानन में उन्हें देहरा के सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया. वहीं, डॉ राजेश का उपचार कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें पैनिक अटैक हुआ है. फिलहाल उनका उपचार चल रहा है और उनकी स्थिति स्टेबल है.

राजनीति पंडितों की माने तो देहरा विधानसभा क्षेत्र से डॉ राजेश कांग्रेस पार्टी के एक प्रबल दावेदार के रूप में सबसे आगे चल रहे थे. एक और जहां भाजपा ने होशियार सिंह को टिकट दिया है तो, वही देहरा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता आस लगाए बैठे थे कि देहरा विधानसभा से डॉ राजेश को ही कांग्रेस पार्टी अपना उम्मीदवार चुनेगी. लेकिन ऐन वक्त पर कांग्रेस पार्टी ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी को टिकट देकर मैदान में उतार दिया. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुक्खू की पत्नी किस तरह से होशियार सिंह को टक्कर देंगी?

ये भी पढ़ें: टिकट की आस टूटने पर फूट-फूट कर रोए डॉ. राजेश, सीएम सुक्खू पर लगाया किडनैप करने का आरोप

कांग्रेस नेता डॉ. राजेश शर्मा को आया पैनिक अटैक (ETV Bharat)

कांगड़ा: हिमाचल में हमीरपुर, नालागढ़ और देहरा विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने है. वहीं, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर को कांग्रेस ने देहरा से प्रत्याशी बनाया, जिसके लेकर अब कांग्रेस में बवाल शुरू हो चुका है. देहरा विधानसभा से टिकट नहीं मिलने को लेकर नाराज कांग्रेस नेता डॉ. राजेश शर्मा ने सीएम सुक्खू पर गंभीर आरोप लगाया. इस दौरान वे फूट-फूट कर रोए, जिससे उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, उन्होंने कहा कि अगर मैं मर गया तो इसका जिम्मेदार सीएम सुक्खू होंगे.

देहरा विधानसभा में होने वाले उपचुनाव के लिए डॉ. राजेश शर्मा को कांग्रेस पार्टी का प्रबल दावेदार माना जा रहा था. वहीं, उप चुनावों से पहले ही डॉ राजेश ने देहरा विधानसभा क्षेत्र में अपना चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया था. लेकिन कांग्रेस पार्टी ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी को देहरा विधानसभा से उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतार है, इस बात से नाराज डॉ. राजेश की आज अचानक तबीयत बिगड़ गई और उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए देहरा के अस्पताल में भर्ती किया गया.

वहीं, तबीयत बिगड़ने से पहले डॉ. राजेश अपने समर्थकों से कहा कि अगर उनकी इस समय मौत हो जाती है तो, उसके जिम्मेदार हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू होंगे. इसके बाद डॉ. राजेश की अचानक तबीयत बिगड़ गई और आनन फानन में उन्हें देहरा के सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया. वहीं, डॉ राजेश का उपचार कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें पैनिक अटैक हुआ है. फिलहाल उनका उपचार चल रहा है और उनकी स्थिति स्टेबल है.

राजनीति पंडितों की माने तो देहरा विधानसभा क्षेत्र से डॉ राजेश कांग्रेस पार्टी के एक प्रबल दावेदार के रूप में सबसे आगे चल रहे थे. एक और जहां भाजपा ने होशियार सिंह को टिकट दिया है तो, वही देहरा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता आस लगाए बैठे थे कि देहरा विधानसभा से डॉ राजेश को ही कांग्रेस पार्टी अपना उम्मीदवार चुनेगी. लेकिन ऐन वक्त पर कांग्रेस पार्टी ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी को टिकट देकर मैदान में उतार दिया. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुक्खू की पत्नी किस तरह से होशियार सिंह को टक्कर देंगी?

ये भी पढ़ें: टिकट की आस टूटने पर फूट-फूट कर रोए डॉ. राजेश, सीएम सुक्खू पर लगाया किडनैप करने का आरोप

Last Updated : Jun 19, 2024, 7:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.