रांची: राहुल गांधी इन दिनों भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर हैं. शनिवार को उन्होंने देवघर में द्वादश ज्योतिर्लिंग भगवान भोलेनाथ की पूजा की. उस दौरान कुछ लोगों द्वारा जयश्री राम और मोदी-मोदी के नारे लगाये गये. झारखंड कांग्रेस ने राहुल गांधी की देवघर न्याय यात्रा के दौरान मोदी-मोदी के नारे लगाने को गोड्डा सांसद की साजिश करार दिया है. वहीं एनएसयूआई नेता कन्हैया कुमार ने भी निशाना साधा है.
कन्हैया कुमार ने पलटवार करते हुए कहा कि अगर विरोध करने की जरूरत थी तो आगे आकर ऐसा करना चाहिए था. कुछ लोग ऐसी हरकतों पर उतर आए हैं. अगर वह आगे आते तो हम उन्हें प्यार से जवाब देते और उन्हें जोड़ने का काम करते. उन्होंने कहा कि नारा तो भोलेनाथ का होना चाहिए था, लेकिन नारा मोदी जी का था, तो क्या मोदी भगवान हो गए? भगवान राम के नाम पर राजनीति कर नाथूराम गोडसे की विचारधारा को लागू कर रहे हैं. इस समय देश में कुछ लोग ऐसी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. इसमें कोई विशेष अंतर नहीं है.
झारखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सोनाल शांति उर्फ रिंकू तिवारी ने कहा कि झारखंड में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को सफलता मिल रही है. अपार जनसमर्थन से घबराकर बीजेपी और गोड्डा सांसद ने अपने प्रतिनिधियों से मोदी-मोदी के नारे लगवाये हैं. सोनाल शांति ने कहा कि देश में मोदी लहर नहीं बल्कि राहुल लहर है. मोदी लहर सिर्फ महिलाओं पर अत्याचार, भ्रष्टाचार और आपसी सौहार्द बिगाड़ने को लेकर है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की न्याय यात्रा को मिल रहे जनसमर्थन से बीजेपी चिंतित है क्योंकि उसे लग रहा है कि हिंदी भाषी राज्यों में उसकी हालत खराब हो सकती है.
न्याय यात्रा पूरी तरह फ्लॉप-बीजेपी: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अविनेश कुमार सिंह ने झारखंड में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को पूरी तरह फ्लॉप और ढपोड शंखी करार देते हुए कहा कि जिस यात्रा को जनता ने नकार दिया है. उस यात्रा को लेकर भाजपा क्यों कुछ करेगी. उन्होंने कहा कि जिस तरह से कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री के भाई और सांसद ने दक्षिण भारत को लेकर जिस तरह से बयान दिया और राहुल गांधी उस पर चुप हैं, उससे इन लोगों की कलई खुल गयी है.
वहीं नव नियुक्त प्रदेश प्रवक्ता राफिया नाज ने कहा कि पूरे देश और दुनिया में मोदी लहर है. उन्होंने पूरी दुनिया में भारतीय संस्कृति को पुनर्जीवित करने वाले नेता के तौर पर अपनी पहचान बनाई है, ऐसे में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मोदी-मोदी के नारे लगना स्वाभाविक है. कांग्रेस नेता बेवजह बीजेपी और उसके सांसदों पर आरोप लगा रहे हैं.
2 फरवरी से झारखंड में है न्याय यात्रा: झारखंड के पाकुड़ से शुरू हुई यह यात्रा धनबाद से आगे बढ़ चुकी है और आज शाम रामगढ़ जिले पहुंचेगी. कल राहुल गांधी रांची में प्रवेश करेंगे और शहीद मैदान में उनकी जनसभा भी होगी. शनिवार को जब वह बैद्यनाथधाम मंदिर में पूजा-अर्चना कर बाहर निकले तो देवघर में कुछ लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाये. गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने इसे सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए इसे देवघर में मोदी लहर का असर बताया था.
यह भी पढ़ें: देवघर में राहुल गांधी का दिखा शिवभक्त अवतार, मांथे पर चंदन और गुलाबी धोती पहन की पूजा अर्चना
यह भी पढ़ें: देवघर में भारत जोड़ो न्याय यात्रा, राहुल गांधी लेंगे बाबा बैद्यनाथ से आशीर्वाद