ETV Bharat / state

'भाजपा ने मेरे साथ अच्छा नहीं किया' पाला बदलते ही बोले अजय निषाद- मुजफ्फरपुर में कोई चुनौती नहीं - muzaffarpur lok sabha seat

Muzaffarpur Lok Sabha Seat: टिकट नहीं मिलने पर बीजेपी से नाराज सांसद अजय निषाद इस बार कांग्रेस से चुनावी मैदान में उतरे हैं. पटना में उन्होंने इंडिया की जीत का दावा किया. उनके सामने एनडीए प्रत्याशी राजभूषण निषाद हैं, जिन्हें निषाद ने 2019 में हराया था. इस बार दोनों उम्मीदवारों ने खेमा बदल लिया है.

मुजफ्फरपुर से कांग्रेस उम्मीदवार अजय निषाद ठोक रहे ताल, पाला बदलते ही सुर भी बदले
मुजफ्फरपुर से कांग्रेस उम्मीदवार अजय निषाद ठोक रहे ताल, पाला बदलते ही सुर भी बदले
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 23, 2024, 2:39 PM IST

Updated : Apr 23, 2024, 2:50 PM IST

सांसद अजय निषाद

पटना: मुजफ्फरपुर से कांग्रेस पार्टी ने अजय निषाद को अपना उम्मीदवार बनाया है. अजय निषाद जब आज पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे तो भारी संख्या में समर्थकों ने उनका स्वागत किया. साथ ही उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व ने हम पर भरोसा जताया है. निश्चित तौर पर बिहार में महागठबंधन पूरी तरह से एकजुट है और महागठबंधन के सभी नेताओं का हमें सहयोग मिलेगा.

कांग्रेस ने अजय निषाद को बनाया उम्मीदवार: अजय निषाद ने कहा कि इस बार मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र से हम चुनाव जीतेंगे. भारतीय जनता पार्टी में हम थे और वहां भी सांसद रहे थे. भारतीय जनता पार्टी ने इस बार टिकट नहीं दिया तो हमने कांग्रेस का दामन थामा है और कांग्रेस पार्टी ने हम पर भरोसा किया है.

'भाजपा ने मेरे साथ अच्छा नहीं किया' : मुजफ्फरपुर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अजय निषाद ने कहा कि, भाजपा ने मेरे साथ अच्छा नहीं किया. हमारे पिताजी भी मुजफ्फरपुर से सांसद रह चुके हैं और मुजफ्फरपुर की जनता के लिए जो काम हम लोगों ने किया है जनता को सब कुछ पता है. इसीलिए इस बार भी जनता हमारा साथ देने का काम करेगी.

"बीजेपी 400 पार का दावा कर रही है, यह जनता पर डिपेंड करता है. हमें नहीं लगता है कि इस बार यह स्थिति बनेगी. बिहार में जिस तरह जनता का मूड है वह पहले चरण के चुनाव में पता चल चुका है. ज्यादा से ज्यादा सीट महागठबंधन इस बार लोकसभा चुनाव में जीत रही है. यह बात आप समझ लीजिए वह क्या कर रहे हैं क्या नहीं कर रहे हैं इसके बारे में हम कुछ कह नहीं सकते हैं लेकिन जनता ने क्या कुछ सोच रखा है यह बात हमें पता है."-अजय निषाद, मुजफ्फरपुर से कांग्रेस प्रत्याशी

26 मई को मतदान: बता दें कि मुजफ्फरपुर में पांचवें चरण में 20 मई को वोटिंग है. एनडीए की तरफ से मुजफ्फरपुर से उम्मीदवार राजभूषण निषाद मैदान में हैं. 2019 में अजय निषाद ने इन्हें हराया था. राजभूषण ने वीआईपी प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था.

इसे भी पढ़ें- बिहार में BJP को बड़ा झटका, मुजफ्फरपुर से सांसद अजय निषाद ने थामा कांग्रेस का दामन - Lok Sabha Election 2024

सांसद अजय निषाद

पटना: मुजफ्फरपुर से कांग्रेस पार्टी ने अजय निषाद को अपना उम्मीदवार बनाया है. अजय निषाद जब आज पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे तो भारी संख्या में समर्थकों ने उनका स्वागत किया. साथ ही उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व ने हम पर भरोसा जताया है. निश्चित तौर पर बिहार में महागठबंधन पूरी तरह से एकजुट है और महागठबंधन के सभी नेताओं का हमें सहयोग मिलेगा.

कांग्रेस ने अजय निषाद को बनाया उम्मीदवार: अजय निषाद ने कहा कि इस बार मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र से हम चुनाव जीतेंगे. भारतीय जनता पार्टी में हम थे और वहां भी सांसद रहे थे. भारतीय जनता पार्टी ने इस बार टिकट नहीं दिया तो हमने कांग्रेस का दामन थामा है और कांग्रेस पार्टी ने हम पर भरोसा किया है.

'भाजपा ने मेरे साथ अच्छा नहीं किया' : मुजफ्फरपुर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अजय निषाद ने कहा कि, भाजपा ने मेरे साथ अच्छा नहीं किया. हमारे पिताजी भी मुजफ्फरपुर से सांसद रह चुके हैं और मुजफ्फरपुर की जनता के लिए जो काम हम लोगों ने किया है जनता को सब कुछ पता है. इसीलिए इस बार भी जनता हमारा साथ देने का काम करेगी.

"बीजेपी 400 पार का दावा कर रही है, यह जनता पर डिपेंड करता है. हमें नहीं लगता है कि इस बार यह स्थिति बनेगी. बिहार में जिस तरह जनता का मूड है वह पहले चरण के चुनाव में पता चल चुका है. ज्यादा से ज्यादा सीट महागठबंधन इस बार लोकसभा चुनाव में जीत रही है. यह बात आप समझ लीजिए वह क्या कर रहे हैं क्या नहीं कर रहे हैं इसके बारे में हम कुछ कह नहीं सकते हैं लेकिन जनता ने क्या कुछ सोच रखा है यह बात हमें पता है."-अजय निषाद, मुजफ्फरपुर से कांग्रेस प्रत्याशी

26 मई को मतदान: बता दें कि मुजफ्फरपुर में पांचवें चरण में 20 मई को वोटिंग है. एनडीए की तरफ से मुजफ्फरपुर से उम्मीदवार राजभूषण निषाद मैदान में हैं. 2019 में अजय निषाद ने इन्हें हराया था. राजभूषण ने वीआईपी प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था.

इसे भी पढ़ें- बिहार में BJP को बड़ा झटका, मुजफ्फरपुर से सांसद अजय निषाद ने थामा कांग्रेस का दामन - Lok Sabha Election 2024

Last Updated : Apr 23, 2024, 2:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.