मेरठः कॉमेडियन सुनील पाल के अपहरण का मामला मुंबई से लेकर मेरठ और बिजनौर तक सुर्खियों में है. सुनील पाल भी लगातार अपहरण के बारे में सोशल मीडिया पर आकर अपना दर्द बयां कर चुके हैं. अब दो ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
ऑडियो आने के बाद कॉमेडियन के अपहरण की कहानी ही संदेहास्पद लगने लगी है. जो ऑडियो वायरल हो रहे हैं उनमें सुनील पाल और किडनैपर की आवाज बताई जा रही है. हालांकि पुलिस इसकी जांच कर रही है. वायरल ऑडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.
ऑडियो में बातचीत के अंश
किडनैपर: सर किसी से कुछ कहा तो नहीं?
सुनील पाल: आप घबराओ मत, आपका नाम मैंने नहीं लिया, गले पर पड़ गया तो कुछ तो बताना पड़ेगा.
किडनैपर: सर, जैसा आपने कहा, हमने वैसा कर दिया, फिर भी आप ऐसा कर रहे हैं?
सुनील पाल: घबरा मत, मैंने किसी का नाम नहीं लिया. पुलिस कंप्लेंट तक नहीं कराई. सिर्फ पुलिस निगरानी कर रही है. टेंशन मत लो.
किडनैपर: सर, आपने अपनी बीवी को शामिल नहीं किया था क्या? आपकी बीवी ने किया सब ये.
सुनील पाल: अरे वो पूरा मीडिया, न्यूज सब साइबर क्राइम में पकड़ लिया. अब कुछ न कुछ तो बताना पड़ेगा न भाई.
किडनैपर: सर, देख लो जैसे आपका मन करे, हम आपके पीछे हैं.
सुनील पाल: भाई, जितना हो सके, मैं बचने की कोशिश कर रहा हूं.
किडनैपर: सर, हम आपके पीछे हैं. जैसे आप कहोगे हम वैसा करेंगे. सर मिलोगे कब आप.. हमसे ये तो बताओ.
सुनील पालः अभी ये सब बात नहीं.
दूसरा ऑडियोः वहीं, दूसरे ऑडियो में सुनील पाल बोल रहे हैं कि, "ये लोग बहुत खतरनाक हैं जो चाहा मुझसे बुलवाया. ये ऑडियो बिल्कुल सही है. उन्होंने मुझे बहुत डराकर रखा था, धमकाया था कि तुम्हारा पूरा बायोडाटा हमारे पास है, कुछ किया तो जान भी जा सकती है. उन्होंने मुझे छोड़ने के बाद दोबारा फोन किया था. इंवेट वाले का एक नंबर था उनके पास. मैं इतना घबरा गया था कि मैंने पुलिस में कंप्लेंट नहीं की थी. वो कह रहे थे कि मिलने आएंगे. मैं तो बहुत घबरा गया था. जान बचाने के लिए जो बोलना था, बोल दिया. बहुत प्रेशर में रखा गया है मुझे भाई, ये लोग बहुत खतरनाक टाइप के हैं. एक आम आदमी को ऐसे मेंटल ट्रामा में लाते हैं कि जो बुलवाना हो बुलवा लेते हैं'.
सुनील से संपर्क करने की कोशिश कर रही पुलिसः वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन टांडा कहना है कि ऑडियो वायरल होने की जानकारी मिली है. मेरठ पुलिस सुनील पाल से बात करने का प्रयास कर रही है. महाराष्ट्र पुलिस से अपहरण मामले की फाइल मेरठ पुलिस को अभी तक ट्रांसफर नहीं हुई है.
ये था मामलाः दिल्ली से हरिद्वार जाते समय 2 दिसंबर को कॉमेडियन सुनील पाल (48) का अपहरण हो गया था. अपहरणकर्ताओं ने सुनील पाल को एक घर में 24 घंटे बंधक बनाकर रखा था. लगभग 8 लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कराए. इस रकम से अपहरणकर्ताओं ने मेरठ में आभूषण खरीदे थे. ज्वेलर्स के बैंक खातों में उनके अकाउंट से रकम हस्तांतरित की गई थी. रकम वसूलने के बाद सुनील पाल को छोड़ दिया गया था. सुनील पाल की पत्नी ने तब अपने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट मुंबई के सांताक्रूज थाने पर दर्ज कराई थी.
इसे भी पढ़ें-हास्य कलाकार सुनील पाल के अपहरणकर्ताओं की हुई पहचान; दोनों ने मेरठ में 2 ज्वेलर्स से खरीदी थी ज्वेलरी
इसे भी पढ़ें-कॉमेडियन सुनील पाल अपहरण मामला; 24 घंटे मेरठ में बंधक बनाया, 8 लाख रुपए ऑनलाइन कराए ट्रांसफर