पटनाः बिहार के कई जिलों में सर्दी में कमी है तो कई जिलों में अभी भी शीतलहर जैसी स्थिति बनी हुई है. दिन के तापमान में बढ़ोतरी और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. बिहार के गया, औरंगाबाद, नवादा, बांका और जमुई में शीतलहर जैसी स्थिति बनी हुई है. जबकि अन्य जिलों में धूप के कारण मौसम खुशगवार बना हुआ है. 5.2 डिग्री सेल्सियस के साथ आज भी गया सबसे ठंडा जिला रहा.
इन जिलों में बारिश की संभावनाः वहीं मौसम विभाग की मानें तो मौसम में अब बदलाव आएगा और अगले 2-3 दिनों तक बारिश होने की भी संभावना है. मौसम विभाग ने पटना, नालंदा, शेखपुरा, गया, बेगूसराय, जहानाबाद, लखीसराय, समेत 10 जिलों में बारिश की संभावना जताई है, इन जिलों में 13-14 फरवरी के बीच हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं अगले 3 दिनों में रात के तापमान में भी 2-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है. हालांकि दिन के तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा.
सबसे कम तापमान गया का 5.2 डिग्रीः पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक तापमान मधुबनी जिले का 27.5 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम न्यूमतम तापमान गया का 5.2 डिग्री सेल्सियस रहा. यानी लगातार दूसरे दिन भी गया सबसे ठंडा जिला रहा. वहीं पटना का न्यूनतम तापमान 8.02, भागलपुर का 8.05, मुजफ्फरपुर का 10.8 और दरभंगा का 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आज प्रदेश में दिन का तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच और रात का तापमान 10 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: बिहार में कोहरे के साथ ज्यादातर जिलों के तापमान में गिरावट, कई इलाकों में बारिश के आसार