ETV Bharat / state

नशे में धुत कंडक्टर ने यात्रियों से की अभद्रता, शिकायत करने पर भी सुनवाई न करने का आरोप - Ruckus in Bus in Chittorgarh - RUCKUS IN BUS IN CHITTORGARH

Misbehaving with passengers, चित्तौड़गढ़ में बस में यात्रियों से अभद्रता करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि कंडक्टर नशे में था और उसने यात्रियों से दुर्व्यवहार किया.

शराब के नशे में सवारियों से अभद्रता
शराब के नशे में सवारियों से अभद्रता (ETV Bharat Chittorgarh)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 14, 2024, 11:10 AM IST

चित्तौड़गढ़. शनिवार रात बस में कंडक्टर की ओर से शराब के नशे में सवारियों से अभद्रता करने का मामला सामने आया है. दरअसल, आरोप है कि शनिवार रात कोटा डिपो की अनुबंधित रोडवेज बस का कंडक्टर शराब के नशे में धुत होकर ड्यूटी पर आया. रात 8 बजे कोटा से वाया रावतभाटा, चित्तौड़गढ़ और उदयपुर होकर माउंट आबू जाने वाली बस में कंडक्टर ने शराब के नशे में सवारियों से अभद्रता की. ड्राइवर द्वारकाधीश सुमन का कहना है कि वह एक प्राइवेट ड्राइवर है. कंडक्टर पर उसका कंट्रोल नहीं है.

आरोप है कि कई सवारियों से पैसे लेकर टिकट नहीं दिए, तो कुछ सवारियों से टिकट के पैसे लेकर मनमानी राशि के पुरानी पर्ची वाले टिकट थमा दिए जो चलन में ही नहीं हैं. सवारियों ने आपत्ति जताई तो कंडक्टर अभद्रता पर उतर गया. दावा ये भी है कि बस में बैठी सवारियों ने कंडक्टर की शिकायत के लिए कोटा डिपो मुख्य प्रबंधक सहित हेड ऑफिस के कंट्रोल नंबर पर कॉल भी किए, लेकिन किसी ने कॉल नहीं उठाया. रात 2 बजे करीब रोडवेज बस चित्तौड़गढ़ बस स्टैंड पहुंची, जहां बस की सवारियों ने जमकर हंगामा किया.

पढ़ें. चेक पोस्ट पर अवैध वसूली के आरोप, ट्रक चालक और खलासी से मारपीट, थाना के सामने धरना - Police and Truck driver Clash

बस स्टैंड पर हंगामा होता देख चित्तौड़गढ़ डिपो के कर्मचारी आए. तब कंडक्टर ने सवारियों से मनमानी तरीके से वसूले गए रुपए उन्हें वापस लौटाए. दावा है कि इसके बाद कंडक्टर बदलने की जगह आगे के सफर के लिए उसी कंडक्टर को बस में रवाना कर दिया गया. बता दें कि पिछले डेढ़ महीने में कोटा मुख्य प्रबंधक को इसी बस के अलग-अलग चालक और परिचलकों के खिलाफ महिलाओं से बदसलूकी सहित आधा दर्जन शिकायतें की जा चुकी हैं.

चित्तौड़गढ़. शनिवार रात बस में कंडक्टर की ओर से शराब के नशे में सवारियों से अभद्रता करने का मामला सामने आया है. दरअसल, आरोप है कि शनिवार रात कोटा डिपो की अनुबंधित रोडवेज बस का कंडक्टर शराब के नशे में धुत होकर ड्यूटी पर आया. रात 8 बजे कोटा से वाया रावतभाटा, चित्तौड़गढ़ और उदयपुर होकर माउंट आबू जाने वाली बस में कंडक्टर ने शराब के नशे में सवारियों से अभद्रता की. ड्राइवर द्वारकाधीश सुमन का कहना है कि वह एक प्राइवेट ड्राइवर है. कंडक्टर पर उसका कंट्रोल नहीं है.

आरोप है कि कई सवारियों से पैसे लेकर टिकट नहीं दिए, तो कुछ सवारियों से टिकट के पैसे लेकर मनमानी राशि के पुरानी पर्ची वाले टिकट थमा दिए जो चलन में ही नहीं हैं. सवारियों ने आपत्ति जताई तो कंडक्टर अभद्रता पर उतर गया. दावा ये भी है कि बस में बैठी सवारियों ने कंडक्टर की शिकायत के लिए कोटा डिपो मुख्य प्रबंधक सहित हेड ऑफिस के कंट्रोल नंबर पर कॉल भी किए, लेकिन किसी ने कॉल नहीं उठाया. रात 2 बजे करीब रोडवेज बस चित्तौड़गढ़ बस स्टैंड पहुंची, जहां बस की सवारियों ने जमकर हंगामा किया.

पढ़ें. चेक पोस्ट पर अवैध वसूली के आरोप, ट्रक चालक और खलासी से मारपीट, थाना के सामने धरना - Police and Truck driver Clash

बस स्टैंड पर हंगामा होता देख चित्तौड़गढ़ डिपो के कर्मचारी आए. तब कंडक्टर ने सवारियों से मनमानी तरीके से वसूले गए रुपए उन्हें वापस लौटाए. दावा है कि इसके बाद कंडक्टर बदलने की जगह आगे के सफर के लिए उसी कंडक्टर को बस में रवाना कर दिया गया. बता दें कि पिछले डेढ़ महीने में कोटा मुख्य प्रबंधक को इसी बस के अलग-अलग चालक और परिचलकों के खिलाफ महिलाओं से बदसलूकी सहित आधा दर्जन शिकायतें की जा चुकी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.