ETV Bharat / state

हेमाराम चौधरी ने रविन्द्र सिंह भाटी पर कसा तंज, 'हमेशा ऊबो लकड़ कोणी फाटे' - Hemaram Choudhary targets Bhati

पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस नेता हेमराम चौधरी ने निर्दलीय लोकसभा चुनाव लड़ रहे रविन्द्र सिंह भाटी पर तंज कसा है. उन्होंने मारवाड़ी में कहा कि 'हमेशा ऊबो लकड़ कोणी फाटे'. यानी कि भाटी एक बार निर्दलीय चुनाव जीत गए, ऐसा हमेशा नहीं होगा.

Hemaram Choudhary targets Bhati
हेमाराम चौधरी ने रविन्द्र सिंह भाटी पर कसा तंज
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 29, 2024, 8:33 PM IST

​हेमाराम चौधरी ने रविन्द्र सिंह भाटी पर साधा निशाना

बाड़मेर. आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बाड़मेर-जैसलमेर हॉट सीट बनी हुई है. लोकसभा के चुनावी रण में अब नेताओं के एक-दूसरे पर बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. कांग्रेस के वरिष्ठ कद्दावर नेता हेमाराम चौधरी ने बिना नाम लिए निर्दलीय लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे रविंद्र सिंह भाटी पर जमकर निशाना साधा. मारवाड़ी में भाषण देते हेमाराम चौधरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो एक दिन पहले गुड़ामालानी का है.

दरसअल, गुरुवार को गुड़ामालानी में कांग्रेस के प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल के पक्ष में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस के दो उम्मीदवार तो हैं ही. साथ ही एक निर्दलीय प्रत्याशी भी हैं. बिना नाम लिए उन्होंने रविंद्र सिंह भाटी पर तंज कसते हुए कहा कि, 'हमेशा ऊबो लकड़ कोणी फाटे.' यानी कि एक बार वे निर्दलीय जीत गए, इसका मतलब यह नहीं कि बार-बार ऐसा होगा. चौधरी ने ऊंट पर मारवाड़ी कहावत का जिक्र करते हुए रविंद्र सिंह भाटी पर तीखा कटाक्ष किया. चौधरी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि अपनी पार्टी का नहीं है, वो बीजेपी पार्टी के हैं, तो उनके वोट तोड़ेगा.

पढ़ें: रविंद्र सिंह भाटी ने शुरू किया चुनावी अभियान, पटेल समाज के धार्मिक स्थल में लगाई धोक - Election Campaign Of Ravindra Bhati

हेमाराम चौधरी ने रविंद्र सिंह भाटी पर तंज करते हुए कहा कि विधानसभा में टिकट मिली नहीं तो निर्दलीय खड़ा हो गया. उनका मकसद सिर्फ एमएलए बनना है. एमएलए से संतोष नहीं हुआ, तो एमपी बनना है. चौधरी ने कहा कि वे कहते हैं कि मैं ये कर दूं, वो कर दूं, आसमान से तारे तोड़ दूं. लेकिन अकेला आदमी कैसे तारे तोड़ेगा, जब बड़ी पार्टियां ऐसा नहीं कर पा रही हैं. उन्होंने कहा कि आपने पेपर में पढ़ा होगा, दो हैंड पंप आए. यह तारे तोड़े! इससे ज्यादा तारे तोड़ेंगे क्या? हेमाराम चौधरी का यह भाषण सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

पढ़ें: कांग्रेस की फेक सूची वायरल, हेमाराम चौधरी को बताया गुड़ामालानी से उम्मीदवार

त्रिकोणीय मुकाबला: बता दें कि बाड़मेर जिसमें लोकसभा सीट पर भाजपा ने केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी पर दोबारा भरोसा जताते हुए प्रत्याशी बनाया है. जबकि कांग्रेस ने उमेदाराम बेनीवाल को उम्मीदवार घोषित किया है. शिव के निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी भी लोकसभा चुनाव ऐलान कर चुके हैं. ऐसे में बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबले की स्थिति बन गई है. लोकसभा चुनाव को लेकर नेताओं की बयानबाजी शुरू हो गई है.

​हेमाराम चौधरी ने रविन्द्र सिंह भाटी पर साधा निशाना

बाड़मेर. आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बाड़मेर-जैसलमेर हॉट सीट बनी हुई है. लोकसभा के चुनावी रण में अब नेताओं के एक-दूसरे पर बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. कांग्रेस के वरिष्ठ कद्दावर नेता हेमाराम चौधरी ने बिना नाम लिए निर्दलीय लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे रविंद्र सिंह भाटी पर जमकर निशाना साधा. मारवाड़ी में भाषण देते हेमाराम चौधरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो एक दिन पहले गुड़ामालानी का है.

दरसअल, गुरुवार को गुड़ामालानी में कांग्रेस के प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल के पक्ष में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस के दो उम्मीदवार तो हैं ही. साथ ही एक निर्दलीय प्रत्याशी भी हैं. बिना नाम लिए उन्होंने रविंद्र सिंह भाटी पर तंज कसते हुए कहा कि, 'हमेशा ऊबो लकड़ कोणी फाटे.' यानी कि एक बार वे निर्दलीय जीत गए, इसका मतलब यह नहीं कि बार-बार ऐसा होगा. चौधरी ने ऊंट पर मारवाड़ी कहावत का जिक्र करते हुए रविंद्र सिंह भाटी पर तीखा कटाक्ष किया. चौधरी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि अपनी पार्टी का नहीं है, वो बीजेपी पार्टी के हैं, तो उनके वोट तोड़ेगा.

पढ़ें: रविंद्र सिंह भाटी ने शुरू किया चुनावी अभियान, पटेल समाज के धार्मिक स्थल में लगाई धोक - Election Campaign Of Ravindra Bhati

हेमाराम चौधरी ने रविंद्र सिंह भाटी पर तंज करते हुए कहा कि विधानसभा में टिकट मिली नहीं तो निर्दलीय खड़ा हो गया. उनका मकसद सिर्फ एमएलए बनना है. एमएलए से संतोष नहीं हुआ, तो एमपी बनना है. चौधरी ने कहा कि वे कहते हैं कि मैं ये कर दूं, वो कर दूं, आसमान से तारे तोड़ दूं. लेकिन अकेला आदमी कैसे तारे तोड़ेगा, जब बड़ी पार्टियां ऐसा नहीं कर पा रही हैं. उन्होंने कहा कि आपने पेपर में पढ़ा होगा, दो हैंड पंप आए. यह तारे तोड़े! इससे ज्यादा तारे तोड़ेंगे क्या? हेमाराम चौधरी का यह भाषण सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

पढ़ें: कांग्रेस की फेक सूची वायरल, हेमाराम चौधरी को बताया गुड़ामालानी से उम्मीदवार

त्रिकोणीय मुकाबला: बता दें कि बाड़मेर जिसमें लोकसभा सीट पर भाजपा ने केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी पर दोबारा भरोसा जताते हुए प्रत्याशी बनाया है. जबकि कांग्रेस ने उमेदाराम बेनीवाल को उम्मीदवार घोषित किया है. शिव के निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी भी लोकसभा चुनाव ऐलान कर चुके हैं. ऐसे में बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबले की स्थिति बन गई है. लोकसभा चुनाव को लेकर नेताओं की बयानबाजी शुरू हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.