शिमला: हिमाचल में 30 जून को शाम छह बजे चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा. ऐसे में चुनाव प्रचार थमने से एक दिन पहले बुधवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी और भाजपा की ओर से नितिन गडकरी ने चुनावी मोर्चा संभालते हुए पार्टी प्रत्याशियों के लिए प्रचार किया. वहीं, शिमला में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मीडिया एवं पब्लिकेशन विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने पीएम नरेद्र मोदी पर निशाना साधा.
"75 साल का बुजुर्ग मांग रहा एक और मौका, युवा अग्निवीर बनकर हो रहा रिटायर"
पवन खेड़ा ने पत्रकार वार्ता के दौरान मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "4 जून को देश की जनता पूर्ण बहुमत के साथ इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने जा रही है. पीएम मोदी ने युवाओं के साथ दस सालों में छल किया है. CMIE की रिपोर्ट के मुताबिक देश में बेरोजगारी की दर 45.4 फीसदी हो गई. इसी तरह से नौजवान आत्महत्या करने को मजबूर है. लेकिन चिंता की बात है कि जो पीएम मोदी बेरोजगारी और महंगाई पर कोई बात नहीं कर रहे हैं. इसके बाद भी 75 वर्षीय बुजुर्ग देश के लिए एक और मौका मांग रहे हैं, वहीं 22 में युवा अग्निवीर बनकर रिटायर हो रहे हैं".
"जेपी नड्डा का काम सिर्फ पीएम मोदी को हवाई अड्डा पर लाने और ले जाने का है"
पवन खेड़ा ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर तंज कसते हुए कहा कि उनका काम पीएम मोदी को सिर्फ हवाई अड्डे पर ले जाने और लाने का रह गया है. उन्हें खुद ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष होने की जानकारी नहीं है. नड्डा को तो सूचनाएं भी मीडिया के माध्यम से ही मिलती है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी खुद को बायोलॉजिकल नहीं परमात्मा का अवतार मानते हैं. इसलिए उन्हें खुद पता नहीं कि वे एक व्यक्ति भी है.
"कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट से पीएम मोदी का नूरानी चेहरा हुआ गायब"
पवन खेड़ा ने कहा कि कोरोना काल में देश की जनता को वैक्सीन लगाई गई. जिस पर पीएम मोदी का चेहरा था. वहीं वैक्सीन बनाने वाली कंपनी से इलेक्ट्रोल बांड के माध्यम से 52 करोड़ का चंदा लिया, लेकिन जब कंपनी ने कहा साइड इफेक्ट हो सकता है तो पीएम ने अपना हंसता हुआ नूरानी चेहरा गायब कर दिया. बुरे वक्त में देश की जनता आपके साथ थी, लेकिन देश का राजा आपदा के समय गायब था.
"हिमाचल को अपना दूसरा घर बताने वाले पीएम मोदी ने नहीं की मदद"
पवन खेड़ा ने कहा कि हिमाचल में प्राकृतिक आपदा से 9900 करोड़ का नुकसान हुआ. इसकी भरपाई के लिए जब केंद्र से मदद मांगी गई तो हिमाचल को अपना दूसरा घर बताने वाले मोदी ने सहायता देने से अपने हाथ पीछे खींच लिए. उन्होंने कहा कि केंद्र से सहायता न मिलने के बावजूद कांग्रेस सरकार ने जिस कर्मठता के साथ काम किया, उसकी पूरे विश्व में तारीफ हुई है. इसको लेकर यूरोप, अमेरिका से लेकर लोगों के फोन आए. वर्ल्ड बैंक और नीति आयोग ने भी सुक्खू सरकार के बेहतरीन कार्य की प्रशंसा की है. खेड़ा ने कहा देश में डर का माहौल है कि अगर भाजपा सत्ता में आएगी तो आपके हक, अधिकार खत्म कर दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: 'OPS में सुक्खू सरकार करने जा रही बड़ी कटौती', जयराम ठाकुर ने कर्मचारियों को चेताया