Congress Claimed Train Accident: पिछले कुछ समय में भारतीय रेल विभाग बड़ी रेल दुर्घटनों का शिकार हुआ है. जिनमें जान और माल जैसे नुकसान के गंभीर परिणाम देखने को मिले हैं. साबरमती एक्सप्रेस की पटरी से उतरने की घटना के बाद से रेलवे लगातार आलोचनाओं का सामना कर रहा है. इस बीच कांग्रेस ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल 'एक्स' पर पोस्ट कर एक और घटना की जानकारी देते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पर तंज कसा.
रील मंत्री जी, एक और छोटी घटना हो गई है।
— Congress (@INCIndia) August 27, 2024
इस बार यूपी के रायबरेली में ये छोटी घटना हुई है।
लोको पायलट और कुछ लोग घायल बताए जा रहे हैं।
आपकी जानकारी के लिए 👇 pic.twitter.com/nU0MyXi9bl
कांग्रेस ने दी थी रायबरेली में हादसे की जानकारी
कांग्रेस ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर बेपटरी हुई एक ट्रेन की तस्वीरें साझा करते हुए पोस्ट में लिखा कि "रील मंत्री जी, एक और छोटी घटना हो गई है. इस बार यूपी के रायबरेली में ये छोटी घटना हुई है. लोको पायलट और कुछ लोग घायल बताए जा रहे हैं. आपकी जानकारी के लिए.." ये पोस्ट दो दिन पहले की गई थी.
Don’t mislead the Nation. Neither the engine nor the driver is of Indian Railways. Please stop demoralising the Railway family.https://t.co/1ezOTiXYWr pic.twitter.com/mJ5LRDyR9i
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) August 27, 2024
रेल मंत्रालय ने दिया करारा जवाब
कांग्रेस की यह पोस्ट काफी चर्चा में रही, लेकिन इस पोस्ट को भारतीय रेल मंत्रालय ने काफी सीरियस लिया और तीन घंटे बाद इस पोस्ट को रिप्लाई करते हुए कांग्रेस को आईना दिखा दिया. मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर कांग्रेस के ट्वीट को रिप्लाई करते हुए करारा जवाब दिया. रेल मंत्रालय ने लिखा कि- " देश को गुमराह मत करो. न तो इंजन और न ही ड्राइवर भारतीय रेल का है. कृपया रेलवे परिवार का मनोबल गिराना बंद करो".
यहां पढ़ें... वंदे भारत एक्सप्रेस के आने के पहले रोजाना ट्रैक पर लाठी लेकर चलता है यह शख्स, आखिर कौन है टारगेट पर |
फेक न्यूज के आरोप के साथ कांग्रेस की किरकिरी
रेलवे द्वारा कांग्रेस के पोस्ट में दी गई जानकारी का खंडन करने के बाद 'एक्स' पर कमेंट की जैसे बाढ़ आ गई. यूजर्स ने कांग्रेस को ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक यूजर संजीव कुमार ने लिखा कि हम भारतीय रेलवे के नियमित यात्री होने के नाते इस कांग्रेसी हैंडल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं. यह हैंडल हर दिन यात्रियों में डर पैदा कर रहा है. इसे बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए, केवल चेतावनी न दें, इस हैंडल के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें. हम इस फर्जी कांग्रेसी खबरों से थक चुके हैं." वहीं एक अन्य यूजर तेजस होलकर ने लिखा- "यह बहुत दयनीय है कि एक बड़ी राजनीतिक पार्टी का आधिकारिक हैंडल देश को गुमराह करने और सोशल मीडिया पर उपद्रव पैदा करने की कोशिश कर रहा है".