शिमला/दिल्ली: हिमाचल प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों को लेकर दिल्ली में कांग्रेस CEC की बैठक में चर्चा हुई है. ख़बर है कि प्रदेश की चारों सीटों पर नाम तय हो गए हैं और कभी भी इन नामों की घोषणा हो सकती है. मंडी लोकसभा सीट से कांग्रेस ने कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह को चुनाव मैदान में उतारने पर मुहर लग गई है. अगर ऐसा होता है तो मंडी में लोकसभा चुनाव की जंग दिलचस्प हो जाएगी. दरअसल मंडी सीट से बीजेपी ने बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को टिकट दिया है. पिछले कुछ दिनों से कंगना रनौत और विक्रमादित्य सिंह के बीच जुबानी जंग भी तेज हुई है.
ये तीन नाम भी लगभग तय
शनिवार को दिल्ली में कांग्रेस CEC की बैठक में हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनावों के साथ-साथ विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों पर मंथन हुआ. हमीरपुर, शिमला और कांगड़ा सीट पर भी CEC ने नाम फाइनल कर लिए हैं. शिमला लोकसभा सीट से विनोद सुल्तानपुरी और हमीरपुर लोकसभा सीट से सतपाल रायजादा का टिकट फाइनल कर दिया गया है. वहीं कांगड़ा सीट को लेकर पूर्व विधायक और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता आशा कुमारी के नाम पर मंथन हुआ है. इस एक सीट की वजह से ही कांग्रेस ने अब तक उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया है.
कभी भी हो सकता है औपचारिक ऐलान
दरअसल दिल्ली में हो रही CEC की बैठक में हिमाचल के साथ-साथ अन्य राज्यों के उम्मीदवारों पर भी मंथन हो रहा है. सूत्रों के मुताबिक हिमाचल की चारों सीटों पर नाम फाइनल हो चुके हैं और अब कभी भी चारों सीटों पर नामों का ऐलान हो सकता है.