जयपुर: राजस्थान में बुधवार को मौसम मुख्यतः शुष्क रहा. सर्वाधिक तापमान बाड़मेर में 31.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री सेल्सियस फतेहपुर में दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के अनुसार फतेहपुर, सिरोही, चूरू और सीकर में बीते सोमवार से लगातार न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ है. आईएमडी के अनुसार जयपुर, बीकानेर और भरतपुर संभाग में गुरुवार को कुहासा जैसा वातावरण रहने की संभावना है.
10 डिग्री या कम तापमान वाले शहर: बुधवार को हिल स्टेशन माउंट आबू में 5 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकार्ड किया गया. इसके अलावा शेखावाटी के सीकर जिले के फतेहपुर में 6.27, सीकर में 7 डिग्री और चूरू में 8.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकार्ड किया गया. वहीं शेखावाटी के पिलानी में 10.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. राज्य में सिरोही में 8.1 डिग्री तापमान, डबोक में 9.02, जालौर में 9.3, संगरिया में 9.7, भीलवाड़ा 9.7, करौली में 9.9, अलवर में 10 डिग्री तापमान, अजमेर में 10.02, अंता ( बारां ) में 10.3, वनस्थली में 10.4 और चित्तौड़गढ़ में 10.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है.
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) November 21, 2024
यह रहा हाल ए प्रदूषण: प्रदेश में लगातार प्रदूषण स्तर में इजाफा हो रहा है. इस कारण हवा का एक्यूआई स्तर भी बढ़ रहा है. राजधानी जयपुर में सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की ऑनलाइन डाटा मॉनिटरिंग रिपोर्ट के मुताबिक बीते 5 दिन में लगातार वायु प्रदूषण लगातार बढ़ा है. बुधवार को जयपुर का औसत एक्यूआई 251 तक पहुंच गया, जबकि सबसे अधिक एक्यूआई 300 तक दर्ज हुआ.
जयपुर में पुलिस कमिश्नरेट में AQI 268, मानसरोवर में AQI 343, आदर्श नगर में AQI 235 और शास्त्री नगर में AQI 287 तक रहा. वहीं सीतापुरा, मानसरोवर और मुरलीपुरा में पीएम-2.5 और पीएम-10 का स्तर 400 को पार कर गया, जो गंभीर श्रेणी है. इसके पहले राजधानी में 16 नवंबर को एक्यूआई 188 था, वह 17 नवंबर को बढ़कर 179 हो गया. इसके बाद 18 नवंबर तारीख को एक्यूआई बढ़कर 210 रहा, जो 19 नवंबर को बढ़कर 220 हो गया.
#WATCH | Jaipur: Vijay N, Secretary member, Rajasthan Pollution Control Board says, " rajasthan's ncr part comes under 5 districts...especially khairthal-tijara, being very close to delhi, the air quality is in a serious condition...on 19th november, grap iv was… pic.twitter.com/yuSltbHUbX
— ANI (@ANI) November 21, 2024
पढ़ें: राजस्थान के मौसम में अचानक सर्दी का असर बढ़ा, रात के साथ दिन के तापमान में भी गिरावट
अन्य शहरों में यह रहा हाल: राजधानी जयपुर के साथ भिवाड़ी, सीकर, श्रीगंगानगर, कोटा, टोंक और हनुमानगढ़ सहित कई शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 250 से 400 को पार कर गया. एनसीआर से जुड़े 5 जिलों अलवर, भरतपुर, डीग, तिजारा-खैरथल और बहरोड-कोटपूतली में खनन, क्रेशर स्टोन पर काम, ईंट-भट्टे बंद कर दिए गए हैं. फ्लाईओवर, सड़क निर्माण के साथ अन्य विकास कार्यों पर भी रोक लगा दी गई है.
यहां भी बढ़ रहा प्रदूषण: इसी प्रकार बारां 240, भरतपुर 239, भिवाड़ी 304, बीकानेर 269 AQI, कोटा 233, चूरू 267, धौलपुर 265, हनुमानगढ़ 256, जयपुर 282 AQI, झालावाड़ 245, झुंझुनूं 231, करौली 257, कोटा 231, सीकर 291 AQI, सवाई माधोपुर 211, श्री गंगानगर 243, टोंक 324 और भीलवाड़ा 238 AQI स्तर पर पहुंच गया है. इन इलाकों में प्रदूषण के कारण कोहरा छाने से दृश्यता भी कम नजर आ रही है.