ETV Bharat / state

भांकरोटा अग्निकांडः पीएम ने घटना पर जताया दुख, अमित शाह ने सीएम से की बात, चश्मदीदों ने बताया कैसा था मंजर - CNG TNAKER BLAST

साल 2024 का आखिरी महीना जयपुर के साथ-साथ राजस्थान के लिए एक दर्दनाक हादसे की तस्वीर को पेश कर गया.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 7 hours ago

Updated : 6 hours ago

जयपुर. शहर में अल सुबह जयपुर के अजमेर रोड पर दो वाहनों की टक्कर के बाद गैस टैंकर में लगी आग ने विकराल हादसे का रूप ले लिया. इस दुर्घटना में अब तक 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल 29 लोगों का इलाज सवाई मानसिंह अस्पताल में जारी है, घायलों में से 20 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है. इस हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. साथ ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सीएम भजनलाल से बात की है.

पीएम ने हादसे पर जताया दुख, आर्थिक सहायता की घोषणाः पीएम नरेंद्र मोदी ने जयपुर हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि 'राजस्थान में जयपुर-अजमेर हाईवे पर हुए हादसे में लोगों की मौत से गहरा दुख हुआ है. जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति संवेदना. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों की सहायता कर रहा है. प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे'.

हादसे को बयां करते प्रत्यक्षदर्शी. (Etv Bharat jaipur)

वहीं, इस दुर्घटना के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी दुख व्यक्त किया. अमित शाह ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि राजस्थान के जयपुर में हुआ सड़क हादसा अत्यंत दुःखद है. इस हादसे में अपना जीवन गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. इस संबंध में मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री भजनलाल से बात हुई. गृह मंत्री शाह ने कहा कि स्थानीय प्रशासन घायलों को तुरंत उपचार प्रदान करने का काम कर रहा है. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

जयपुर में हादसे के बाद जली हुई गाड़ियों को हटाते हुए. (Etv Bharat jaipur)

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया मौके का हाल : राजसमंद से अपने दोस्त के साथ जयपुर की यात्रा कर रहे युवक सुनील ने बताया कि अचानक उनकी बस के पास तेज धमाका हुआ. खिड़की से देखने पर बस के चारों तरफ उन्हें आग का मंजर फैला हुआ नजर आया. हालात इस कदर भयावह थे कि बस का दरवाजा भी लॉक हो गया था. ऐसे में खिड़की का कांच तोड़कर उन्होंने कूदकर अपनी जान बचाई. प्रत्यक्षदर्शी युवक के मुताबिक करीबन 8 से 9 लोगों ने सफलतापूर्वक खुद को रेस्क्यू कर लिया था, लेकिन कुछ लोग बस के अंदर भी फंसे रह गए थे. युवक अंदेशा जताया कि इस हादसे में बस सवार कुछ लोगों की भी मौत हो गई है. इसी बस में सवार एक अन्य युवक जगदीश के मुताबिक सुबह 5:30 की तकरीबन यह घटना हुई थी, इस दौरान जो लोग बस से कूद पाए थे, सिर्फ वे ही जान बचाने में कामयाब रहे थे. प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक करीबन 200 मीटर की दूरी में जितनी गाड़ियां थी, सारी जल गई थी.

गृहराज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम. (Etv Bharat jaipur)

गृह राज्य मंत्री ने बताया कैसे हुआ हादसा : गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह ने सरकार की ओर से इस हादसे को लेकर किए गए राहत कार्यों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि हादसे के तत्काल बाद चिकित्सा मंत्री ने एसएमएस अस्पताल में घायलों के इलाज के लिए अलग से बर्न वार्ड स्थापित करने के साथ-साथ हेल्पलाइन की व्यवस्था की थी. उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना काफी दुखद रही है. उन्होंने कहा कि इस दुर्घटना को लेकर जांच भी करवाई जाएगी. उन्होंने प्रत्यक्षदर्शियों से बात करके बताया कि अजमेर रोड की तरफ से डीपीएस स्कूल के सामने वाली कट पर एक ट्रेलर मुड़ रहा था, इसी दौरान पीछे से आ रहे टैंकर की उस भिड़ंत हो गई. इस हादसे में टैंकर और आगे चल रहे ट्रेलर में आग लग गई. जिसके कारण टैंकर से ट्रेलर निकालकर करीब 200 मीटर की दूरी तक बिखर गया और इस हादसे का सबब बन गया.

मुख्यमंत्री ने भी किया मौका मुआयना : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी जयपुर के भांकरोटा में हुए हादसे की जानकारी मिलने के बाद घायलों से मिलने तत्काल एसएमएस अस्पताल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने चिकित्सकों को तत्काल आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने और घायलों की समुचित देखभाल के लिए निर्देशित किया. मुख्यमंत्री इसके बाद घटनास्थल पर पहुंचे और हादसे को लेकर जानकारी जुटाई. सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में लिखा कि 'जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैस टैंकर में आग लगने की घटना में नागरिकों के हताहत होने का दुःखद समाचार सुनकर मन अत्यंत व्यथित है. उन्होंने प्रशासन की ओर से बचाव कार्य की जानकारी देते हुए कहा कि प्रभु से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने परम धाम में स्थान, शोक संतप्त परिवारजनों को यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें'.

इसे भी पढ़ें : पिंकसिटी में ब्लैक फ्राइडे : भांकरोटा अग्निकांड में अब तक 7 लोगों की मौत, 35 से ज्यादा घायल - CNG TANKER BLAST IN JAIPUR

50 के करीब वाहन जलकर हुए खाक : भांकरोटा अग्निकांड की भयावता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि आग ने 200 से 250 मीटर की दूरी में खड़ी गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया. इस दुर्घटना में 29 ट्रक, 3 बस, 15 से ज्यादा छोटे वाहन और एक ऑटो रिक्शा भी जल गया. वहीं आधा दर्जन की करीब बाइक भी आग की चपेट में आ गई. हादसे के कारण अजमेर रोड पर भयंकर जाम लग गया. इसके बाद वैकल्पिक रास्ते से अजमेर और उदयपुर से आने जाने वाले वाहनों को निकाला गया.

इसे भी पढ़ें : भांकरोटा हादसा: घायलों का हाल जानने एसएमएस अस्पताल पहुंचे डोटासरा, गहलोत और जूली ने जताया हादसे पर दुख - CNG TANKER BLAST CASE

अस्पताल ने जारी किया घायलों का नाम : भांकरोटा अग्निकांड में झुलसे लोगों के नाम एसएमएस अस्पताल की ओर से जारी किए गए हैं. इन घायलों में महेंद्र ,अशोक ,सोमराज , लीला , विजेंद्र, बंसीलाल , सुनील , जगदीश , यूसुफ , लक्ष्मण , गोविंद , प्रकाश , अशोक , राधेश्याम, संदीप, शाबूदीन, शाहिद, लालाराम, नरेश ,रमेश , नीरा, निर्मला और यास्मिन शामिल हैं. सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर दीपक माहेश्वरी के मुताबिक सुबह 11 बजे तक कुल 45 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि 11 लोगों की मौत हो चुकी है. 60% से ज्यादा जली हुई हालत में 12 लोगों का आईसीयू में इलाज जारी है. मौके पर पुलिस महकमा और चिकित्सा अधिकारी स्थिति संभाल रहे हैं.

आग से निकला जिंदा व्यक्ति : शुक्रवार सुबह भांकरोटा में वाहनों की टक्कर के बाद हुए अग्निकांड में जहां कई लोग भीषण हादसे का शिकार हो गए, वहीं एक तस्वीर ने रोंगटे खड़े कर दिए. जब दूर खड़े प्रत्यक्षदर्शी अपने मोबाइल में किसी हादसे की तस्वीरों को कैद कर रहे थे. इस दौरान आग की लापटों के बीच एक व्यक्ति खुद की जान बचाकर बाहर निकलता हुआ नजर आता है, कैमरे पर साफ दिखता है कि इस व्यक्ति के बदन पर कपड़े जल चुके हैं और वह व्यक्ति खुद कितनी भयानक तस्वीर को के जरिए अग्निकांड के मंजर को बयां कर रहा है.

जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर : भांकरोटा अग्निकांड को लेकर राज्य सरकार की ओर से अलग-अलग हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ पुलिस और कलेक्ट्रेट ने भी इस मामले में हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. हेल्पलाइन पर किसी भी तरह की मदद के लिए इन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.

शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेलप्लाइन नंबर:

01412518208

01412518408

0141-2204475

0141-2204476

0141- 2204463

भांकरोटा हादसे को लेकर पुलिस विभाग ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर:-

9166347551

8764688431

7300363636.

जयपुर कलेक्टर ऑफिस में भी एक कंट्रोल रूम स्थापित करते हुए नंबर जारी किए हैं.

0141-2204475,

0141-2204476

0141- 5165265

9413504723

जयपुर. शहर में अल सुबह जयपुर के अजमेर रोड पर दो वाहनों की टक्कर के बाद गैस टैंकर में लगी आग ने विकराल हादसे का रूप ले लिया. इस दुर्घटना में अब तक 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल 29 लोगों का इलाज सवाई मानसिंह अस्पताल में जारी है, घायलों में से 20 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है. इस हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. साथ ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सीएम भजनलाल से बात की है.

पीएम ने हादसे पर जताया दुख, आर्थिक सहायता की घोषणाः पीएम नरेंद्र मोदी ने जयपुर हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि 'राजस्थान में जयपुर-अजमेर हाईवे पर हुए हादसे में लोगों की मौत से गहरा दुख हुआ है. जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति संवेदना. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों की सहायता कर रहा है. प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे'.

हादसे को बयां करते प्रत्यक्षदर्शी. (Etv Bharat jaipur)

वहीं, इस दुर्घटना के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी दुख व्यक्त किया. अमित शाह ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि राजस्थान के जयपुर में हुआ सड़क हादसा अत्यंत दुःखद है. इस हादसे में अपना जीवन गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. इस संबंध में मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री भजनलाल से बात हुई. गृह मंत्री शाह ने कहा कि स्थानीय प्रशासन घायलों को तुरंत उपचार प्रदान करने का काम कर रहा है. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

जयपुर में हादसे के बाद जली हुई गाड़ियों को हटाते हुए. (Etv Bharat jaipur)

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया मौके का हाल : राजसमंद से अपने दोस्त के साथ जयपुर की यात्रा कर रहे युवक सुनील ने बताया कि अचानक उनकी बस के पास तेज धमाका हुआ. खिड़की से देखने पर बस के चारों तरफ उन्हें आग का मंजर फैला हुआ नजर आया. हालात इस कदर भयावह थे कि बस का दरवाजा भी लॉक हो गया था. ऐसे में खिड़की का कांच तोड़कर उन्होंने कूदकर अपनी जान बचाई. प्रत्यक्षदर्शी युवक के मुताबिक करीबन 8 से 9 लोगों ने सफलतापूर्वक खुद को रेस्क्यू कर लिया था, लेकिन कुछ लोग बस के अंदर भी फंसे रह गए थे. युवक अंदेशा जताया कि इस हादसे में बस सवार कुछ लोगों की भी मौत हो गई है. इसी बस में सवार एक अन्य युवक जगदीश के मुताबिक सुबह 5:30 की तकरीबन यह घटना हुई थी, इस दौरान जो लोग बस से कूद पाए थे, सिर्फ वे ही जान बचाने में कामयाब रहे थे. प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक करीबन 200 मीटर की दूरी में जितनी गाड़ियां थी, सारी जल गई थी.

गृहराज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम. (Etv Bharat jaipur)

गृह राज्य मंत्री ने बताया कैसे हुआ हादसा : गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह ने सरकार की ओर से इस हादसे को लेकर किए गए राहत कार्यों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि हादसे के तत्काल बाद चिकित्सा मंत्री ने एसएमएस अस्पताल में घायलों के इलाज के लिए अलग से बर्न वार्ड स्थापित करने के साथ-साथ हेल्पलाइन की व्यवस्था की थी. उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना काफी दुखद रही है. उन्होंने कहा कि इस दुर्घटना को लेकर जांच भी करवाई जाएगी. उन्होंने प्रत्यक्षदर्शियों से बात करके बताया कि अजमेर रोड की तरफ से डीपीएस स्कूल के सामने वाली कट पर एक ट्रेलर मुड़ रहा था, इसी दौरान पीछे से आ रहे टैंकर की उस भिड़ंत हो गई. इस हादसे में टैंकर और आगे चल रहे ट्रेलर में आग लग गई. जिसके कारण टैंकर से ट्रेलर निकालकर करीब 200 मीटर की दूरी तक बिखर गया और इस हादसे का सबब बन गया.

मुख्यमंत्री ने भी किया मौका मुआयना : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी जयपुर के भांकरोटा में हुए हादसे की जानकारी मिलने के बाद घायलों से मिलने तत्काल एसएमएस अस्पताल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने चिकित्सकों को तत्काल आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने और घायलों की समुचित देखभाल के लिए निर्देशित किया. मुख्यमंत्री इसके बाद घटनास्थल पर पहुंचे और हादसे को लेकर जानकारी जुटाई. सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में लिखा कि 'जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैस टैंकर में आग लगने की घटना में नागरिकों के हताहत होने का दुःखद समाचार सुनकर मन अत्यंत व्यथित है. उन्होंने प्रशासन की ओर से बचाव कार्य की जानकारी देते हुए कहा कि प्रभु से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने परम धाम में स्थान, शोक संतप्त परिवारजनों को यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें'.

इसे भी पढ़ें : पिंकसिटी में ब्लैक फ्राइडे : भांकरोटा अग्निकांड में अब तक 7 लोगों की मौत, 35 से ज्यादा घायल - CNG TANKER BLAST IN JAIPUR

50 के करीब वाहन जलकर हुए खाक : भांकरोटा अग्निकांड की भयावता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि आग ने 200 से 250 मीटर की दूरी में खड़ी गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया. इस दुर्घटना में 29 ट्रक, 3 बस, 15 से ज्यादा छोटे वाहन और एक ऑटो रिक्शा भी जल गया. वहीं आधा दर्जन की करीब बाइक भी आग की चपेट में आ गई. हादसे के कारण अजमेर रोड पर भयंकर जाम लग गया. इसके बाद वैकल्पिक रास्ते से अजमेर और उदयपुर से आने जाने वाले वाहनों को निकाला गया.

इसे भी पढ़ें : भांकरोटा हादसा: घायलों का हाल जानने एसएमएस अस्पताल पहुंचे डोटासरा, गहलोत और जूली ने जताया हादसे पर दुख - CNG TANKER BLAST CASE

अस्पताल ने जारी किया घायलों का नाम : भांकरोटा अग्निकांड में झुलसे लोगों के नाम एसएमएस अस्पताल की ओर से जारी किए गए हैं. इन घायलों में महेंद्र ,अशोक ,सोमराज , लीला , विजेंद्र, बंसीलाल , सुनील , जगदीश , यूसुफ , लक्ष्मण , गोविंद , प्रकाश , अशोक , राधेश्याम, संदीप, शाबूदीन, शाहिद, लालाराम, नरेश ,रमेश , नीरा, निर्मला और यास्मिन शामिल हैं. सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर दीपक माहेश्वरी के मुताबिक सुबह 11 बजे तक कुल 45 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि 11 लोगों की मौत हो चुकी है. 60% से ज्यादा जली हुई हालत में 12 लोगों का आईसीयू में इलाज जारी है. मौके पर पुलिस महकमा और चिकित्सा अधिकारी स्थिति संभाल रहे हैं.

आग से निकला जिंदा व्यक्ति : शुक्रवार सुबह भांकरोटा में वाहनों की टक्कर के बाद हुए अग्निकांड में जहां कई लोग भीषण हादसे का शिकार हो गए, वहीं एक तस्वीर ने रोंगटे खड़े कर दिए. जब दूर खड़े प्रत्यक्षदर्शी अपने मोबाइल में किसी हादसे की तस्वीरों को कैद कर रहे थे. इस दौरान आग की लापटों के बीच एक व्यक्ति खुद की जान बचाकर बाहर निकलता हुआ नजर आता है, कैमरे पर साफ दिखता है कि इस व्यक्ति के बदन पर कपड़े जल चुके हैं और वह व्यक्ति खुद कितनी भयानक तस्वीर को के जरिए अग्निकांड के मंजर को बयां कर रहा है.

जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर : भांकरोटा अग्निकांड को लेकर राज्य सरकार की ओर से अलग-अलग हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ पुलिस और कलेक्ट्रेट ने भी इस मामले में हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. हेल्पलाइन पर किसी भी तरह की मदद के लिए इन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.

शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेलप्लाइन नंबर:

01412518208

01412518408

0141-2204475

0141-2204476

0141- 2204463

भांकरोटा हादसे को लेकर पुलिस विभाग ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर:-

9166347551

8764688431

7300363636.

जयपुर कलेक्टर ऑफिस में भी एक कंट्रोल रूम स्थापित करते हुए नंबर जारी किए हैं.

0141-2204475,

0141-2204476

0141- 5165265

9413504723

Last Updated : 6 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.