ETV Bharat / state

'उत्तराखंड में जल रहे जंगल, सीएम चुनाव प्रचार में बिजी, सरकार को फिक्र नहीं', गणेश गोदियाल ने घेरा - Ganesh Godiyal on Forest Fire - GANESH GODIYAL ON FOREST FIRE

Ganesh Godiyal on Uttarakhand Forest Fire उत्तराखंड में आग से वन संपदा खाक हो चुकी है, लेकिन केंद्र और राज्य सरकार को कोई फर्क ही नहीं पड़ रहा है. मुख्यमंत्री दूसरे राज्यों में चुनाव प्रचार में बिजी हैं. सरकार में बैठे और जवाबदेह लोगों को अपनी राजनीति की चिंता है. ऐसे में उत्तराखंड में वनाग्नि को राष्ट्रीय आपदा घोषित करना चाहिए. यह बात कांग्रेस नेता गणेश गोदियाल ने कही.

Godiyal on Uttarakhand Forest Fire
वनाग्नि और गणेश गोदियाल (फोटो- ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 7, 2024, 8:27 PM IST

Updated : May 7, 2024, 9:52 PM IST

गणेश गोदियाल का बयान (वीडियो- ईटीवी भारत)

श्रीनगर: पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने सर्विस वोटर से जुड़ी मामले को लेकर डीएम आशीष चौहान से मुलाकात की. साथ ही सर्विस वोटर को लेकर शंकाओं को दूर किया. इसके अलावा उत्तराखंड में वनाग्नि की घटनाओं को लेकर सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार को वनाग्नि की कोई फिक्र नहीं है. उन्होंने उत्तराखंड की वनाग्नि को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की.

उत्तराखंड के जंगल जल रहे सीएम कर रहे दूसरे राज्यों में प्रचार: कांग्रेस नेता गणेश गोदियाल ने आरोप लगाते हुए कहा है कि उत्तराखंड के जंगल धू-धू कर जल रहे हैं, लेकिन प्रदेश सरकार के नेता गहरी नींद में हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री अन्य राज्यों में जाकर प्रचार प्रसार में जुटे हैं. जबकि, उनकी पीठ पीछे उत्तराखंड के जंगल जलकर खाक हो रहे हैं, जिनकी उन्हें कोई चिंता नहीं है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का जो पर्यावरण है, वो लगातार दूषित हो रहा जा रहा है. उसमें सरकार की ओर से कोई ऐसा कदम नहीं उठाया जा रहा है, जिससे जंगलों में लगने वाली आग पर काबू पाया जा सके.

Uttarakhand Forest Fire
पौड़ी जंगल में आग (फोटो- ईटीवी भारत)

गोदियाल ने कहा कि आज उत्तराखंड का हर गांव वनाग्नि की चपेट में है, जो काम अब किए जा रहे हैं, वो काम फायर सीजन शुरू होते ही किए जाने चाहिए थे, लेकिन अब तो जंगल जल कर खाक हो चुके हैं. अब सरकार एक्शन में आने की बात कह रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश का हर मंत्री इस समय प्रदेश से बाहर चुनाव प्रचार में व्यस्त है. ऐसे में कैसे जंगल की आग पर काबू पाया जा सकेगा? ये तो भगवान भरोसे ही है.

गणेश गोदियाल ने आगे कहा कि सरकार भी इंतजार कर रही है कि कब बारिश आए और कब खुद ही आग बुझ जाए. अगर सरकार की मंशा साफ होती तो वन विभाग से लेकर जिला प्रशासन पहले से ही तमाम उपकरणों के साथ आग पर काबू पा सकता था, लेकिन कोई भी वनाग्नि को लेकर गंभीर नहीं था.

Ganesh Godiyal on Uttarakhand Forest Fire
वनाग्नि पर गणेश गोदियाल का बयान (फोटो- ईटीवी भारत ग्राफिक्स)

सर्विस वोटर को लेकर शंका की दूर: कांग्रेस नेता गणेश गोदियाल का कहना है कि 34 हजार से ज्यादा सर्विस वोटर हैं, उनमें से कितने आए हैं. साथ ही कुछ शंकाएं उनके मन में थी, जिसके समाधान को लेकर आज वो पौड़ी कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां उन्होंने डीएम से मुलाकात कर सर्विस वोटर के आने और जाने का तरीका, किस तरह से गणना होनी है, इसकी जानकारी ली. जो भी शंका उनके मन में थी, उनका समाधान भी हो गया है.

ये भी पढ़ें-

गणेश गोदियाल का बयान (वीडियो- ईटीवी भारत)

श्रीनगर: पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने सर्विस वोटर से जुड़ी मामले को लेकर डीएम आशीष चौहान से मुलाकात की. साथ ही सर्विस वोटर को लेकर शंकाओं को दूर किया. इसके अलावा उत्तराखंड में वनाग्नि की घटनाओं को लेकर सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार को वनाग्नि की कोई फिक्र नहीं है. उन्होंने उत्तराखंड की वनाग्नि को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की.

उत्तराखंड के जंगल जल रहे सीएम कर रहे दूसरे राज्यों में प्रचार: कांग्रेस नेता गणेश गोदियाल ने आरोप लगाते हुए कहा है कि उत्तराखंड के जंगल धू-धू कर जल रहे हैं, लेकिन प्रदेश सरकार के नेता गहरी नींद में हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री अन्य राज्यों में जाकर प्रचार प्रसार में जुटे हैं. जबकि, उनकी पीठ पीछे उत्तराखंड के जंगल जलकर खाक हो रहे हैं, जिनकी उन्हें कोई चिंता नहीं है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का जो पर्यावरण है, वो लगातार दूषित हो रहा जा रहा है. उसमें सरकार की ओर से कोई ऐसा कदम नहीं उठाया जा रहा है, जिससे जंगलों में लगने वाली आग पर काबू पाया जा सके.

Uttarakhand Forest Fire
पौड़ी जंगल में आग (फोटो- ईटीवी भारत)

गोदियाल ने कहा कि आज उत्तराखंड का हर गांव वनाग्नि की चपेट में है, जो काम अब किए जा रहे हैं, वो काम फायर सीजन शुरू होते ही किए जाने चाहिए थे, लेकिन अब तो जंगल जल कर खाक हो चुके हैं. अब सरकार एक्शन में आने की बात कह रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश का हर मंत्री इस समय प्रदेश से बाहर चुनाव प्रचार में व्यस्त है. ऐसे में कैसे जंगल की आग पर काबू पाया जा सकेगा? ये तो भगवान भरोसे ही है.

गणेश गोदियाल ने आगे कहा कि सरकार भी इंतजार कर रही है कि कब बारिश आए और कब खुद ही आग बुझ जाए. अगर सरकार की मंशा साफ होती तो वन विभाग से लेकर जिला प्रशासन पहले से ही तमाम उपकरणों के साथ आग पर काबू पा सकता था, लेकिन कोई भी वनाग्नि को लेकर गंभीर नहीं था.

Ganesh Godiyal on Uttarakhand Forest Fire
वनाग्नि पर गणेश गोदियाल का बयान (फोटो- ईटीवी भारत ग्राफिक्स)

सर्विस वोटर को लेकर शंका की दूर: कांग्रेस नेता गणेश गोदियाल का कहना है कि 34 हजार से ज्यादा सर्विस वोटर हैं, उनमें से कितने आए हैं. साथ ही कुछ शंकाएं उनके मन में थी, जिसके समाधान को लेकर आज वो पौड़ी कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां उन्होंने डीएम से मुलाकात कर सर्विस वोटर के आने और जाने का तरीका, किस तरह से गणना होनी है, इसकी जानकारी ली. जो भी शंका उनके मन में थी, उनका समाधान भी हो गया है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : May 7, 2024, 9:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.