ETV Bharat / state

कोयला मंत्रालय के अपर सचिव पहुंचे धनबाद, बेलगड़िया में मल्टी स्किल डेवलपमेंट सेंटर का किया उद्घाटन, विस्थापितों को रोजगार से जोड़ने की कवायद

Multi Skill Development Center in Belgaria. बेलगड़िया टाउनशिप में मल्टी स्किल डेवलपमेंट सेंटर का उद्घाटन कोयला मंत्रालय के अपर सचिव एम नागराजू ने किया है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि अग्निप्रभावित विस्थापितों को हर मुमकिन सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.

http://10.10.50.75//jharkhand/10-February-2024/jh-dha-05-coalsec-pkg-jh10002_10022024185301_1002f_1707571381_490.jpg
Multi Skill Development Center In Belgaria
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 10, 2024, 10:19 PM IST

धनबादः कोयला मंत्रालय के अपर सचिव एम नागराजू शनिवार को धनबाद पहुंचे. उन्होंने अग्नि प्रभावित और भू-धंसान से विस्थापित होने वाले परिवारों के लिए बेलगड़िया टाउनशिप में मल्टी स्किल डेवलपमेंट सेंटर का उद्घाटन किया. इस दौरान उनके साथ कोल इंडिया के चेयरमैन पीएम प्रसाद, डीसी वरुण रंजन, बीसीसीएल सीएमडी समीरन दत्ता, डीपी मुरली कृष्ण रैमया सहित तमाम बीसीसीएल के अधिकारी मौजूद रहे.

विस्थापितों के लिए बनाए गए आवास का भी निरीक्षण किया

उन्होंने अधिकारियों के साथ झरिया मास्टर प्लान के तहत विस्थापितों के लिए बनाए गए बेलगड़िया टाउनशिप और वहां रह रहे विस्थापितों के लिए बनाए गए आवास का भी निरीक्षण किया. अपर सचिव ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए.

विस्थापित परिवारों को रोजगार से जोड़ने की पहल

दरअसल, झरिया अग्नि प्रभावित क्षेत्र से विस्थापित होकर बेलगड़िया टाउनशिप में बसे लोगों को रोजगार से जोड़ने के लिए बीसीसीएल की ओर से यहां मल्टी स्किल डेवलपमेंट सेंटर की शुरुआत की गई है. बीसीसीएल का सस्टेनेबल डेवलपमेंट सीएसआर के तहत एनएसडीसी के साथ इसको लेकर एमओयू भी हुआ है. जिसके तहत यहां की महिलाओं और पुरुषों को रोजगार से जोड़ने के लिए उन्हें फैशन डिजाइनिंग, फैशन ट्रेलिंग, एचईएमएम और अन्य तरह की ट्रेनिंग देकर प्रशिक्षित किया जाएगा. साथ ही उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे. इसको लेकर बेलगड़िया के अलावे दूसरा सेंटर बरोरा में भी खोला जाना है.

अवर सचिव को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं से कराया अवगत

कोयला मंत्रालय के अपर सचिव का बेलगड़िया टाउनशिप दौरे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पूर्व उप मुखिया सीमा देवी ने अवर सचिव को ज्ञापन सौंपकर यहां की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया. बेलगड़िया में व्याप्त समस्याओं को जान कोल मंत्रालय के अपर सचिव ने अधिकारियों को जल्द से जल्द उन सभी समस्याओं का निवारण करने का दिशा निर्देश दिया.मीडिया से बातचीत के दौरान अपर सचिव ने कहा कि बेलगड़िया में जो कमियां हैं, उन कमियों को नई स्कीम में दूर करने की कोशिश की जाएगी.

ये भी पढ़ें-

धनबाद के अग्नि प्रभावित क्षेत्र में जोरदार आवाज के साथ बना गोफ, लोगों में दहशत

Dhanbad News: झरिया कोलफील्ड बचाओ समिति का अग्नि प्रभावित क्षेत्रों का दौरा, चंडीगढ़ की तर्ज पर विस्थापितों को बसाने की मांग

धनबाद में जोरदार आवाज के साथ धंस गई जमीन, जद में आए दो दुकान, पूरे इलाके में फैली दहशत

धनबादः कोयला मंत्रालय के अपर सचिव एम नागराजू शनिवार को धनबाद पहुंचे. उन्होंने अग्नि प्रभावित और भू-धंसान से विस्थापित होने वाले परिवारों के लिए बेलगड़िया टाउनशिप में मल्टी स्किल डेवलपमेंट सेंटर का उद्घाटन किया. इस दौरान उनके साथ कोल इंडिया के चेयरमैन पीएम प्रसाद, डीसी वरुण रंजन, बीसीसीएल सीएमडी समीरन दत्ता, डीपी मुरली कृष्ण रैमया सहित तमाम बीसीसीएल के अधिकारी मौजूद रहे.

विस्थापितों के लिए बनाए गए आवास का भी निरीक्षण किया

उन्होंने अधिकारियों के साथ झरिया मास्टर प्लान के तहत विस्थापितों के लिए बनाए गए बेलगड़िया टाउनशिप और वहां रह रहे विस्थापितों के लिए बनाए गए आवास का भी निरीक्षण किया. अपर सचिव ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए.

विस्थापित परिवारों को रोजगार से जोड़ने की पहल

दरअसल, झरिया अग्नि प्रभावित क्षेत्र से विस्थापित होकर बेलगड़िया टाउनशिप में बसे लोगों को रोजगार से जोड़ने के लिए बीसीसीएल की ओर से यहां मल्टी स्किल डेवलपमेंट सेंटर की शुरुआत की गई है. बीसीसीएल का सस्टेनेबल डेवलपमेंट सीएसआर के तहत एनएसडीसी के साथ इसको लेकर एमओयू भी हुआ है. जिसके तहत यहां की महिलाओं और पुरुषों को रोजगार से जोड़ने के लिए उन्हें फैशन डिजाइनिंग, फैशन ट्रेलिंग, एचईएमएम और अन्य तरह की ट्रेनिंग देकर प्रशिक्षित किया जाएगा. साथ ही उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे. इसको लेकर बेलगड़िया के अलावे दूसरा सेंटर बरोरा में भी खोला जाना है.

अवर सचिव को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं से कराया अवगत

कोयला मंत्रालय के अपर सचिव का बेलगड़िया टाउनशिप दौरे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पूर्व उप मुखिया सीमा देवी ने अवर सचिव को ज्ञापन सौंपकर यहां की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया. बेलगड़िया में व्याप्त समस्याओं को जान कोल मंत्रालय के अपर सचिव ने अधिकारियों को जल्द से जल्द उन सभी समस्याओं का निवारण करने का दिशा निर्देश दिया.मीडिया से बातचीत के दौरान अपर सचिव ने कहा कि बेलगड़िया में जो कमियां हैं, उन कमियों को नई स्कीम में दूर करने की कोशिश की जाएगी.

ये भी पढ़ें-

धनबाद के अग्नि प्रभावित क्षेत्र में जोरदार आवाज के साथ बना गोफ, लोगों में दहशत

Dhanbad News: झरिया कोलफील्ड बचाओ समिति का अग्नि प्रभावित क्षेत्रों का दौरा, चंडीगढ़ की तर्ज पर विस्थापितों को बसाने की मांग

धनबाद में जोरदार आवाज के साथ धंस गई जमीन, जद में आए दो दुकान, पूरे इलाके में फैली दहशत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.