अल्मोड़ा: लोकसभा चुनाव आते ही आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया. जहां नेता एक-दूसरे पर जुबानी हमला करने से नहीं चूक रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस के नेता और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि गलत तरीके से वोट लेने की आदत बीजेपी की है, लेकिन कांग्रेस के घोषणा पत्र पर सवाल खड़े कर रही है.
बीजेपी के कार्यों को लेकर जताया रोष: कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर कांग्रेस नेता गोविंद सिंह कुंजवाल का कहना है कि कांग्रेस का मेनिफेस्टो यानी घोषणा पत्र सभी वर्गों के हितों को देखकर बनाया गया है. उन्होंने इस दौरान बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों को लेकर रोष जताया.
भाजपाइयों का छलक रहा दर्द: उन्होंने कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र को भारत विरोधी बताकर जो भाजपाई प्रचार कर रहे हैं, उन्हें पता है कि जिन अरबपतियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई हजार गुना आगे बढ़ाना चाहते हैं, वो इस घोषणा पत्र से लागू नहीं हो पाएगा. इसलिए उनका दर्द छलक रहा है और वो इसका विरोध कर रहे हैं.
कोई भी वर्ग नहीं कर रहा कांग्रेस के घोषणा पत्र का विरोध: कुंजवाल ने कहा कि मध्यम वर्ग और गरीब वर्ग किसान, बेरोजगार, महिला कोई भी कांग्रेस के इस घोषणा पत्र का विरोध नहीं कर रहा है. क्योकि, उन्हें पता है कि वो वोट किसी को भी दें, लेकिन कांग्रेस की सरकार आने के बाद उसका लाभ जो वोट नहीं दे रहा है, उसको भी मिलेगा.
बीजेपी के सांसद जहां जा रहे, वहां हो रहा विरोध: उन्होंने कहा कि इस समय लोगों में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ काफी आक्रोश है. लोग महंगाई से परेशान हैं. इस लोकसभा चुनाव में जो हो रहा है, वो कभी नहीं देखा गया. बीजेपी के साथ लोग नहीं जुड़ रहे हैं, इसलिए उनकी मीटिंग नहीं हो पा रही है. जहां पर भी उनका सांसद जा रहा है, वहां काले झंडे दिखाए जा रहे हैं. इस डर से वो प्रचार में अपने पीछे दर्जन भर से ज्यादा गाड़िया ले कर जा रहे हैं.
गलत तरीके से वोट लेने की आदत: वहीं, गोविंद सिंह कुंजवाल ने आरोप लगाया कि जहां बीजेपी के लोग मीटिंग कर रहे हैं, वहां गांव में पार्टी की जा रही है. इसमें लोगों को निमंत्रण देकर भीड़ जुटाने का काम हो रहा है. उन्होंने कहा कि गलत तरीके से वोट लेने की जो आदत बीजेपी ने लोगों की डाली है, वो आजादी के बाद इन्हीं के राज में देखने को मिल रहा है.
ये भी पढ़ें-