जयपुर. शहर में अल सुबह जयपुर के अजमेर रोड पर दो वाहनों की टक्कर के बाद गैस टैंकर में लगी आग ने विकराल हादसे का रूप ले लिया. इस दुर्घटना में अब तक 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल 29 लोगों का इलाज सवाई मानसिंह अस्पताल में जारी है, घायलों में से 20 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है. इस हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. साथ ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सीएम भजनलाल से बात की है.
पीएम ने हादसे पर जताया दुख, आर्थिक सहायता की घोषणाः पीएम नरेंद्र मोदी ने जयपुर हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि 'राजस्थान में जयपुर-अजमेर हाईवे पर हुए हादसे में लोगों की मौत से गहरा दुख हुआ है. जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति संवेदना. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों की सहायता कर रहा है. प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे'.
वहीं, इस दुर्घटना के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी दुख व्यक्त किया. अमित शाह ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि राजस्थान के जयपुर में हुआ सड़क हादसा अत्यंत दुःखद है. इस हादसे में अपना जीवन गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. इस संबंध में मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री भजनलाल से बात हुई. गृह मंत्री शाह ने कहा कि स्थानीय प्रशासन घायलों को तुरंत उपचार प्रदान करने का काम कर रहा है. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया मौके का हाल : राजसमंद से अपने दोस्त के साथ जयपुर की यात्रा कर रहे युवक सुनील ने बताया कि अचानक उनकी बस के पास तेज धमाका हुआ. खिड़की से देखने पर बस के चारों तरफ उन्हें आग का मंजर फैला हुआ नजर आया. हालात इस कदर भयावह थे कि बस का दरवाजा भी लॉक हो गया था. ऐसे में खिड़की का कांच तोड़कर उन्होंने कूदकर अपनी जान बचाई. प्रत्यक्षदर्शी युवक के मुताबिक करीबन 8 से 9 लोगों ने सफलतापूर्वक खुद को रेस्क्यू कर लिया था, लेकिन कुछ लोग बस के अंदर भी फंसे रह गए थे. युवक अंदेशा जताया कि इस हादसे में बस सवार कुछ लोगों की भी मौत हो गई है. इसी बस में सवार एक अन्य युवक जगदीश के मुताबिक सुबह 5:30 की तकरीबन यह घटना हुई थी, इस दौरान जो लोग बस से कूद पाए थे, सिर्फ वे ही जान बचाने में कामयाब रहे थे. प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक करीबन 200 मीटर की दूरी में जितनी गाड़ियां थी, सारी जल गई थी.
गृह राज्य मंत्री ने बताया कैसे हुआ हादसा : गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह ने सरकार की ओर से इस हादसे को लेकर किए गए राहत कार्यों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि हादसे के तत्काल बाद चिकित्सा मंत्री ने एसएमएस अस्पताल में घायलों के इलाज के लिए अलग से बर्न वार्ड स्थापित करने के साथ-साथ हेल्पलाइन की व्यवस्था की थी. उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना काफी दुखद रही है. उन्होंने कहा कि इस दुर्घटना को लेकर जांच भी करवाई जाएगी. उन्होंने प्रत्यक्षदर्शियों से बात करके बताया कि अजमेर रोड की तरफ से डीपीएस स्कूल के सामने वाली कट पर एक ट्रेलर मुड़ रहा था, इसी दौरान पीछे से आ रहे टैंकर की उस भिड़ंत हो गई. इस हादसे में टैंकर और आगे चल रहे ट्रेलर में आग लग गई. जिसके कारण टैंकर से ट्रेलर निकालकर करीब 200 मीटर की दूरी तक बिखर गया और इस हादसे का सबब बन गया.
जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैस टैंकर में आग लगने की घटना में नागरिकों के हताहत होने का दुःखद समाचार सुनकर मन अत्यंत व्यथित है।
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) December 20, 2024
घटना की सूचना मिलते ही एसएमएस अस्पताल जाकर चिकित्सकों को तत्काल आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं घायलों की समुचित देखभाल हेतु निर्देशित… pic.twitter.com/bIpNI7xT7y
मुख्यमंत्री ने भी किया मौका मुआयना : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी जयपुर के भांकरोटा में हुए हादसे की जानकारी मिलने के बाद घायलों से मिलने तत्काल एसएमएस अस्पताल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने चिकित्सकों को तत्काल आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने और घायलों की समुचित देखभाल के लिए निर्देशित किया. मुख्यमंत्री इसके बाद घटनास्थल पर पहुंचे और हादसे को लेकर जानकारी जुटाई. सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में लिखा कि 'जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैस टैंकर में आग लगने की घटना में नागरिकों के हताहत होने का दुःखद समाचार सुनकर मन अत्यंत व्यथित है. उन्होंने प्रशासन की ओर से बचाव कार्य की जानकारी देते हुए कहा कि प्रभु से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने परम धाम में स्थान, शोक संतप्त परिवारजनों को यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें'.
Deeply saddened by the loss of lives in the accident on Jaipur-Ajmer highway in Rajasthan. Condolences to those who lost their loved ones. May the injured recover soon. The local administration is assisting those affected.
— PMO India (@PMOIndia) December 20, 2024
An ex-gratia of Rs. 2 lakh from PMNRF would be given to…
50 के करीब वाहन जलकर हुए खाक : भांकरोटा अग्निकांड की भयावता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि आग ने 200 से 250 मीटर की दूरी में खड़ी गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया. इस दुर्घटना में 29 ट्रक, 3 बस, 15 से ज्यादा छोटे वाहन और एक ऑटो रिक्शा भी जल गया. वहीं आधा दर्जन की करीब बाइक भी आग की चपेट में आ गई. हादसे के कारण अजमेर रोड पर भयंकर जाम लग गया. इसके बाद वैकल्पिक रास्ते से अजमेर और उदयपुर से आने जाने वाले वाहनों को निकाला गया.
राजस्थान के जयपुर में हुआ सड़क हादसा अत्यंत दुःखद है। इस हादसे में अपना जीवन गँवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएँ व्यक्त करता हूँ। इस संबंध में मुख्यमंत्री श्री @BhajanlalBjp जी से बात हुई। स्थानीय प्रशासन घायलों को तुरंत उपचार प्रदान करने का काम कर रहा है। घायलों…
— Amit Shah (@AmitShah) December 20, 2024
अस्पताल ने जारी किया घायलों का नाम : भांकरोटा अग्निकांड में झुलसे लोगों के नाम एसएमएस अस्पताल की ओर से जारी किए गए हैं. इन घायलों में महेंद्र ,अशोक ,सोमराज , लीला , विजेंद्र, बंसीलाल , सुनील , जगदीश , यूसुफ , लक्ष्मण , गोविंद , प्रकाश , अशोक , राधेश्याम, संदीप, शाबूदीन, शाहिद, लालाराम, नरेश ,रमेश , नीरा, निर्मला और यास्मिन शामिल हैं. सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर दीपक माहेश्वरी के मुताबिक सुबह 11 बजे तक कुल 45 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि 11 लोगों की मौत हो चुकी है. 60% से ज्यादा जली हुई हालत में 12 लोगों का आईसीयू में इलाज जारी है. मौके पर पुलिस महकमा और चिकित्सा अधिकारी स्थिति संभाल रहे हैं.
जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैस टैंकर में आग की हृदयविदारक घटना मामला
— Medical & Health Deptt. Rajasthan (@nhm_rajasthan) December 20, 2024
राज्य सरकार ने जारी की #हेल्पलाइन
किसी भी तरह की मदद के लिए इन helpline पर संपर्क कर सकते हैं...
01412518208
01412518408
एवं
0141-2204475
0141-2204476
0141- 2204463@DIPRRajasthan
आग से निकला जिंदा व्यक्ति : शुक्रवार सुबह भांकरोटा में वाहनों की टक्कर के बाद हुए अग्निकांड में जहां कई लोग भीषण हादसे का शिकार हो गए, वहीं एक तस्वीर ने रोंगटे खड़े कर दिए. जब दूर खड़े प्रत्यक्षदर्शी अपने मोबाइल में किसी हादसे की तस्वीरों को कैद कर रहे थे. इस दौरान आग की लापटों के बीच एक व्यक्ति खुद की जान बचाकर बाहर निकलता हुआ नजर आता है, कैमरे पर साफ दिखता है कि इस व्यक्ति के बदन पर कपड़े जल चुके हैं और वह व्यक्ति खुद कितनी भयानक तस्वीर को के जरिए अग्निकांड के मंजर को बयां कर रहा है.
जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर : भांकरोटा अग्निकांड को लेकर राज्य सरकार की ओर से अलग-अलग हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ पुलिस और कलेक्ट्रेट ने भी इस मामले में हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. हेल्पलाइन पर किसी भी तरह की मदद के लिए इन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.
शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेलप्लाइन नंबर:
01412518208
01412518408
0141-2204475
0141-2204476
0141- 2204463
भांकरोटा हादसे को लेकर पुलिस विभाग ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर:-
9166347551
8764688431
7300363636.
जयपुर कलेक्टर ऑफिस में भी एक कंट्रोल रूम स्थापित करते हुए नंबर जारी किए हैं.
0141-2204475,
0141-2204476
0141- 5165265
9413504723