रांची: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटा है. इसके तहत गुरुवार 7 मार्च को राजधानी रांची के स्टेशन रोड स्थित एक होटल में राजभर के सभी जिलों के डीसी, एसपी, डीआईजी, आईजी जैसे निर्वाचन कार्य से जुड़े वरीय पदाधिकारियों की बैठक हुई. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार और आईजी ऑपरेशन सह झारखंड पुलिस के राज्य नोडल पदाधिकारी एवी होमकर की मौजूदगी में हुई इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर समीक्षा की गई.
पश्चिम सिंहभूम और सरायकेला खरसावां को छोड़कर इस समीक्षा बैठक में राज्य के 22 जिले के डीसी-एसपी उपस्थित हुए. दिनभर चली जिला बार समीक्षा बैठक में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान कराने के लिए चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों का अक्षरश: पालन करने के निर्देश दिए गए. इस मौके पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि मतदान केंद्रों पर आवश्यक बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित होने से मतदान प्रतिशत वृद्धि में सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे. मतदान दिवस को महापर्व के रूप में मनाने का आह्वान करते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि सभी मतदाता इस महापर्व में भागीदार बने इसके लिए लोगों के बीच संदेश प्रसारित एवं प्रचारित करना सुनिश्चित किया जाए साथ ही गर्मी को देखते हुए मतदान केंद्रों पर शेड एवं पेयजल की व्यवस्था हर हाल में हो यह जिला प्रशासन सुनिश्चित करें.
लोकसभा चुनाव के दरमियान राज्य के सभी मतदान केंद्र आदर्श मतदान केंद्र होंगे. इसको लेकर जिला स्तर पर की गई तैयारी की भी समीक्षा की गई. कुछ जिलों को छोड़कर सभी जिलों में तैयारी को संतोषप्रद बताते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि जिस मतदान केंद्र पर बेहतर व्यवस्था होगी वहां के बीएलओ सम्मानित भी किए जाएंगे.
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मतदान कराना हमारा लक्ष्य- एवी होमकर
चुनाव के दौरान केंद्र और राज्य पुलिस के जवान मतदान केंद्रों के साथ-साथ नक्सल प्रभावित इलाकों में विशेष चौकसी बरतने का काम करेंगे. इसके अलावा फरार अपराधियों और पुराने वारंटी अपराधियों पर कार्रवाई करने की तैयारी की गई है. जिससे शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराया जा सके. आईजी ऑपरेशन सह झारखंड पुलिस के राज्य नोडल पदाधिकारी एवी होमकर के अनुसार विधि व्यवस्था संधारण तथा निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण करने का निर्देश पुलिस पदाधिकारी को दिया गया है.
उन्होंने कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में की जाने वाली कार्रवाई एवं अर्धसैनिक बल और राज्य पुलिस के बीच समन्वय से होने वाली कार्रवाई पर इस बैठक में चर्चा की गई है. इसके अलावा सीमावर्ती राज्यों के साथ समन्वय, बॉर्डर चेक पोस्ट के साथ-साथ नगदी, नकली एवं अवैध शराब, नशीले एवं अन्य प्रतिबंधित सामग्री की तस्करी आदि को लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए हैं. जिससे इसकी पूर्ण रोकथाम हो सके. भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार सभी पुलिस पदाधिकारी लोकसभा चुनाव के दौरान अलर्ट मोड में रहेंगे. बैठक में पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से सभी जिलों में की गई तैयारी के बारे में जानकारी दी गई.
ये भी पढ़ें-
लोकसभा चुनाव 2024: सोशल मीडिया पर आयोग चला रहा है अभियान, मतदाता इन बातों का रखें ध्यान