बोकारोः शनिवार को बोकारो पहुंचे विधायक सरयू राय ने कहा कि बाघमारा विधानसभा में काले धन का सृजन हुआ है. बाघमारा में रंगदारी चरम पर है. बीसीसीएल एरिया-1 से 5 में बिना प्रतिटन कोयला के हिसाब से 18सौ रुपये रंगदारी दिए बिना कोई भी कोयले का उठाव नहीं कर सकता है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच होनी चाहिए.
जमशेदपुर पूर्वी के निर्दलीय विधायक सरयू राय ने धनबाद लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि ईडी इनके ऊपर 50 आपराधिक मामलों की जानकारी दी गई तो अधिकारियों ने कहा कि कि ढुल्लू महतो तो हमारा क्लाइंट है. इसे टिकट कैसे मिल सकता है. उन्होंने कहा कि न्यायालय के आदेश पर ईडी ने ढुल्लू महतो के खिलाफ इसीआईआर दर्ज कराया है.
निर्दलीय विधायक सरयू राय ने कहा कि बीजेपी को इस बात को जरूर सोचना चाहिए कि क्या वह पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचारों पर चलेगी या फिर लक्ष्मीकांत बाजपेयी के. भाजपा कार्यकर्ता और नेताओं को बीजेपी की इस गलती को सुधार करने की आवश्यकता है. वह ढुल्लू महतो को हराकर बीजेपी की इस भूल का सुधार कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस, आरजेडी, मासस के नेताओं से बातचीत हुई है.
जमशेदपुर पूर्वी के निर्दलीय विधायक सरयू राय ने कहा कि अगर कांग्रेस ढुल्लू महतो को हराने वाले कैंडिडेट को चुनाव मैदान में उतरती है तो अच्छी बात है नहीं तो मैं चुनाव मैदान में उतारूंगा. अगर कांग्रेस समर्थन करती है तो अधिक मतों के अंतर से चुनाव जीतूंगा. अगर समर्थन नहीं करती है तो जीत का अंतर कम होगा लेकिन जीत पक्की होगी.
इसे भी पढ़े- धनबाद से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे सरयू राय, नवरात्र के बाद करेंगे आधिकारिक घोषणा - Lok Sabha Election 2024
इसे भी पढे़ं- सरयू राय अपने पास रखें अपना ज्ञान और अपनी दुकान - लक्ष्मीकांत वाजपेयी - Laxmikant Vajpayee