कोटा. भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ओम बिरला के भाई हरि कृष्ण बिरला ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल पर बीते दिनों एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि गुंजल ओम बिरला के पुराने कपड़े पहनते हैं. इस पूरे मामले पर गुरुवार को प्रहलाद गुंजल ने एक सभा में पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि 'मैंने अगर बोलना शुरू कर दिया तो बिरला के तन बदन पर कपड़े नहीं रहेंगे'.
मुझे पाताल में पहुंचाने की बात कर रहे : गुंजल ने कहा कि बिरला के भाई कह रहे हैं कि मैं उतरे हुए कपड़े पहन रहा हूं. मैं छोटे मास्टर (हरिकृष्ण बिरला) को चुनौती देता हूं. प्रहलाद गुंजल हाड़ौती की राजनीति की दाईं माई हैं. मैंने अगर बोलना शुरू कर दिया तो बिरला के तन बदन पर कपड़े नहीं रहेंगे. उन्हें डर लग रहा है कि भस्मासुर के हाथ में भस्म कड़ा दे दिया है. बिरला के भाई मुझे पाताल में पहुंचाने की बात कर रहे हैं.
होली जली तो प्रहलाद बचा, मैं भी प्रहलाद हूं : उन्होंने जनता से कहा कि 5.5 फीट के आदमी का अगर ध्यान नहीं रखा तो यह पाताल में पहुंचा देंगे. लोकतंत्र में भ्रष्टाचार तो बर्दाश्त कर लिया जाता है, लेकिन अहंकार को बर्दाश्त नहीं किया जाता है. रामायण काल की परंपरा चल रही है कि अहंकार का पुतला रावण के रूप में हम जलाते हैं, ताकि समाज में अहंकार नहीं बढ़ें. होली जली थी तो उसमें प्रहलाद बच गया था और मैं भी प्रहलाद हूं. अब 26 अप्रैल को इस प्रहलाद को पाताल में जाने से बचा लो, फिर 4 जून को सब दिवाली मनाएंगे. दरअसल, हरि कृष्ण बिरला ने कांग्रेस के प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल पर अल्टरेशन कर कपड़े पहनने की बात कह कर तंज कसा था.