ETV Bharat / state

EVM में गड़बड़ी की शिकायत निकली फर्जी, सपा विधायक अखिलेश यादव और पोलिंग एजेंट सहित कई पर मुकदमा - Case against SP MLA in Azamgarh

आजमगढ़ में मुबारकपुर सीट से सपा विधायक अखिलेश यादव और पोलिंग एजेंट के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. इसके साथ कई अज्ञात पर भी केस लिखा है.

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 28, 2024, 8:39 PM IST

आजमगढ़ में मुबारकपुर सीट से सपा विधायक अखिलेश यादव और पोलिंग एजेंट के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.
आजमगढ़ में मुबारकपुर सीट से सपा विधायक अखिलेश यादव और पोलिंग एजेंट के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. (PHOTO CREDIT ETV BHARAT)
आजमगढ़ में मुबारकपुर सीट से सपा विधायक अखिलेश यादव के खिलाफ मुकदमा. (VIDEO CREDIT ETV BHARAT)

आजमगढ़ : मुबारकपुर सीट से सपा विधायक अखिलेश यादव और पोलिंग एजेंट के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. इसके साथ कई अज्ञात पर भी केस लिखा है. आरोप है कि मतदान के दिन 25 मई को अमुड़ी बूथ पर ईवीएम से निकलने वाली पर्ची में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए इन्होंने हंगामा किया था. इस मामले में पीठासीन अधिकारी ने मुबारकपुर थाने में सपा विधायक अखिलेश यादव और अरविन्द यादव सहित कई के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले की विवेचना की जा रही है.

आजमगढ़ में शनिवार को अमुड़ी बूथ पर हंगामे के कारण कई घंटों तक अफरातफरी का माहौल बना था. अधिकारी पहुंचे और जांच की तो गड़बड़ी नहीं निकली. जबकि पोलिंग एजेंट अरविंद ने वोट देने के बाद आरोप लगाया कि साइकिल का बटन दबाने पर पर्ची कमल के फूल का निकली है. जिसे लेकर ग्रामीण विरोध में उतर आए और दोबारा चुनाव कराने की मांग करने लगे. इसकी खबर पाते ही मुबारकपुर विधायक अखिलेश यादव भी मौके पर पहुंच गए. ग्रामीणों ने ईवीएम के साथ पोलिंग पार्टी के कर्मचारियों को घेर लिया. इसकी सूचना पाते ही एडीएम प्रशासन व एसपी सिटी मौके पर पहुंच गए. विधायक व ग्रामीणों से वार्ता कर जांच कराई, जिसमें पर्ची सही निकली. इसके बाद पोलिंग पार्टियां रवाना हुईं.

इस बारे में पीठासीन अधिकारी सुरेश प्रसाद ने तहरीर में आरोप लगाया कि गलत सूचना देकर वोट प्रक्रिया में बांधा डाली गई. मतदाता ने गलत शिकायत की. ईवीएम की संबंधित इंजीनियर से जांच कराई तो आरोप फर्जी पाया गया.

इस मामले में एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि पोलिंग एजेंट अरविंद और विधायक अखिलेश यादव सहित कई के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें :यूपी लोकसभा चुनाव 2024 छठा चरण LIVE; इलाहाबाद कांग्रेस प्रत्याशी के पिता पूर्व सांसद रेवती रमण सिंह को पुलिस ने थाने में बैठाया - UP Election 2024 Sixth Phase Voting

आजमगढ़ में मुबारकपुर सीट से सपा विधायक अखिलेश यादव के खिलाफ मुकदमा. (VIDEO CREDIT ETV BHARAT)

आजमगढ़ : मुबारकपुर सीट से सपा विधायक अखिलेश यादव और पोलिंग एजेंट के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. इसके साथ कई अज्ञात पर भी केस लिखा है. आरोप है कि मतदान के दिन 25 मई को अमुड़ी बूथ पर ईवीएम से निकलने वाली पर्ची में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए इन्होंने हंगामा किया था. इस मामले में पीठासीन अधिकारी ने मुबारकपुर थाने में सपा विधायक अखिलेश यादव और अरविन्द यादव सहित कई के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले की विवेचना की जा रही है.

आजमगढ़ में शनिवार को अमुड़ी बूथ पर हंगामे के कारण कई घंटों तक अफरातफरी का माहौल बना था. अधिकारी पहुंचे और जांच की तो गड़बड़ी नहीं निकली. जबकि पोलिंग एजेंट अरविंद ने वोट देने के बाद आरोप लगाया कि साइकिल का बटन दबाने पर पर्ची कमल के फूल का निकली है. जिसे लेकर ग्रामीण विरोध में उतर आए और दोबारा चुनाव कराने की मांग करने लगे. इसकी खबर पाते ही मुबारकपुर विधायक अखिलेश यादव भी मौके पर पहुंच गए. ग्रामीणों ने ईवीएम के साथ पोलिंग पार्टी के कर्मचारियों को घेर लिया. इसकी सूचना पाते ही एडीएम प्रशासन व एसपी सिटी मौके पर पहुंच गए. विधायक व ग्रामीणों से वार्ता कर जांच कराई, जिसमें पर्ची सही निकली. इसके बाद पोलिंग पार्टियां रवाना हुईं.

इस बारे में पीठासीन अधिकारी सुरेश प्रसाद ने तहरीर में आरोप लगाया कि गलत सूचना देकर वोट प्रक्रिया में बांधा डाली गई. मतदाता ने गलत शिकायत की. ईवीएम की संबंधित इंजीनियर से जांच कराई तो आरोप फर्जी पाया गया.

इस मामले में एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि पोलिंग एजेंट अरविंद और विधायक अखिलेश यादव सहित कई के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें :यूपी लोकसभा चुनाव 2024 छठा चरण LIVE; इलाहाबाद कांग्रेस प्रत्याशी के पिता पूर्व सांसद रेवती रमण सिंह को पुलिस ने थाने में बैठाया - UP Election 2024 Sixth Phase Voting

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.