नई दिल्ली/चंडीगढ़ : हरियाणा में बीजेपी ने अपने 67 उम्मीदवारों की सूची जारी कर कांग्रेस पर लीड ले ली है. भले ही बीजेपी के कुछ नेता टिकट कटने के बाद नाराज हो, लेकिन कांग्रेस नामांकन के दो दिन बीतने के बाद भी उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं कर पाई है. पार्टी अभी भी मंथन के दौर से गुजर रही है. उम्मीदवारों के नाम को लेकर फिर से सीईसी की बैठक हुई है.
मैराथन बैठकें, लेकिन सूची अभी भी दिख रही दूर : हरियाणा में विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों को लेकर जिन सीटों पर पहले सीईसी की बैठक के बाद पेंच फंसा था, उसके समाधान और गठबंधन पर विचार के लिए पार्टी ने उप समिति का गठन किया था. लेकिन उपसमिति की मैराथन बैठक के बाद भी इन सीटों का समाधान नहीं हो पाया है, जिसके बाद फिर से कांग्रेस पार्टी की सीईसी की बैठक शुक्रवार शाम को दिल्ली में बुलाई गई. उम्मीद की जा रही है कि इस बैठक के बाद शायद पार्टी अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करे.
दो दर्जन से अधिक सीटों पर खींचतान : जानकारी के मुताबिक कांग्रेस पार्टी में 30 से अधिक सीटों पर पेंच फंसा हुआ है. इन सीटों पर अभी भी दो से ज्यादा उम्मीदवारों के नाम चल रहे हैं, जिसकी वजह से सीईसी की बैठक फिर से हुई है. माना जा रहा है कि पार्टी की तरफ से बनाई गई उपसमिति की बैठक के बाद भी 30 से अधिक सीटों पर खींचतान बरकरार है. उप समिति को 30 से अधिक सीटों पर एक से अधिक नामों के सुझाव मिले हैं.
गुटबाजी की वजह से भी हो रही देरी ? : हरियाणा में पार्टी की गुटबाजी भी इस दिक्कत का सबब बना हुआ है. उप समिति को कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला, दीपेंद्र हुड्डा सहित कई सांसदों ने कई सीटों के लिए उम्मीदवारों के सुझाव दिए हैं, जिन पर उप समिति के लिए फैसला लेना मुश्किल हो गया है. माना जा रहा है कि सभी दिग्गज अपने चहेतों को टिकट दिलाने के लिए पूरी ताकत लगा रहे हैं.
आप, सपा को सीट देने पर भी विचार : जानकारी के मुताबिक हरियाणा में कांग्रेस राहुल गांधी की सलाह पर आप और सपा को भी सीट देने पर विचार कर रही है. सूत्रों के मुताबिक पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा इसके लिए तैयार नहीं है. लेकिन सूत्र बताते हैं कि पार्टी आप को पांच सीटें और सपा को एक सीट दे सकती हैं. इस पर भी फाइनल फैसला सीईसी की बैठक के बाद ही लिया जाना है. माना जा रहा है कि जिन सीटों पर आप लड़ना चाह रही है, उन सीटों पर हरियाणा कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के करीबियों का राजनीतिक भविष्य भी ऐसा करने से खतरे में पड़ सकता है. इसके चलते प्रदेश कांग्रेस के नेता इस गठबंधन के पक्ष में नहीं है.
क्या कहते हैं आलोक शर्मा ? : हरियाणा में चल रही कांग्रेस की टिकट को लेकर परेशानियों को लेकर जब कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि सभी से सलाह और मंजूरी के बाद ही उम्मीदवारों का चयन होता है. हरियाणा में सीएम के दावेदार कई हैं इस पर वे कहते हैं कि जहां तक बात सीएम बनने की है तो हर कांग्रेस कार्यकर्ता का सीएम बनना अधिकार है, चुनाव के बाद विधायक और हाईकमान मिलकर सीएम का फैसला करेंगे. हर कांग्रेस कार्यकर्ता सीएम बनने की इच्छा रखता है, ये अच्छी बात है. जहां तक बात टिकटों को लेकर गुटबाजी की है तो हमारे यहां कोई गुटबाजी नहीं है, प्रतियोगिता है. हर नेता अपने ज्यादा से ज्यादा लोगों को टिकट दिलाना चाहते हैं.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : "मेरे पास भी ऑफर था, लेकिन हमें त्याग करना चाहिए", क्या विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया से नाराज़ हैं साक्षी मलिक ?
ये भी पढ़ें : विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने थामा "हाथ" का साथ , कांग्रेस जॉइन करने के बाद बोली ये बड़ी बात
ये भी पढ़ें : हरियाणा बीजेपी में भारी बगावत, टिकट कटने से फूट-फूट कर रो पड़ी पूर्व मंत्री कविता जैन, 2 दिन का दे डाला अल्टीमेटम